34 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 11:02 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड शराब घोटाला: योगेंद्र तिवारी ने अफसरों व राजनेताओं के जरिए शराब कारोबार पर कायम किया था एकाधिकार

Advertisement

ईडी की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गयी कि योगेंद्र तिवारी ने अपने कर्मचारियों के नाम पर बैंक में खाता खोल रखा है, जिनमें गलत तरीके से अर्जित की गयी नकद राशि जमा करायी गयी. इसके बाद इससे ड्राफ्ट बना कर शराब के थोक व्यापार की लाइसेंस फीस जमा की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: शराब माफिया योगेंद्र तिवारी ने बड़े अधिकारियों, राजनेताओं और प्रेम प्रकाश की मदद से वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में शराब के व्यापार पर एकाधिकार कायम किया. उसका संबंध बालू के अवैध कारोबार के अलावा जमीन और शराब के कारोबार से है. उसने अपने कर्मचारियों के नाम पर कंपनी बना कर शराब का ठेका लिया था. इन कंपनियों का पूरा नियंत्रण योगेंद्र तिवारी के पास था. उसने ईडी की गतिविधियों से संबंधित सूचना जुटायी और छापामारी से पहले ही अपनी व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व्यापारिक परिसरों से हटा दिये. इसके अलावा स्टॉक लाइसेंस में निर्धारित सीमा से अधिक प्रतिमाह 65000 टन बालू का स्टॉक किया. इडी द्वारा पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में योगेंद्र तिवारी को पेश करने के दौरान इन तथ्यों की जानकारी दी गयी. अदालत ने पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को आठ दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया. रिमांड की अवधि 21 अक्तूबर से शुरू होगी.

ईडी ने कोर्ट को ये बताया

ईडी की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गयी कि योगेंद्र तिवारी ने अपने कर्मचारियों के नाम पर बैंक में खाता खोल रखा है, जिनमें गलत तरीके से अर्जित की गयी नकद राशि जमा करायी गयी. इसके बाद इससे ड्राफ्ट बना कर शराब के थोक व्यापार की लाइसेंस फीस जमा की गयी. तिवारी बंधुओं ने शराब दुकान में काम करनेवाले कर्मचारियों के नाम पर भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बना रखे हैं. जांच में पाया गया कि कर्मचारियों के नाम पर खोले गये बैंक खाते और कंपनियों पर पूरी तरह तिवारी बंधुओं का नियंत्रण है. योगेंद्र तिवारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपनी और अपने कर्मचारियों के नाम पर बनी कंपनियों के नाम पर शराब के थोक व्यापार का ठेका हासिल किया. राज्य के बड़े अधिकारियों, राजनेताओं और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की मदद से उसने शराब के व्यापार पर एकाधिकार कायम कर लिया था.

Also Read: झारखंड: 40 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी को ईडी ने किया अरेस्ट

पकड़े जाने के डर से डिलीट कर दिये कई महत्वपूर्ण ई-मेल

जांच में पाया गया कि ई-मेल आइडी akeshrica@gmail.com और deoghar123@gmail.com से बालू व अन्य व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित फाइलें सीए अजय केसरी को भेजी गयीं. योगेंद्र तिवारी ने ई-मेल आइडी mihijam.123@gmail.co और mihijam.81@gmail.com सहित कुछ अन्य ई-मेल को डिलीट कर दिया है. पूछताछ के दौरान उसने संबंधित ई-मेल के सिलसिले में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है. हालांकि, मामले में हुई पूछताछ के दौरान व्यापार से जुड़े दूसरे लोगों ने यह स्वीकार किया है कि संबंधित ई-मेल का इस्तेमाल योगेंद्र तिवारी द्वारा ही किया जाता है. ई-मेल आइडी amytsiyogendr1@gmail.com का इस्तेमाल भी योगेंद्र तिवारी ही अपनी व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए करता था. लेकिन वह अब इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा है. 23 अगस्त को 33 ठिकानों पर छापामारी में योगेंद्र तिवारी के 12 परिसरों को शामिल किया गया था. उसके किसी भी ठिकाने पर उसकी व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले. छापामारी की संभावनाओं के मद्देनजर उसने मनी लाउंड्रिंग को साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नष्ट कर दिये थे.

Also Read: झारखंड शराब घोटाले में ईडी ने माफिया योगेंद्र तिवारी को किया अरेस्ट, आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेशी

अदालत ने आठ दिनों की रिमांड की अनुमति दी

इडी की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गयी कि योगेंद्र तिवारी तथ्यों को छुपा रहा है. मामले में आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है. इसलिए न्यायालय उसे 14 दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दे. न्यायालय ने रिमांड के मुद्दे पर योगेंद्र तिवारी का पक्ष सुनने के बाद आठ दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया. साथ ही उसके वकील और पारिवारिक सदस्यों के दिन में उससे 30 मिनट मिलने की अनुमति दी.

Also Read: झारखंड: बिंधु बसाइर में 21 अक्टूबर को लगेगा मेला, दिल दहला देनेवाली है सात भाइयों की इकलौती बहन की कहानी

ईडी ने इसीआइआर में 15 प्राथमिकियों को शामिल किया गया

ईडी की ओर से कोर्ट को यह भी बताया गया कि मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच के लिए 31 मार्च 2022 को इसीआइआर RNZO/09/2022 दर्ज किया गया था. इसमें सबसे पहले थानों दर्ज चार प्राथमिकी को शामिल किया गया था. इसमें जमीन हड़पने, फर्जी दस्तावेज के सहारे राय बंगला के नाम से चर्चित जमीन लेने, बालू के अवैध खनन और एक्साइज ड्यूटी एक्ट के तहत प्राथमिकी को शामिल किया गया. जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस इसीआइआर में जिले के थानों में दर्ज और 15 प्राथमिकियों को शामिल किया गया. इन प्राथमिकियों में शराब के व्यापार में गड़बड़ी, बिना चालान के बालू की बिक्री, स्टॉक लाइसेंस में निर्धारित सीमा से अधिक 65000 टन प्रतिमाह की दर से बालू जमा करने सहित अन्य प्रकार के आरोप लगाये गये हैं.

Also Read: झारखंड: 100 साल से मैक्लुस्कीगंज में हो रही है दुर्गा पूजा, बंगाल के मजदूरों ने की थी शारदीय नवरात्र की शुरुआत

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels