![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/261d8b3f-5780-4df8-9ced-9f23d5e428d5/pm_narendra_modi_ranchi_visit.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में झारखंड की राजधानी रांची पलक-पावड़े बिछाए खड़ी है. जिस मार्ग से पीएम मोदी को आना है, उसके दोनों ओर लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी की तस्वीरें लोगों के हाथों में है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- जोहार.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/15fd9dbc-63fd-4490-adf5-434ff1a81574/pm_narendra_modi_ranchi_visit_security.jpg)
यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन की वजह से झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. आईआरबी और सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1c1d9beb-b04c-4cec-9da4-6f9919a08c50/pm_narendra_modi_ranchi_visit_security__1_.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकर्षण ऐसा है कि उनकी एक झलक देखने के लिए लोग छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर सड़क के किनारे दो घंटे पहले ही पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री की फ्लाइट रात के नौ बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, लेकिन शाम से ही सड़कों पर काफी चहल-पहल देखी गई.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4bb9d600-14df-46c6-8d8b-ba6f46352f6e/pm_narendra_modi_ranchi_visit_sanjay_seth.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. सांसद संजय सेठ अपनी पूरी टीम के साथ अरगोड़ा चौक पर पीएम का स्वागत करने के लिए खड़े थे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
Also Read: PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जोरदार स्वागत के लिए तैयार रांची![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cc27f612-58e3-48ef-829c-2423b3bebd99/pm_narendra_modi_ranchi_visit_padma_sri_madhu_mansuri_hansmukh_programme.jpg)
सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी भी हुई. पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने नागपुरी गीतों से समां बांध दिया. मधु मंसूरी ने जब गाना शुरू किया, स्वत: ही लोगों के पैर थिरकने लगे. वहां मौजूद सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर ही नाच रहे थे. माहौल देखते ही बन रहा था.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/84a7e6b9-549d-4a93-82d8-fecfbe8b5f3f/pm_narendra_modi_ranchi_visit_sahjanand_chowk.jpg)
सहजानंद चौक पर इस्कॉन मंदिर से आए लोगों ने भजन गाए. बाकी जगहों पर भी दीपावली जैसा माहौल था. सड़कों पर रंगोली बनाई गई है. दीये जलाए गए हैं. पीएम मोदी जब आएंगे, तो अरगोड़ा चौक पर लोग मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर उनका स्वागत करेंगे.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f161d668-de6e-45a1-a998-ba65ed8b5c8c/pm_narendra_modi_ranchi_visit_raj_bhawan_jharkhand.jpg)
राजभवन रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई है. राजभवन के गेट की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. किशोरगंज चौक पर विधायक सीपी सिंह पीएम का स्वागत करेंगे. यहां भी विशेष तैयारी की गई है. एक ही रंग की साड़ी में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्प वर्षा करेंगी.
Also Read: पीएम मोदी की झारखंड यात्रा : सरना कोड नहीं देने पर बिरसा के गांव में आत्मदाह की धमकी देने वाले 4 गिरफ्तार![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f56a8e6b-2901-4c2b-bea0-9c6690007b32/pm_narendra_modi_ranchi_we_love_you_modi_ji_jharkhand.jpg)
बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों में भी पीएम मोदी की झारखंड यात्रा को लेकर खासा उत्साह है. इस बच्चे ने अपनी भावनाओं का इजहार अलग ही अंदाज में किया है. बता दें कि पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.
![झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/edf3936e-1f1d-43d4-b73a-e21fbcc7ef0d/pm_narendra_modi_ranchi_we_love_you_modi_jharkhand.jpg)
प्रधानमंत्री मंगलवार की रात रांची में रुकेंगे. बुधवार सुबह वह बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे. वहां से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के अड़की प्रखंड स्थित उलिहातू चले जाएंगे. वहां बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद खूंटी लौटेंगे और बिरसा मुंडा कॉलेज के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज भी करेंगे.