Jharkhand Election : राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. झारखंड में हुए अंतिम चरण के चुनाव में 38 में से 21 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में भी ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया. चुनाव आयोग को रात 11:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम चरण में कुल 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्हीं 38 सीटों पर कुल 67.92 प्रतिशत वोट डाले गये थे. इस हिसाब से इस बार गत चुनाव की तुलना में 0.53 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. हालांकि, मतदान प्रतिशत में आंशिक वृद्धि संभावित है.
नाला में सबसे अधिक तो बोकारो में सबसे कम मतदान
दूसरे चरण में सबसे अधिक 80.30 प्रतिशत मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में हुआ. वहीं, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम केवल 50.06 प्रतिशत वोट डाले गये. धनबाद व झरिया में भी क्रमश: 52.31 और 55.25 प्रतिशत ही मतदान हुआ. जबकि, महेशपुर और सारठ जैसे ग्रामीण बहुल विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 79.82 और 77.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
![Jharkhand Election 2024: वोटिंग में गांव फिर निकले शहरों से आगे, इस विधानसभा में हुई सबसे अधिक वोटिंग 1 Voting Percentage](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/voting-percentage.jpg)
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन सीटों पर 2019 के मुकाबले हुआ कम मतदान
दूसरे चरण में नौ सीटों पर 2019 के विधानसभा चुनाव से कम मतदान भी दर्ज किया गया. रात 11:00 बजे तक चुनाव आयोग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक बरहेट, पाकुड़, जामताड़ा, जरमुंडी, सारठ, बगोदर, सिंदरी, धनबाद और सिल्ली में गत चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है.
क्या कहा झारखंड के सीईओ ?
झारखंड के सीईओ ने दूसरे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद कहा कि सभी सीटों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव संपन्न हुआ. इवीएम गुरुवार दोपहर बाद तक स्क्रूटनी कर स्ट्रांग रूम में सील कर दी जायेंगी. वोटर टर्नआउट की रिपोर्ट बुधवार रात 11:00 बजे तक संभावित है. जबकि, एंड ऑफ पोल की मुकम्मल रिपोर्ट गुरुवार दोपहर तक आयेगी.