12.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 05:23 am
12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची की हिन्दपीढ़ी जागृति समिति का भव्य जागरण 25 नवंबर को

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची की हिन्दपीढ़ी जागृति समिति का भव्य जागरण 25 नवंबर को

रांची: हर साल की तरह इस बार भी हिन्दपीढ़ी जागृति समिति की ओर से माता का भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है. 25 नवंबर को हिंदपीढ़ी मिडिल स्कूल में जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इस साल जमशेदपुर से दलजीत दीवाना, धनबाद से श्वेता तिवारी, राधारानी और हरियाणा से जुगनू कलाकार माता का भजन प्रस्तुत करेंगे. कई मनोरम झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. समिति के अध्यक्ष सूरज प्रकाश छाबड़ा, सचिव नीतीश कुमार सिन्हा, मंत्री शक्ति रामायण सिंह ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरण में शामिल हों.

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व 25 नवंबर को

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने जानकारी दी कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व 25 नवंबर को रांची के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा. इसमें जिसमें सिख पंथ के विश्व विख्यात कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे. मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.

पलामू के रेहला में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

विश्रामपुर : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. ट्रैक्टर मालिक मामले को रफादफा करने में जुटा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. रेहला थानाप्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि मृतक के परिजनों से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलते ही कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गढ़वा बेलचंपा के मजदूर ललन पासवान की मौत हो गयी है, जबकि उसी गांव का दूसरा मजदूर कबीर पासवान गंभीर रूप से घायल है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजभवन के समक्ष 26 नवंबर से संयुक्त किसान मोर्चा का महापड़ाव

रांची: राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 26, 27 व 28 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष महापड़ाव ऐतिहासिक होगा. ये बातें प्रेस वार्ता में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, एटक के महासचिव अशोक यादव, एक्टू के सचिव शुभेंदु सेन, इंटक के संजीव सिन्हा, सीटू के अनिर्वान बोस, अखिल भारतीय किसान महासभा के पूरन महतो, मजदूर नेता अजय कुमार सिंह, आदिवासी जन अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा ने कहीं.

जमशेदपुर में बाल मेला संपन्न

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में 5 दिनों तक चलने वाला बाल मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस बाल मेले में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, जीवन का लक्ष्य, जीवन में खेलकूद का महत्व, समाज को लीड करने समेत कई पहलुओं पर चर्चा हुई.

छुट्टी लेकर घर आनेवाला था आर्मी का जवान, लेकिन पेड़ से लटका मिला शव

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से एक आर्मी के जवान का शव पेड़ से लटका मिला है. जवान के शरीर पर चोट के भी निशान हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित आर्मी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जवान छुट्टी लेकर घर आने वाला था.

गिरिडीह में एक पिता को अपने बच्चे को लेकर भागना पड़ा भारी

गिरिडीह में एक पिता को अपने बच्चे लेकर भागना तब भारी पड़ गया जब ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. दरअसल, मामला ये है कि पति पत्नी में लगातार हो रहे झगड़े को देखते हुए उनके पिता ने अपनी बेटी और पोते को घर ले आए. लेकिन पिता ने शुक्रवार को मौका देख स्कूल जाते समय अपने बच्चे को लेकर भागने का प्रयास किया. इससे स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पलामू में कार्यक्रम का मामला पहुंचा कोर्ट

बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जोड़ पंचायत के खनवा में आयोजित कार्यक्रम का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति मामले में दायर याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के बाद विस्तृत सुनवाई के लिए 30 नवंबर को अगली तिथि तय की है. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया था कि 10 से 12 दिसंबर तक पंडित श्री शास्त्री का कार्यक्रम मेदिनीनगर के करने को लेकर पलामू के उपायुक्त को अनुमति देने के लिए नौ अक्टूबर को ही आवेदन दिया गया था, जहां अनुमति देने में विलंब किया गया, जिससे आयोजन में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति हो गई है. आयोजन समिति के सचिव दीनानाथ राम की इस याचिका पर अब 30 नवंबर को फिर से सुनवाई होगी.

पलामू में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद

पलामू के मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र स्थित बैजनाथ आश्रम के पास से गुजरने वाले रेलवे लाइन के खम्बा नंबर 290/13 के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान बसना निवासी देव पांडेय के रूप में की गयी है. शव को देखकर आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से कटकर देव पांडेय की मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब यह हत्या है या आत्महत्या या दुर्घटना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

आज व कल परिवर्तित मार्ग से आयेगी गंगा सतलज

धनबाद. लखनऊ मंडल में लखनऊ-आलम नगर खंड के बीच चल रहे एलएचएस कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया है. ऐसे में ट्रेन संख्या 13308 गंगा- सतलज एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 23 व 24 नवंबर को फिरोजपुर से खुलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आलम नगर- ट्रांसपोर्ट नगर- उतरहटिया- सुल्तानपुर- जाफराबाद होते हुए धनबाद को आयेगी. इस तिथि में आलम नगर, उतरहटिया, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है.

झुमरीतिलैया में हृदय रोग के उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर आज

झुमरीतिलैया. विंध्याचल मेडिकल हॉल एवं हृदयम हार्ट क्लिनिक रांची के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत कुमार सोनी शहर के स्मार्ट बाजार के पीछे काशी हाइटस् में स्थित विंध्याचल मेडिकल हॉल में हृदय रोग से संबंधित उपचार करते हुए परामर्श देंगे. यह जानकरी विंध्याचल मेडिकल हॉल के संचालक शिखर भदानी ने दी. उन्होंने बताया कि डॉ साकेत कुमार सोनी विंध्याचल मेडिकल हॉल में सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे. इस दौरान हाई ब्लड प्रेशर, छाती में भारीपन, दर्द, थकान, कमजोरी, सांस फूलना, धड़कन का तेजी से चलना, बच्चे के दिल में छेद, अवचेतना, चक्कर आना, लो पंपिंग हार्ट की जांच सहित हृदय रोग से संबंधित सभी समस्याओं की जांच करेंगे. जरूरतमंद मरीज मोबाइल नंबर 9852211141 पर संपर्क कर सकते हैं.

आज योगदान कर सकते हैं नये जेल अधीक्षक व जेलर

रांची. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार (रांची) के नये जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट तथा जेलर प्रमाेद कुमार शुक्रवार को योगदान दे सकते हैं. गौरतलब है कि बुधवार को गृह विभाग ने राज्य के 16 जेल अधीक्षक व जेल आइजी द्वारा छह जेलर का तबादला किया गया था. इसमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के जेल अधीक्षक व जेलर का तबादला भी शामिल था. पूर्व जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को सहायक जेल आइजी बनाया गया है, जबकि पूर्व जेलर मो नसीम को मेदनीनगर, पलामू सेंट्रल जेल भेजा गया है. नये जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट का खूंटी उपकारा से रांची तबादला किया गया है. जबकि जेलर प्रमोद कुमार को गिरिडीह सेंट्रल जेल से रांची भेजा गया है.

पारा मेडिकल में प्रवेश को लेकर आज से स्पेशल राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग

रांची : पारा मेडिकल पाठयक्रम में प्रवेश को लेकर 24 नवंबर से स्पेशल राउंड की अॉनलाइन काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है. इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर आयोजित तीसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग से नामांकन के बाद शेष रिक्त बचे सीटों पर नामांकन को लेकर स्पेशल राउंड की काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है. अभ्यर्थी 24 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस दे सकेंगे. एक दिसंबर से लेकर नाै दिसंबर तक औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा. वहीं दो दिसंबर से लेकर नाै दिसंबर तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व अनुशंसित अभ्यर्थियों का नामांकन संबंधित संस्थान में लिया जायेगा.

रवींद्र भवन परिसर में आज से पुस्तक मेला

जमशेदपुर. टैगोर सोसाइटी की ओर से 24 नवंबर से तीन दिसंबर तक रवींद्र भवन परिसर साकची में 37वें जमशेदपुर पुस्तक मेले का आयोजन होगा. संध्या साढ़े छह बजे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और सोसाइटी के पदाधिकारी इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि मेले में 67 प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना आदि नगरों के साथ-साथ स्थानीय प्रकाशकों द्वारा हिंदी, बांग्ला, इंग्लिश, उर्दू, संताली, हो, कुरमाली सहित अन्य भाषाओं की पुस्तकों की खरीदारी लोग कर सकेंगे.

जगन्नाथ मंदिर खासमहल से आज निकलेगी कलश यात्रा

जमशेदपुर. जगन्नाथ महाप्रभु सेवा समिति खासमहल की ओर से 25 से 27 नवंबर तक पतित पावन प्राण प्रतिष्ठा और महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पुरी के पंडित अनुष्ठान संपन्न करेंगे. अंत में दोपहर दो से महाप्रसाद का वितरण होगा. हर शाम कृष्ण कला शिक्षण नयी दिल्ली के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन की प्रस्तुति भी देंगे. अनुष्ठान को लेकर 24 नवंबर को पूर्वाह्न दस बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा जगन्नाथ मंदिर से गोलपहाड़ी मंदिर तक जायेगी. यह जानकारी समिति की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.

मधुपुर के बुढ़ैई में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज

मधुपुर . प्रखंड के बुढ़ैई में शुक्रवार को आयोजित होने वाला आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पंचायत के मुखिया, प्रखंड, पंचायत कर्मी और पदाधिकारी को शिविर की सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने को कहा. 24 नवंबर को बुढ़ैई पंचायत के पंचायत भवन व 25 नवंबर को पत्थलजोर पंचायत भवन में शिविर लगेगा. शिविर में अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यालय से स्टॉल पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. शिविर 11 से 3 बजे तक संचालित होगा, जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना को लेकर एक-एक आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन करना है. गरीबों के बीच कंबल वितरण की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड या अन्य पहचान स्वरूप दस्तावेज लेकर आने को कहा जा रहा है. ताकि योजनाओं का लाभ दिलाने में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें