27 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 06:45 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान

रांची: तीन दिवसीय समागम के तहत श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में रविवार की सुबह 10.30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 10:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै...शबद गायन से हुई. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने मेरे साहिबा कौण जांड़े गुण तेरे... शबद गायन किया. बाबा सुखदेव सिंह जी (लंगरां वाले) ने कथावचन कर गुरुनानक जी को मसीहा बताते उनके बताए गए मार्ग पर चलने को कहा. सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बाबा सुखदेव सिंह जी और सुमित कलसी को गुरूघर का सरोपा देकर सम्मानित किया. आज के दीवान में सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढा,अशोक गेरा,हरविंदर सिंह बेदी,मोहन लाल अरोड़ा,सुरेश मिढ़ा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,नरेश पपनेजा,अमरजीत गिरधर,लेखराज अरोड़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,लक्ष्मण सरदाना,महेंद्र अरोड़ा,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,प्रेम मिढ़ा,प्रताप खत्री,हरिश मुंजाल,रमेश गिरधर,हरजीत बेदी,सुभाष मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,जीतू अरोड़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,नीरज सरदाना,ईशान काठपाल,महेश सुखीजा,नीरज गखड़, डॉ अजय छाबड़ा,सागर थरेजा,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,मनीष गिरधर,कमल अरोड़ा,राजू काठपाल,किशन गिरधर,मनीष मल्होत्रा,राजेन्द्र मक्कड़,हरीश तेहरी,भरत गाबा,अश्विनी सुखीजा,पंकज मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,जीतू काठपाल,गुलशन मिढ़ा,राकेश गिरधर, भरत गाबा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,रमेश तेहरी,ज्ञान दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,मंजीत कौर,गीता कटारिया,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,ममता थरेजा,रेशमा गिरधर,बबीता पपनेजा,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा, श्वेता मुंजाल,अमर मुंजाल,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,नेहा मुंजाल,अंजना गिरधर,पलक थरेजा,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,कंचन सुखीजा,ज्योति मिढ़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,इशिका काठपाल,कुसुम पपनेजा,रजनी तेहरी,ममता सरदाना,गुड़िया मिढ़ा,गूंज काठपाल, पुष्पा पपनेजा,रजनी मक्कड़,अंजू काठपाल,हर्षा पपनेजा समेत अन्य शामिल थे.

हजारीबाग के बरकट्ठा से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान: हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाने की पुलिस ने पांच युवकों को साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मासीपीड़ी, बसारिया एवं आस-पास के गांवों में कुछ युवकों के द्वारा साइबर अपराध किया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम मासीपीडी से शंकर कुमार, सकलदेव प्रसाद दोनों पिता स्व डोमन महतो, ग्राम बसारिया से आलोक कुमार पिता स्व लक्ष्मण प्रसाद, रोहित कुमार पिता जागेश्वर मंडल तथा ग्राम खैरा से कुलदीप प्रसाद पिता स्व लखन मंडल को पकड़ा. इनसका मोबाइल बरामद किया गया. जांच में पाया गया कि सभी स्कॉट सर्विस वेबसाइट से लड़कियों व महिलाओ की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर सर्विस के नाम पर पैसे की ठगी करते थे.

बीआईटी मेसरा की फैकल्टी क्रिकेट लीग, रॉयल चैलेंजर्स, देवघर प्रीडेटर व कंप्यूटर सुपर किंग्स ने जीते मैच

रांची: बीआईटी मेसरा की फैकल्टी क्रिकेट लीग में रॉयल चैलेंजर्स, देवघर प्रीडेटर और कंप्यूटर सुपर किंग्स ने अपने लीग मैच जीत लिए हैं. मैच-1 चैलेंजर्स बनाम ब्लास्टर्स में टॉस चैलेंजर्स ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. स्कोर कार्ड- ब्लास्टर 12 ओवर में 81/8, मनोज-24 रन और राणा 17 रन बनाकर आउट हुए. चैलेंजर्स के लिए एन के सिंह ने 2 विकेट लिए. जवाब में 11.1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर -82/3 है, चंचल ने 28 रन और आकाश -25 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच चंचल हैं. मैच 2- मैकेनिकल बनाम देवघर प्रीडेटर्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम. मेकेनिकल ऑल आउट हुए और 10.2 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाए. देवघर के लिए रामकिशोर और मनोज ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में देवघर ने 7.1 ओवर में 46 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रामकिशोर रहे. मैच 3-कंप्यूटर सुपर किंग्स बनाम रॉयल एडमिन में टॉस किंग्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। श्रीधर -35 रजनीश-26 रन। दुर्गा-27 और जितेंदर-17 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में एडमिन ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 77 रन बनाए. नंदलाल ने 32 रन बनाए. किंग्स की ओर से जितेंदर ने दो विकेट लिए. श्रीधर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बीआईटी सिंदरी में वैश्विक वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन का आयोजन

सिंदरी, अजय उपाध्याय: बीआईटी सिंदरी में संस्थान के 75 वर्ष होने पर आज रविवार को वैश्विक वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन का आयोजन किया गया. देशपांडेय सभागार में आयोजित समारोह को कुलपति झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय डॉ डी के सिंह, निदेशक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड संजय पंजियार, निदेशक बीआईटी सिंदरी डॉ पंकज राय, बीएसएनएल उमेश साह अध्यक्ष साइबर विद्यापीठ शशांक एस गरुड़यार और श्वेता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. निदेशक डॉ पंकज राय ने अपने उद्घाटन भाषण में आने वाले पीढ़ियों के लिए संजीवनी के रुप में काम करने का संकल्प लिया और पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बिट्सा की नयी कार्यसमिति का गठन किया गया. अध्यक्ष अमित राज, उपाध्यक्ष उमेश साह, सचिव श्वेता कुमारी बनाई गईं.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर कार्यालय के पास उत्पात मचाने वाले चार युवकों को पुलिस ने छोड़ा

जमशेदपुर, श्याम झा: पूर्वी सिंहभूम के कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय के पास शनिवार की देर रात युवकों ने नशे की हालत में उत्पात मचाया. नशे की हालत में युवकों ने कार्यालय के कर्मचारी से हाथापाई की. इसके बाद कर्मचारी के गेट बंद करने पर युवकों ने सड़क पर पड़े प्लास्टिक डब्बे (यातायात बेरियर में इस्तेमाल किया जाने वाला) को कार्यालय के गेट पर फेंका. पत्थर भी चलाया. सूचना मिलने पर कदमा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस चार युवकों को पकड़ा. सभी टेंपो चालक थे. पुलिस उनकी टेंपो भी थाना ले गई. कदमा थाने में युवकों ने माफी मांगी. इसके बाद रविवार को पुलिस ने सभी युवकों को छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार नशे की हालत में युवकों ने उत्पात किया था, लेकिन इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण युवकों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज को वी एस मल्लार मेमोरियल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

रांची: रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज ने सेकंड वी एस मल्लार मेमोरियल लीगल एड कंप्टीशन में पूरे भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया है. यह प्रतियोगिता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु व सेंटर फॉर एनवायरमेंटल लॉ एजुकेशन रिसर्च एंड एडवोकेसी के द्वारा तथा डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, मिनिस्ट्री ऑफ़ लॉ एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया था. पूरे भारत से पचास से अधिक लॉ यूनिवर्सिटीस ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. संस्थान के निदेशक डॉ सच्चिदानंद मिश्रा ने लीगल एड टीम को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं.

टीटीपीएस के 37वें स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी, टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने दी बधाई

महुआटांड़(बेरमो), रामदुलार पंडा: ललपनिया स्थित झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन रविवार को 37 वर्ष का हो गया. आज ही के दिन 1987 में इस प्लांट की स्थापना हुई थी. स्थापना दिवस पर प्रबंधन की ओर से सुबह आठ बजे अंबेडकर चौक रामगढ़ रोड से लेकर बिरसा मुंडा चौक, जीरो प्वाइंट तक भाया गांधी चौक, डीएवी स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान एमडी, एचओडी एचआर आदि अफसरों, कर्मियों व आम लोगों ने हमारी ऊर्जा, देश की ऊर्जा आदि नारे लगाए. बिरसा मुंडा चौक परिसर में टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीटीपीएस निरंतर 36 वर्षों से विद्युत उत्पादन से जुड़ा है और राज्य तथा देश सेवा में जुटा हुआ है. आज हम सभी 37वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं. डीजीएम अशोक प्रसाद ने भी सभी को बधाई दी. मौके पर इएसइ आशीष कुमार शर्मा, सर्वेश प्रसाद, राजीव कुमार, एसएस प्रभात, बिरेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, जेके सिंह, नसीम अतहर, सूरज कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, विजय चौधरी, निशांत सिन्हा, सुरेश राम, मनोहर प्रसाद, दिनेश सिंह, ज्योति प्रसाद, सुनील राम, उमेश सिंह, शत्रुघ्न पाहन, सुखदेव महतो, लक्ष्मण कुमार, अनिल यादव, विश्वजीत महतो, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार आदि थे.

27 नवंबर को राजभवन के समक्ष महापड़ाव को राजाराम सिंह व सरोज बादल करेंगे संबोधित

रांची: केंद्र सरकार की किसान, मजदूर और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ 27 नवंबर को किसान मजदूर संगठनों के देशव्यापी महापड़ाव के दूसरे दिन राजभवन समक्ष ऑल इण्डिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) और अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शमिल होंगे. किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम सिंह एवं किसान सभा के राष्ट्रीय नेता सरोज बादल संबोधित करेंगे. मजदूर किसान संगठनों की और से भुवनेश्वर केवट और बीएन सिंह ने कहा कि जुमलों की सरकार से देश के किसान-मजदूर परेशान हैं. अब मन की बात से काम नहीं चलेगा. अब मोदी जी काम की बात करें, वर्ना गद्दी खाली करें.

लातेहार के बालूमाथ में सड़क हादसा, महिला समेत तीन लोगों की मौत

बालूमाथ, लातेहार, सुमित: लातेहार जिले के बालूमाथ में सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है.

पलामू के हरिहरगंज में कार के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक घायल, कार जब्त

पलामू: हरिहरगंज कस्तूरबा विद्यालय के समीप कार के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी है. इस हादसे में एक घायल हो गया. छतरपुर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है.

केंद्रीय रेशम बोर्ड के सचिव ने किया कोल्हान का दौरा

भारत सरकार के केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्‍य सचिव पी. शिवकुमार (आइएफएस) ने सरायकेला के खरसावां पीपीसी का दौरा किया. उन्‍होंने तसर की मिट्टी से रेशम की गतिविधियों का बारिकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने तसर रेशम कीटपालकों को कीटपालन सामग्रियों का वितरण भी किया और उनके साथ कीटपालन गतिविधियों पर चर्चा की.

जुआ खेलते पकड़े गए पुलिसकर्मी, बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बताया कि रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गये हैं. ये पुलिसकर्मी खुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा भी रहे थे. इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात यह है कि इनमें से कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं और इस बात को पूरी तरह से छिपाया गया है. किसी भी तरह से मामले को रफा दफा किया जा रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने सांसद-विधायक के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात

साहिबगंज : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज बोरियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना. इस अवसर पर एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद समीर उरांव, राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू, लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालु

संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू हो गया है. शनिवार से लेकर अबतक अनुमान के मुताबिक, तीन लाख श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है. कोदवाटांड़ स्थित दोनों बड़े-बड़े पार्किंग एरिया वाहनों से भर चुके हैं. महासम्मेलन यानी प्रथम दिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है. नेपाल से भी श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने वाला है,

बोकारो में दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह फुसरो मुख्य पथ के बगजोबरा में गोलाई में शनिवार की रात दो बजे दस फीट गहरी गड्ढे में कार असंतुलित होकर गिरने से कार चालक सह बोकारो स्टील प्लांट कर्मी व माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी अजहरुद्दीन अंसारी 40 वर्ष की सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी, देवाशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचकर कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को बहार निकाला और वाहन को जब्त कर ली.

बड़ा तालाब में आज गंगा आरती

रांची. जोहार स्वर्णरेखा नमामि स्वर्णरेखा की तरफ से रविवार को बड़ा तालाब में गंगा आरती की जायेगी. गंगा आरती रातू रोड निवासी पीयूष पाठक और उनके पांच सहयोगी करेंगे. आरती शाम पांच से सात बजे तक होगी.

जामताड़ा में आज झामुमो का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज

जामताड़ा : झामुमो का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को दुमका रोड स्थित यज्ञ मैदान में किया जायेगा. इसकी तैयारी पार्टी की ओर से पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने दी. बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे किया जायेगा. सम्मेलन में जिले भर से कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. बतौर मुख्य अतिथि विधायक मथुरा महतो व विधायक प्रो स्टीफन मरांडी शामिल होगें.

गोलमुरी चर्च से रोमन कैथोलिक विश्वासी आज निकालेंगे द फीस्ट ऑफ क्राइस्ट किंग के नाम पर शोभायात्रा

जमशेदपुर : कैथोलिक मसीही रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व (द फीस्ट ऑफ क्राइस्ट किंग) मनायेंगे. इस दिन मसीही विश्वासी जुलूस निकालेंगे. जुलूस गोलमुरी संत जोसेफ चर्च परिसर से निकलेगा, जो टिनप्लेट चौक व आस-पास के क्षेत्रों से होता हुआ फिर परिसर में आकर समाप्त होगा. चार साल बाद निकलनेवाले इस जुलूस में रोमन कैथोलिक के सातों चर्च के मुख्य पुजारी-फादर, पास्टर गोलमुरी में ही रहेंगे. जुलूस समाप्ति के बाद चर्च में गोलमुरी कैथोलिक के धर्माध्यक्ष बिशप तेलेस्फोर बिलुंग मिस्सा बलिदान करेंगे. जमशेदपुर डायसिस के डेविड विनसेंट ने बताया कि यह पर्व नवंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है. रविवार को यीशु राजा के रूप में लोगों के बीच निकलते हैं और सभी को प्रेम, शांति भाईचारा का संदेश देते हैं, ताकि लोगों को खुशियों की सौगात मिले. फादर एडवर्ड ने बताया कि जुलूस में शहर के सभी चर्च के फादर सिस्टर शामिल होंगे.

कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव आज, राजेश बॉबी व सुनील साहू गुट में है मुकाबला

रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव 26 नवंबर को होगा. वर्ष 2012 में बने क्लब के लिए पहली बार मतदान कर अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा. जेएससीए में दिन के 12 बजे से एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) होगी. उसके बाद शाम पांच बजे तक मतदान होगा. कंट्री क्रिकेट क्लब का एक सदस्य कुल 13 वोट देगा. इसमें एक वोट अध्यक्ष व 12 वोट सदस्यों के चयन के लिए होगा. क्लब के अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी और सुनील साहू आमने-सामने हैं. वहीं, गवर्निंग बॉडी मेंबर के 12 पदों के लिए 24 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. सदस्य पद के लिए राजेश वर्मा बॉबी गुट से राजीव रंजन, पवन कुमार, भानु प्रताप सिंह, अर्चित आनंद, सुशील कुमार, विशाखा झा, अर्शी आलम, राहुल झा, संजय पांडेय, अजीत कुमार, गुरुदयाल सिंह नामधारी, इंद्राशेखर व नितिन कुमार सर्राफ और सुनील साहू गुट से बिनय बिहारी कर्ण, सुनील सिंह, संजय कुमार विद्रोही, जय कुमार सिन्हा, मो राशिद, राजेश कुमार शर्मा राेमी, विभूति भूषण प्रसाद अमर, श्वेता बुधिया, दिनेश कुमार सिंह, राजदीप सिंह, रुद्र देव कुमार व शिवेंद्र दूबे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रविवार की देर शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels