15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 03:14 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Big Breaking: सीएम हेमंत सोरेन की ED के समक्ष पेशी आज, विधायकों से बड़े फैसले के लिए तैयार रहने को कहा

Advertisement

झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी के समक्ष पेश होंगे. वह दिन के 11 से 12 बजे की बीच इडी कार्यालय पहुंचेंगे. इधर बदली हुई परिस्थिति में यूपीए रणनीति बनाने में जुटा है़.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है़ आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी के समक्ष पेश होंगे. वह दिन के 11 से 12 बजे की बीच इडी कार्यालय पहुंचेंगे. इधर बदली हुई परिस्थिति में यूपीए रणनीति बनाने में जुटा है़. यूपीए विधायकों ने हर फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अधिकृत किया. यूपीए विधायकों ने कहा : हम साथ हैं. यूपीए फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार किसी भी फैसले के लिए तैयार रहें.

- Advertisement -

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पहले झामुमो विधायकों की बैठक हुई़. इसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया. इसके बाद यूपीए विधायको की साझा बैठक हुई़. सभी विधायकों को रांची में ही रहने को कहा गया है.

भाजपा पर बरसे :

बुधवार दोपहर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास में पार्टी विधायकों की बैठक भी हुई. हालांकि इसमें पार्टी के निलंबित विधायकों सहित आठ विधायक नहीं पहुंचे. कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि वह पूरी एकजुटता के साथ वर्तमान परिस्थिति से लड़ेंगे. देर शाम मुख्यमंत्री श्री सोरेन के आवास पर गठबंधन के विधायक साथ बैठे.

इडी के समक्ष पेशी के एक दिन पूर्व हेमंत सोरेन जम कर बरसे भी. उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि आप डटे रहिये, मैं सबको एक-एक कर देख लूंगा. भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि ये हर तरह के प्रयास में लगे हैं मुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए. आप डटे रहिए मैं सबको एक – एक कर देख लूंगा.

हेमंत सोरेन ने अपने आवास में झामुमो मिलन समारोह को संबोधित किया. समारोह में गांडेय के पूर्व विधायक व भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए.

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि षडयंत्रकारी पनडुब्बी पानी से निकलने की तैयारी कर रहा है, उसको जवाब देना है. उन्होंने कहा कि बाहर से आकर राजनीति करनेवाले लोगों को बाहर ही खदेड़ देंगे. इस राज्य में वही राज कर सकता है, जो आदिवासी – मूलवासी की भावना समझता हो. झामुमो ही इस भावना को बखूबी समझ सकती है.

अब समय आ गया है कि आदिवासी-मूलवासी एक ही छत के नीचे आयें. यह आपको तय करना है कि षडयंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का. इनको पता है कि अगर इस आदमी ने पांच साल तक काम किया, तो यहां के आदिवासी-मूलवासी को इतना मजबूत कर देगा कि उनको बाहर जाना होगा.

पहली बार ऐसा हुआ कि अधिकारी गांव-गांव जा रहे हैं

सीएम ने कहा कि राज्य तो हमने ले लिया है, लेकिन दुर्भाग्य से राज्य की दिशा देने का काम ऐसे लोगों के हाथ में चला गया, जो राज्य के घोर विरोधी रहे हैं. ऐसे लोगों ने 20 साल तक राज किया. वह समय यहां के लोगों के लिए दर्दनाक और पीड़ादायक रहा है. यहां अधिकार के लिए लड़नेवाले लोगों पर लाठियां बरसायी गयीं. 2019 के राजनीतिक लड़ाई में हमलोगों ने कांग्रेस , राजद और झामुमो के साथ मिलकर मजबूत गठबंधन की सरकार बनायी. जनता ने हमारी बातों पर विश्वास किया. राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब गांव-गांव पंचायत अधिकारी जा रहे हैं. ऑन स्पॉट आवेदन का निपटारा हो रहा है.

निलंबित तीन विधायकों सहित आठ कांग्रेसी विधायक बैठक में नहीं पहुंचे

रांची. कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया. तीनों कैश कांड में कोलकाता में पकड़े गये थे. हाल ही में जमानत पर छूट कर रांची आये हैं. इधर व्यस्तता की वजह से बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक उमाशंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित नहीं हुए. हालांकि इन्होंने इसकी जानकारी पहले ही पार्टी को दे दी थी.

सीएम अभिमन्यु नहीं, अर्जुन हैं जायेंगे इडी कार्यालय : बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री अभिमन्यु नहीं, अर्जुन है़ं वह इडी कार्यालय जायेंगे़. हम संविधान पर विश्वास करते हैं. मुख्यमंत्री के साथ विधायकों और मंत्रियों के भी ईडी कार्यालय जाने की बात को बन्ना ने नकारा. हालांकि उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी के बस में नहीं है. अगर उन्हें जाने का मन होगा, तो वे जायेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यूपीए के सारे विधायक एकजुट हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें