16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:41 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : 21 से 27 दिसंबर के बीच झारखंड में 1243 मरीज मिले, राज्य के ये जिले रेड जोन में शामिल

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : रांची, धनबाद, रामगढ़, पलामू और बोकारो जिला रेड जोन में

Audio Book

ऑडियो सुनें

jharkhand news, jharkhand red zone list today रांची : झारखंड में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोरोना के मद्देनजर पांच जिलों (रांची, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ व पलामू जिला) को रेड जोन में रखा गया है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रांची में 4.22 प्रतिशत, धनबाद में 2.64 प्रतिशत, बोकारो में 2.37, रामगढ़ में 1.62 व पलामू में 1.41 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. अन्य जिलों में एक प्रतिशत से कम संक्रमित मिले हैं.

- Advertisement -

वहीं पाकुड़ व सरायकेला दो ऐसे जिले हैं, जहां इस सप्ताह संक्रमितों का प्रतिशत शून्य है. स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 21 से 27 दिसंबर के बीच कुल एक लाख आठ हजार 663 सैंपल की जांच हुई और 1243 संक्रमित मिले. यह कुल जांच का 1.14 प्रतिशत है.

कुल संक्रमितों में सिर्फ रांची से 45 प्रतिशत :

21 से 27 दिसंबर के बीच मिले 1243 संक्रमितों में से 45 प्रतिशत केवल रांची जिले से मिले हैं. रांची से 559 संक्रमित मिले हैं. वहीं जमशेदपुर से 179, धनबाद से 85, बोकारो से 78 व रामगढ़ से 61 संक्रमित मिले हैं.

नवंबर और दिसंबर में कोरोना की स्थिति

दो से आठ नवंबर 230985 2355 1.02

नौ से 15 नवंबर 160998 1622 1.01

16 से 22 नवंबर 114521 1405 1.23

23से 29 नवंबर 240045 1515 0.63

30 नवंबर से छह दिसंबर 190811 1294 0.68

सात से 13 दिसंबर 159247 1232 0.77

14 से 20 दिसंबर 131323 1515 1.15

21 से 27 दिसंबर 108663 1243 1.14

जिलो की स्थिति (21 से 27 दिसंबर तक)

जिला टेस्ट केस मिले प्रतिशत

रांची 13240 559 4.22

धनबाद 3225 85 2.64

बोकारो 3292 78 2.37

रामगढ़ 3767 61 1.62

पलामू 3746 53 1.41

सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए जगह चिह्नित

रांची. कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए सदर अस्पताल में जगह चिह्नित कर ली गयी है. एक्सरे सेंटर के पीछे स्थित हॉल में वैक्सीन स्टोरेज विंग बनाया जायेगा. वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन व कमरा के तापमान को वैक्सीन के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया है,

ताकि भंडारण में सभी मानकों को पूरा किया जा सके.उपाधीक्षक डॉ सब्यसांची मंडल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए चिह्नित जगह पर केंद्र सरकार से मिलने वाले सामान को रखा जा रहा है. 40,000 सीरिंज मिल गया है. वहीं फ्रीजर के आने की सूचना मिली है, जिसे स्टोर विंग में शिफ्ट किया जायेगा. यहीं से रांची के सभी ब्लाॅक अस्पताल में वैक्सीन भेजी जायेगी.

रांची. कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए सदर अस्पताल में जगह चिह्नित कर ली गयी है. एक्सरे सेंटर के पीछे स्थित हॉल में वैक्सीन स्टोरेज विंग बनाया जायेगा.

वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन व कमरा के तापमान को वैक्सीन के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि भंडारण में सभी मानकों को पूरा किया जा सके.उपाधीक्षक डॉ सब्यसांची मंडल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए चिह्नित जगह पर केंद्र सरकार से मिलने वाले सामान को रखा जा रहा है. 40,000 सीरिंज मिल गया है. वहीं फ्रीजर के आने की सूचना मिली है, जिसे स्टोर विंग में शिफ्ट किया जायेगा. यहीं से रांची के सभी ब्लाॅक अस्पताल में वैक्सीन भेजी जायेगी.

Posted by : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें