28.5 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025 | 03:59 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें

रांची: गांधी जयंती पर दो अक्तूबर को शहर में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इस दिन मांस-मछली की दुकानें खोलनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

रांची में रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव पर 52 लोगों ने किया रक्तदान

रांची: रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के तहत तेरापंथ युवक परिषद व झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची के सानिध्य में संघ के मैकी रोड कार्यालय सभागार में रक्तदान शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, प्रकाश अरोड़ा व वर्तमान अध्यक्ष विक्रम खेतावत, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी ने सामूहिक रूप से किया. इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद रांची की ओर से व श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल संघ के सचिव विमल दासानी, सदस्य प्रकाश नाहटा, कमलेश संचेती, विवेक दस्सानी, ललित सेठिया ,पंकज बोहरा, अमित बेगानी, ललित सेठिया, विनय बेगवानी, विकास नाहटा, विशाल दस्सानी, विवेक बेगानी, आकाश बेगानी,सुरेश नाहटा, सरिता दासानी, पूजा नाहटा, प्रिया कोठारी, दिशा बेगानी, सोनू संचेती, नेहा बेगानी आदि लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया. पूर्व अध्यक्ष अनिल जालान भी उपस्थित थे.

गुमला में विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपी ने किया सरेंडर

गुमला: गुमला थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला से दुष्कर्म के आरोपी सुबोध कुमार ने गुमला कोर्ट में सरेंडर किया. बताते चलें कि घटना 17 जनवरी 2023 की है. घटना के दिन पीड़िता महिला घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अभियुक्त ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया है पीड़िता के पति द्वारा अभियुक्त से जान-पहचान हुई थी. घटना के दिन उसके पति घर पर नहीं थे. इस दौरान अभियुक्त ने पीड़िता के घर में घुसकर चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया और फोटो, वीडियो तथा सेल्फी ले ली और ब्लैकमेल करने लगा.

4 अक्टूबर को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ की हड़ताल

अनगड़ा, जितेंद्र कुमार: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ के द्वारा 4 अक्टूबर को एक दिवसीय टोकन हड़ताल की जाएगी. संघ के महासचिव रामकुमार दीपक ने कहा कि मांग को पूरा करने के लिए विभाग को दो माह का समय दिया गया है. मांग पूरी नहीं हुई तो 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा पूरी तरह बाधित रहेगी. इसकी सूचना संघ ने डाक विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

गिरिडीह में 5 हजार रुपये रिश्वत लेते इंस्पेक्टर के रीडर को एसीबी की टीम ने दबोचा

बेंगाबाद(गिरिडीह), अशोक शर्मा: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना में इंस्पेक्टर के रीडर की जिम्मेदारी संभाल रहे सिपाही दीपक कुमार को एसीबी धनबाद की टीम ने शनिवार की देर शाम को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा.

सिमडेगा में हत्या की दोषी महिला को आजीवन कारावास की सजा

सिमडेगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कमल मिश्रा की अदालत ने हत्या की आरोपी महिला को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी. दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि चार जनवरी 2018 को सुनीता देवी ने गांव के ही सुरसेन लुगून की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश कीं.

पानी के तेज बहाव में फंसीं दो स्कूली छात्राएं, सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर

पीरटांड़: मधुबन- पांडेयडीह मार्ग के बेड़ी स्थित सितानाला में शनिवार शाम को दो स्कूली बच्चियां पानी के तेज बहाव में फंस गईं. देखते-देखते काफी संख्या में लोग जुट गए. इस बीच सीआरपीएफ पर्वतपुर कैम्प को भी सूचना दी गयी. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट पंकज कुमार एवं अन्य सीआरपीएफ जवानों तथा स्थानीय लोगों की मदद से रस्से और बांस के द्वारा बच्चियों को निकाला गया.

चक्रधरपुर में बंधन बैंक की महिलाकर्मी से लूटी गयी स्कूटी के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

चक्रधरपुर: दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर चक्रधरपुर में बंधन बैंक की महिलाकर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने स्कूटी के साथ तीन अपराधी सिमीदिरी पंचायत के चौगासाई निवासी (20 वर्षीय) इजहार हुसैन, उदितनगर के मालगोदाम निवासी (19 वर्षीय) मोहम्मद इरफान आलम, सिमीदिरी पंचायत के चौगासाई निवासी (18 वर्षीय) मोहम्मद जुनैद उर्फ जिशान को गोइलकेरा से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. ये जानकारी शनिवार को चाईबासा में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने प्रेस वार्ता कर दी.

लोहरदगा में जमीन विवाद में पूर्व मुखिया के पति पर तलवार से हमला, हालत नाजुक

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज: लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की ककरगढ़ पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मुखिया गीता तिर्की के पति फुलचंद उरांव पर शुक्रवार की देर शाम आपसी भूमि विवाद में गांव के एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. तलवार के प्रहार से फुलचंद के सिर में गंभीर चोट लगी है. इनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

तारा शाहदेव मामले में रंजीत सिंह कोहली समेत तीन आरोपी दोषी करार, पांच अक्टूबर को सजा के बिंदु पर सुनवाई

रांची: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने बहुचर्चित नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण से जुड़े आठ वर्ष पुराने यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन, उसकी मां कौशल रानी व झारखंड हाइकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद को दोषी करार दिया. सजा के बिंदु पर 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

डुमरी के भंडारों में आपसी मतभेद में चली गोली, एक राहगीर के पावं में लगी

डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा दो युवकों पर की गयी फायरिंग के दौरान एक राहगीर घायल हो गया. संबंध में घायल राहगीर और जिन पर गोली चलाई गई, उन दोनो ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना में दिये गये आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा और संदीप विश्वकर्मा ने कहा है कि वे दोनो चचेरा भाई हैं. शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे वे दोनों एक बाईक से भंडारो चैक राशन लेने जा रहे थे. इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा, रामानंद विश्वकर्मा और दोनों की पत्नी अपने घर के पास हम दोनों को रोक लिया. इस दौरान युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर निकाल कर हम दोनों पर हमला कर दिया. हम दोनों किसी तरह वहां से भाग कर जान बचायें, लिखा कि इस दौरान गोली चलने से वहां से पार कर रहा पुरनी भंडारो का एक युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस शुक्रवार की शाम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. हालांकि इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ नहीं मिला. थाना में घटना को लेकर आवेदन प्राप्त होने के बाद डुमरी पुलिस मामले की जांच पड़ताल मैं जुट गई है.

गिरिडीह में दो बाइक के बीच टक्कर में पति की मौत, पत्नी और बच्चा घायल

गिरिडीह - डुमरी मुख्य मार्ग के बंदरकुप्पी के समीप बरमोरिया से बंदरकुप्पी जाने के क्रम में दो बाइक के बीच हुए आपस में टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान बरमोरिया निवासी मुबारक अंसारी के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में मुबारक अंसारी की पत्नी हसीना बीबी, बेटा घायल हो गया है. बताया जाता है कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर बरमोरिया से बंदरकुप्पी की ओर जा रहे थे.इसी दौरान बन्दरकुप्पी के पास दो बाइक के बीच आपस में टक्कर हो गए जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए हैं.

जैक कार्यालय में आईटी अफसर की नियुक्ति किए जाने से नाराज जैक के कर्मी

नामकुम, राजेश वर्मा : जैक कार्यालय में आईटी अफसर की नियुक्ति किए जाने से जैक के दैनिक कर्मी नाराज है. उन्होंने अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करने एवं ओएमआर शीट के नाम पर कमिशन का खेला करने का आरोप लगाया है. विज्ञप्ति रद्द करते हुए जेपीएससी से नियुक्ति कराने एवं पहले से 352 पदों पर कार्यरत कर्मियों का समायोजन करने की मांग की. आंदोलन कर रहे कर्मियों ने बताया कि जैक के द्वारा आज एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. जिसमें आईटी ऑफिसर की नियुक्ति होनी है. यह फर्स्ट क्लास ऑफिसर लेवल का है, जिसको 7600 वेतनमान मिलने वाला है. लगभग दो लाख जिसकी नियुक्ति जैक अपने स्तर से खुद कर रही है. जिसका अधिकार जैक को नहीं है. जेपीएससी को इसकी नियुक्ति करनी चाहिए. जैक में 2009 से 352 पद स्वीकृत है लेकिन आज तक पद रिक्त है. 15 से 17 साल से कार्य कर रहे दैनिक कर्मियों का अभी तक समायोजन नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में जैक प्रबंधन के द्वारा एक कमी को लाभ देने के लिए सारे नियम को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है.

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में पहले तल से हत्या केस के आरोपी ने लगायी छलांग

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद हत्या केस का आरोपी विश्वनाथ सोरेन (36) ने जेल में पहले तल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जेल प्रबंधन ने विश्नाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना शनिवार की सुबह करीब 6.15 बजे की है.

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में गोलीबारी, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे हुई है.

आजसू पार्टी के महाधिवेशन का दूसरा दिन, अमेरिका के डॉक्टर, अर्थशास्त्री, अधिवक्ता आज रखेंगे अपनी बात

आजसू पार्टी के महाधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को अमेरिका के चिकित्सक डॉ अविनाश गुप्ता, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, हरिश्वर दयाल, रमेश शरण सहित फिल्म मेकर मेघनाथ भट्टाचार्य, संतोष शर्मा विचार रखेंगे. भूमि, कृषि एवं सिंचाई, खनन और उद्योग तथा पर्यावरण और पर्यटन विषय पर विशिष्ट वक्ता के रूप में जर्मनी के अलमुदेना नुनेज और इंडोनेशिया के हबीबुल अबरार भी विचार रखेंगे. झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीना गोदसारा और हिमांशु अग्रवाल अपनी बातें रखेंगे.

आज रांची आयेंगे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मैत्री सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शनिवार को रांची पहुंचेंगे. प्रभारी श्री पांडेय महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित मैत्री सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि वह एयरपोर्ट से सीधे सम्मेलन स्थल जेके सेलिब्रेशन सभागार में पहुंचेंगे. सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई आला नेता हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रभारी प्रदेश में नव चयनित लोकसभा के संयोजक और प्रभारी के साथ बैठक करेंगे. बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी.

पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में फैसला आज

रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में तारा शाहदेव प्रकरण से जुड़े आठ वर्ष पुराने मामले में 30 सितंबर को फैसला आयेगा. इस मामले में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन, उसकी मां कौशल रानी व झारखंड हाइकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ तीन जुलाई 2018 को अदालत ने आरोप का गठन किया था. सीबीआइ की ओर से 26 गवाहों का बयान कलमबद्ध कराया गया. आरोप है कि विवाह के बाद से ही तारा शाहदेव के साथ पति रकीबुल द्वारा मारपीट की जाने लगी थी और धर्म बदलने का दबाव डाला जा रहा था.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels