13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:41 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Durga Puja 2023 LIVE: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज

Advertisement

Durga Puja 2023 LIVE|दुर्गा पूजा की तारीख करीब आ चुकी है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की दुर्गा पूजा अगर सर्वश्रेष्ठ है, तो रांची की दुर्गा पूजा भी कम नहीं. यहां भी लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. रांची में किस जगह कौन-सा पंडाल बनेगा. इस साल 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इसी दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो जाएगा. मां दुर्गा के प्रथम दर्शन करने के लिए बने रहें हमारे LIVE सेक्शन में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज

दुर्गा पूजा 2023 के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय समिति की जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ शनिवार (7 अक्टूबर) को एक अहम बैठक हो रही है. बैठक में पंडालों के निर्माण तथा पूजा से संबंधित तैयारियों के साथ-साथ सावधानियों पर पूजा का आयोजन करने वालों के साथ जिला प्रशासन को कहां-कहां समन्वय की जरूरत है, उसके बारे में चर्चा होगी. केंद्रीय शांति कमेटी की बैठक शनिवार को तीन बजे से होनी थी, लेकिन अब यह बैठक दो बजे से होगी. बैठक कचहरी रोड स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 505 में होगी.

- Advertisement -

पूजा कमेटियों ने रखीं समस्याएं, मिला समाधान का आश्वासन

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की वेस्ट जोन की बैठक मंगलवार को हुई. कदमा रामनगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति केअध्यक्ष अचिंतम गुप्ता उपस्थित थे. इसमें 37 दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में ट्रैफिक की समस्या को समितियों के द्वारा रखा गया. पूजा कमेटी ने बताया कि जाम की समस्या होने के कारण कई प्रकार की परेशानी होती है. विजया हेरिटेज पूजा समिति ने स्ट्रीट लाइट एवं साफ- सफाई की समस्या के समाधान की मांग की. बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र प्रसाद एवं संचालन सुरजीत चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपू सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मनीष कुमार, कुंदन सिंह,सिमरन भाटिया सागर मुखी समेत कई लोग मौजूद थे.

जमशेदपुर के विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी की इस दिन शुरू होगी पूजा

जमशेदपुर के बारीडीह स्थित विजया गार्डेन सोसाइटी में विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी इस साल दसवें वर्ष में कदम रख रही है. यहां महाषष्ठी से पूजा शुरू होगी. इसमें सोसाइटी के बच्चे और महिलाएं बढ़चढ़ भाग लेती हैं. बच्चों का हर दिन गायन, नृत्य और युगल नृत्य कार्यक्रम होगा. इसके अलावा महाषष्ठी से महानवमी तक चारों दिन महिलाएं ओपन डांडिया की प्रस्तुति देंगी. जिसकी प्रैक्टिस में सोसाइटी की महिलाएं जुट गयी हैं. मीडिया को-ओर्डिनेटर नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए करीब सात लाख रुपये का बजट रखा गया है. महाषष्ठी को पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो करेंगे. पूजा के तीनों दिन भोग की व्यवस्था रहेगी. दशमी को प्रतिमा विसर्जन के बाद विजया मिलन होगा.

पूजा कमेटी एक नजर में

  • संरक्षक : पी के बस्तिया

  • अध्यक्ष : सुब्रतो सरकार

  • कार्यकारी अध्यक्ष : विजय सिंह

  • महासचिव : राजेश कुमार सिंह

  • सलाहकार : मुकेश कुमार, बीके प्रसाद, आरके तिवारी, एसएन सिंह, परशुराम सिंह व नरसिंह राव

  • मिडिया को-ओर्डिनेटर : नवीन कुमार वर्मा

  • कोषाध्यक्ष : ज्योत्सना सिंह

श्री दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक किशोर साहू सम्मानित

श्री दुर्गा पुजा समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू तथा उनकी धर्मपत्नी बिंदु साहू को मोमेंटो तथा चुनरी देकर सम्मानित किया गया. आमंत्रण व सम्मान कार्यक्रम में श्री दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक दीपू सिंह,अध्यक्ष उमंग सुल्तानिया, कार्यकारणी अध्यक्ष राहुल सिंह, आयोजक संजय सिंह (लल्लू),उपाध्यक्ष शुभम वर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल रजक, संजय तिवारी, पंडाल प्रभारी आकाश रजक तथा प्रवक्ता नमन भारतीय एवं शिव किशोर शर्मा मौजूद थे.

Durga Puja 2023 Live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
Durga puja 2023 live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज 1

दुर्गा पूजा समिति हातमा की बैठक

दुर्गा पूजा समिति हातमा की बैठक एक अक्टूबर को हुई. इसमें सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही पूजा में होने वाले खर्च का अनुमान लगाया गया. बैठक में तय हुआ कि पूजा का भव्य आयोजन किया जाए. इसके लिए पूरा विवरण लिया गया.

बरियातू में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक

स्वर्ण जयंती क्लब दुर्गा पूजा समिति बरियातू हाउसिंग कॉलोनी रांची में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक. समिति की ओर से इस बार डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है. स्वर्ण जयंती क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से यह जानकारी दी गई है.

दुर्गा पूजा से पहले युवा दस्ता की वार्षिक बैठक

दुर्गा पूजा से पहले सोमवार (2 अक्टूबर) को राजधानी रांची में युवा दस्ता की वार्षिक बैठक हुई. नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई. कहा गया कि हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव में युवा दस्ता के सदस्य एवं पदाधिकारी पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात रहेंगे.

Durga Puja 2023 Live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
Durga puja 2023 live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज 2

गढ़वा के मझिआंव में दुर्गा पूजा के लिए कमेटी का गठन

गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के करूई गांव में ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने के लिए देवी मंदिर के प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने की. दुर्गा पूजा के सफल संचालन एवं रामलीला के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया. पूर्व अध्यक्ष रणविजय सिंह को इस वर्ष भी अध्यक्ष बनाया गया. विजय सिंह को उपाध्यक्ष, चंदेश्वर प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष, सिद्धेश्वर सिंह को सचिव, सत्येंद्र सिंह एवं मनोज सिंह को महासचिव बनाया गया. अन्नजय सिंह, अश्विनी सिंह, बृज बिहारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, दिलीप सिंह, विनोद सिंह, रौशन सिंह, मनीष सिंह एवं आलोक सिंह को सक्रिय सदस्य बनाया गया.

Durga Puja 2023 Live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
Durga puja 2023 live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज 3

हर्षनाथ शाहदेव दुर्गा पूजा समिति कटहल मोड़

हर्षनाथ शाहदेव दुर्गा पूजा समिति कटहल मोड़ दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन 29 सितंबर को संपन्न हुआ. समिति ने रांची के सभी श्रद्धालुओं से अपने पंडाल में आकर मां भवानी के दर्शन करने का आग्रह किया है.

जगन्नाथनगर दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 2, धुर्वा

धुर्वा के सेक्टर-2 स्थित जगन्नाथनगर दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन 27 सितंबर को संपन्न हुआ. यह राजेंद्र भवन के पास स्थित है. कमेटी ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए जरूर पधारें.

देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति, किशोरगंज चौक, रांची

देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति किशोरगंज चौक रांची में 26 सितंबर 2023 को पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से लाल आशुतोष नाथ सहदेव, कीर्तिमान सहदेव, मोहन कुमार पाठक, आलोक कुमार अग्रवाल, नीरज कुमार, मनोज अग्रवाल, आनंद कुमार, उद्देश्य कुमार, नंदू कुमार तथा समिति के अन्य सदस्य एवं मां भवानी के भक्त उपस्थित हुए. समिति ने सभी रांचीवासियों को अपने पंडाल में आने का आमंत्रण दिया है.

हटिया रेलवे स्टेशन : ऐसा होगा पंडाल 

हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति पंडाल का भूमि पूजन 27 सितंबर को संपन्न हुआ. कमेटी के सचिव इंदरजीत सिंह ने मां दुर्गा के सभी भक्तों को पूजा के दौरान अपने पंडाल में आने का आमंत्रण दिया है. भूमि पूजन के साथ मूर्ति व पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है. पुरोहित उमाशंकर भट्टाचार्य ने पूजा कराई. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन यादव, रांची महानगर जगन्नाथनगरीय दुर्गा पूजा समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह, हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के सचिव इंद्रजीत सिंह, रेलवे आरपीएफ के ओसी वर्धन, विजय बहादुर सिंह, सुशील बाजपेई, प्रकाश कुमार, गोपाल उपाध्याय, मोनाल श्रीवास्तव, विनय सिंह, महानगर दुर्गा पूजा समिति से बिंदु सिंह, पूनम शर्मा, डॉ रजनी शर्मा, हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के संयोजक चंचल सिंह, संरक्षक संजय चौबे, मनोज राय, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सिंह, चंदन यादव, संतोष यादव, सौरभ पांडे, पुरुषोत्तम राठौड़, सोमनाथ बाउरी, चंदन कुमार, राजू ठाकुर, भोला यादव, गौतम बाउरी, रितेश, बंटू सिंह, अमित पांडेय, बिट्टू यादव, अभिषेक सिंह, नवदीप, अभिषेक चट्टोराज, रोहित, पवन, नवीन, अमन, राहुल यादव व अन्य शामिल हुए. समिति के सह सचिव सौरव पांडेय ने बताया कि इस वर्ष समिति का 59वां वर्ष है. भव्य पहाड़ में काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है.

श्री श्री मां दुर्गा पूजा समिति नया सराय मुड़मा रांची

श्री श्री मां दुर्गा पूजा समिति नया सराय मुड़मा रांची में पंडाल निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन 24 सितंबर को संपन्न हुआ. भूमि पूजन के बाद कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी रांचीवासियों को दुर्गा पूजा के लिए आमंत्रित किया.

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ नीचे बाजार गुदरी रांची

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ नीचे बाजार गुदरी रांची की ओर से 24 सितंबर पंडाल निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया. इसमें कमेटी के सभी सदस्यों के अलावा आसपास के लोग भी शामिल हुए. पूजा को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

आकर्षक लाइटिंग के लिए मशहूर है कोकर दुर्गा पूजा कमेटी

कोकर दुर्गा पूजा कमेटी का भूमि पूजन 22 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ. कमेटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी, संयोजक राजू राम ने जतरा टांड़ में भूमि पूजन किया. पूजा के दौरान समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. हर वर्ष की तरह इस बार भी कोकर में भव्य पूजा का आयोजन हो रहा है. सबसे आकर्षक लाइटिंग के लिए जानी जाने वाली कोकर दुर्गा पूजा कमेटी ने इस बार भी भव्य आयोजन की तैयारी की है. झारखंड के कोने-कोने से पूजा घूमने के लिए रांची आने वाले दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं का कमेटी ने स्वागत किया है.

Durga Puja 2023 Live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
Durga puja 2023 live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज 4

श्री दुर्गा पूजा समिति टाटीसिल्वे में बन रही मां की भव्य प्रतिमा

श्री दुर्गा पूजा समिति टाटीसिल्वे में इस साल यानी दुर्गा पूजा 2023 में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मां की प्रतिमा भी दिव्य होगी. उत्साह के साथ पूजा के लिए कमेटी के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. आयोजकों ने रांची और आसपास के इलाके के लोगों को अपने पूजा पंडाल में आने का आमंत्रण अभी से देना शुरू कर दिया है. दुर्गा पूजा समिति टाटीसिल्वे के अध्यक्ष राजन साहू ने यह जानकारी दी है.

Durga Puja 2023 Live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज
Durga puja 2023 live: रांची में डीसी ऑफिस में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज 5

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें