रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्थपना दिवस के मौके पर झारखंड के छात्राओं को बड़ी तोहफा देंगे. दरअसल मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5.5 लाख छात्राओं को 261 करोड़ आर्थिक लाभ देने की योजना बनायी है. वर्तमान में छह लाख 51 हजार से अधिक किशोरियों को इस योजना से जोड़ा गया है.
![किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की 5.5 लाख छात्राओं को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें इसके बारे में 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/234259ff-9a08-4a89-a5a4-42dc6da81038/Girl_Child.jpg)
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य सरकार कक्षा 8 से 12वीं तक की छात्राओं को 20 हजार रुपये अनुदान स्वरूप देती है. यह राशि हर वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग होती है. झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट झारगोव डॉट इन से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8 और 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये और 10 वीं, 11 वीं और 12वीं के छात्राओं को 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है. जबकि 18 वर्ष से अधिक होने पर 20 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है.
![किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की 5.5 लाख छात्राओं को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें इसके बारे में 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/508b3652-d6d4-46db-9223-39a5ab53e37b/Hemant_in_sahibganj.jpg)
झारखंड सरकार इस योजना के जरिये बाल विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म करना चाहती है. साथ ही साथ इसके जरिये वो महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को भी बढ़ावा देना चाहती है. गौरतलब है कि आर्थिक तंगी की वजह से झारखंड की कई छात्राएं शिक्षा छोड़ने पर विवश हो जाती है. खासकर के 10 वीं के बाद ऐसा करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. आपको बता दें कि इससे राज्य की 8 लाख से ज्यादा किशोरियों को लाभ मिलेगा तो वहीं सरकार को 4.50 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
![किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की 5.5 लाख छात्राओं को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें इसके बारे में 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4066bb24-51c6-45cb-b4a2-f024577d4f74/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_45_31_PM.jpeg)
इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने छात्राएं अपने स्कूल के अलावा नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकती है. वहीं, आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in पर जाकर वहां से पीडीएफ प्राप्त कर आवेदन भरकर इस योजना का लाभ उठा सकती है.
![किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की 5.5 लाख छात्राओं को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें इसके बारे में 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/1c7bb65f-140f-439a-8718-21e6e497da11/Sukanya_Samriddhi_Yojana.jpg)
![किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की 5.5 लाख छात्राओं को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें इसके बारे में 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/db7298ee-c984-4e4c-bc0b-d46c52402414/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_46_46_PM.jpeg)