18.8 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 03:23 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में धार्मिक उपद्रव फैलाने वाले 128 आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, जानें किस जिले से हैं कितने लोग

Advertisement

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले 128 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. सरकार ने सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसमें रांची जिला से मो शकील उर्फ कारू और मो मुन्नु उर्फ मुजाहिद के नाम शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झारखंड में धार्मिक उपद्रव फैलाने और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले 128 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसमें रांची जिला से मो शकील उर्फ कारू और मो मुन्नु उर्फ मुजाहिद के नाम शामिल हैं. दोनों पर हाल में ही डेली मार्केट थाना में केस दर्ज हुआ था. सिमडेगा के भास्कर मणि त्रिपाठी के खिलाफ सिमडेगा थाना में 17 नवंबर 2020 को केस दर्ज हुआ था. खूंटी से मौलाना मुर्शीद आलम, फिरोज खान, वाहिद आलम, अब्दुल सत्तार और सर्फे आलम उर्फ मुन्ना का नाम शामिल है.

सभी के खिलाफ तपकारा थाना में 10 अप्रैल 2022 को केस दर्ज हुआ था. जमशेदपुर से अभय नारायण तिवारी (20 सितंबर 2021 को गोलमुरी थाना) व चंद्रगुप्त सिंह, प्रदीप सिंह, संजीव आचार्या और चंदन यादव के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में 17 अक्तूबर 2021 को मामला दर्ज कराया गया था. इसी तरह सरायकेला जिले के सुखलाल महतो पर मुकदमा चलेगा.

हजारीबाग जिला के पांच लोगों पर मुकदमा चलेगा. इसमें राहुल कुमार, ऐनुल हक, यासिन अंसारी, अनवर मियां और मो एजुबर का नाम शामिल. सभी के खिलाफ बरही थाना में केस दर्ज है. गिरिडीह जिला के आठ लोगों में ऋतिक यादव, धनंजय कुमार, सिंटू सिंह, जयराम बेयास, बीरलाल, बिनोद टुडू, कृष्णा हांसदा और रणविजय महतो का नाम शामिल है.

आरोपियों के खिलाफ डुमरी और मुफ्फसिल थाना में नवंबर और सितंबर 2022 में केस दर्ज हुआ था. चतरा जिले से सबसे अधिक 55 लोग हैं. इनमें विशुनधारी साव, सुजेन साव, सत्येंद्र साव, पूजन, सुमित, पवन चौधरी, अनिल, दीपक, अमरेंद्र दास, विशवर, मो मोजिब आलम, मो नाजिर, मो अशरफ मियां, अरविंद भुइयां, रंजीत कुमार सिंह, रामसेवक, उदयकांत, मंटू, दीपक,

सूर्यदेव यादव, मनीष, श्री यादव, करन, जितेंद्र, कैलाश, सुबोध, महेंद्र राणा, पंकज, अरविंद, रूपेश, राजेश राम, रामअवतार, सिकंदर, जागेरूवर, रामाधीन, हुलास, कसैली, रवींद्र, राजेश यादव, सकलदेव, मुनेश, इंद्रदेव, नारायण, विकास, गुड्डू, आनंद कुमार, यादवजी, महावीर राम, अशोक, आशीष, ब्रह्मदेव गोप और गिरेंद्र का नाम शामिल है. सभी के खिलाफ चतरा जिला के मयूरहंड, प्रतापुर, हंटरगंज सहित अन्य थानों में केस दर्ज हुए थे.

इसी तरह रामगढ़ जिला से आनंद भुइयां का नाम शामिल है. उनके खिलाफ रामगढ़ थाना में नौ अक्तूबर 2021 को केस दर्ज हुआ था. पलामू जिला से तीन लोगों का नाम शामिल है. इनमें अभय कुमार सिंह, असरफ हव्वारी और रितेश वर्मा का नाम है. गढ़वा जिला से आठ लोगों में अहमद मियां, सराजुद्दीन, वहाब, चुटूर मियां, जमालुद्दीन, अलमुद्दीन, नेसारूद्दीन और ऋषिकेश कुमार का नाम है.

जबकि, लातेहार जिला से नेहरू लाल भगत, सजन उरांव, संतोष उरांव का नाम है. धनबाद जिला से अतीश सिंह, रंजीत सोनी, गांधी सिंह, किशोर महतो, प्रकाश, मंगल, राजाराम रजक, विमल सिंह, रूपेश कुमार, विक्की पंडित, दीपक महतो, मनोज रवानी और बबलू और राहुल का नाम शामिल है. सभी पर मामला बलियापुर थाना में दर्ज केस से जुड़े हैं. बोकारो जिला से ममता खेत्रपाल, अमर कुमार बाउरी, गितिश जी पांडेय का नाम शामिल है.

मामला चंदनकियारी थाना और बोकारो थर्मल थाना में दर्ज केस से संबंधित है. इसी तरह दुमका जिला से सुधीर किस्कू, प्रशांत मांझी, साहिबगंज जिला से नित्यानंद सिंह और अरविंद यादव और पाकुड़ जिला से अजमत शेख, सलमान शेख, सद्दाम शेख, अब्दुल शेख, कमरूल शेख, केताबुल शेख, एक नाबालिग, हालिम शेख, उस्मान शेख और मतिउर रहमान का नाम शामिल है

किस जिले में कितने लोगों के खिलाफ मुकदमे की अनुमति

जिला संख्या

रांची 02

सिमडेगा 01

खूंटी 05

जमशेदपुर 05

सरायकेला 01

हजारीबाग 05

गिरिडीह 08

चतरा 55

रामगढ़ 01

पलामू 03

गढ़वा 08

लातेहार 03

धनबाद 14

बोकारो 03

दुमका 02

साहेबगंज 02

पाकुड़ 10

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर