राष्ट्रीय बागवानी मिशन को बढ़ावा देगा झारखंड चेंबर

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ने कॉमर्शियल फार्मिंग और एग्रीकल्चर से जुड़ी आय बढ़ाने को लेकर शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:22 AM

रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ने कॉमर्शियल फार्मिंग और एग्रीकल्चर से जुड़ी आय बढ़ाने को लेकर शिविर लगाया. इसमें राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों की आय बढ़ाने और कृषि विपणन अवसंचरना को विकसित करने के साथ ही कृषि उद्योग आधारित व्यवसाय के प्रोत्साहन को लेकर जानकारी साझा की गयी. शिविर का आयोजन फेडरेशन की अहारी उप समिति ने किया. इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि झारखंड चेंबर राज्य के प्रगतिशील किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

नयी प्रौद्योगिकी की मिली जानकारी

शिविर में कई विशेषज्ञों ने नयी प्रौद्योगिकी पर जानकारी साझा की. साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, कृषि उद्योग राज्य नीति, कृषि निर्यात राज्य नीति व इसकी जागरूकता और जल संरक्षण पर भी विस्तार से चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि कृषि आधारित उद्योग को राज्य के प्रत्येक जिले में ग्रामीण स्तर तक में ले जाने के लिए फेडरेशन हरसंभव सहयोग करेगा और ऐसे उद्यमियों के अपने उत्पादों के मार्केटिंग की भी सुविधा दी जायेगी.

विभिन्न जिलों से उद्यमियों ने लिया भाग

अहारी उप समिति के चेयरमैन आनंद कोठारी ने कहा कि चेंबर भवन में आयोजित शिविर में चाईबासा, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका, गुमला व सिमडेगा से बड़ी संख्या में किसान और कृषि आधारित उद्योग से जुड़े 70 से अधिक उद्यमी, किसान, एनजीओ और एफपीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए. शिविर में राज्यसभा के पूर्व सांसद महेश पोद्दार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. साथ ही राज्य प्रभारी सचिन कुणाल, नाबार्ड के एजीएम गुड़िया कुमारी और कृषि अवसंरचना निधि योजना के राज्य प्रभारी प्रभाषचंद्र दूबे ने अपने विचार साझा किये. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के राज्य प्रभारी अंजनी लकड़ा ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर खाद्य एवं कुटीर-लघु उद्योग की स्थापना कर लाखों रोजगार का सृजन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version