रांची : वैश्विक महामारी कोविड19 को हराने के लिए झारखंड ने कमर कस ली है. सरकार से लेकर आम लोग तक कोरोना के संक्रमण से प्रदेश को मुक्त करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री इस संकट से निबटने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं, तो आम लोग सड़कों पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वे सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें. बहुत जरूरी न हो, तो घर से बाहर न निकलें. लोग अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें. राजधानी रांची के अलग-अलग इलाके में अलग-अलग संस्थाओं के लोग सड़क पर चित्रकारी कर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.







