एक्सएल टाइगर्स को हरा लोयोला एल्युमिनी चैंपियन

जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ ग्राउंड में पिछले एक जून से चल रहे फादर क्विन इन्राइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:22 AM

जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ ग्राउंड में पिछले एक जून से चल रहे फादर क्विन इन्राइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया. फाइनल मैच में लोयोला एल्युमिनी की टीम ने एक्सएल टाइगर्स को हरा कर खिताब अपने नाम किया. एक्सएल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाए. प्रशांत ने 64 रनों की पारी खेली. जवाब में लोयोला की टीम मैच के आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लोयोला एल्युमिनी गेंदबाज रोचक कुमार (3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. एक्सएलआरआइ के एफपीएम स्टूडेंट ललित सेजवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, लोयोला एल्युमिनी के संचित राज को बेस्ट बैट्समैन, एक्सएलआरआइ के अनिल सरोज को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में एक्सएलआरआइ के डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस समेत जेसुइट सोसाइटी से जुड़ी कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version