16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: 21वां देवघर पुस्तक मेला 12 जनवरी से

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

21वां देवघर पुस्तक मेला 12 जनवरी से

देवघर: 2024 में 12 से 22 जनवरी तक 21वें देवघर पुस्तक मेले का आयोजन होगा. आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता युधिष्ठिर प्रसाद राय ने की. आयोजन के संबंध में मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने जानकारी दी कि पुस्तक मेला के सफल संचालन के लिए कोर कमेटी का गठन किया जायेगा. इसकी बैठक पांच नवंबर को रेड रोज स्कूल में संध्या 5 बजे होगी. बैठक में पुस्तक मेला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष द्वय प्रो रामनंदन सिंह, मोतीलाल द्वारी, सहसंयोजक आरसी सिन्हा, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, मेला व्यवस्थापक पवन टमकोरिया, कोषाध्यक्ष रामसेवक गुंजन और राजेश कुमार के अलावा डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ भारतेंदु दुबे, एसपी सिंह, डॉ अरविंद कुमार वाजपेयी, प्रशांत कुमार सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ प्रणय कुमार, रीता राज, माया केसरी, सारिका शाह, विपिन मिश्रा, कुमार राजेश, सुमन कुमार वाजपेयी, डॉ राजीव रंजन सिंह, रामकिशोर प्रसाद सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.

- Advertisement -

मिट्टी का कलश लेकर देवघर बीजेपी की टीम दिल्ली रवाना

देवघर: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण में देवघर की मिट्टी का भी उपयोग किया जायेगा. रविवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास के नेतृत्व में सभी मंडलों से मिट्टी के कलश के साथ कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हो गये. रांची से स्पेशल ट्रेन से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए. विधायक ने बताया कि देवघर जिले के सभी मंडलों से स्वतंत्रता सेनानी के घर व धार्मिक स्थानों से मिट्टी लेकर रांची में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में एकत्र की गयी. उसके बाद मिट्टी लेकर रांची एक साथ जा रहे हैं. दिल्ली की अमृत वाटिका में इस देवघर के नाम से मिट्टी रखी जायेगी व एक पौधा लगाया जायेगा. दिल्ली जाने वालों में पंकज सिंह भदौरिया, अधीर भैया, निरंजन देव, सुनील यादव, श्यामदेव चौधरी, महेंद्र भोक्ता, सुधीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, जगरनाथ यादव, मोहन कुमार, मनोज झा, गुलाब मंडल, चंदन कुमार, कुंदन पांडेय, धनंजय कुमार, सचिन रमानी आदि थे.

गुमला में सड़क हादसे में पूर्व मुखिया के बेटे की मौत, दो घायल

गुमला शहर के पुग्गू करमडीपा के समीप रविवार की शाम को सड़क हादसे में आंजन पंचायत के पूर्व मुखिया रंजय उरांव के पुत्र रोहित उरांव की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में मृतक का साथी दिलीप उरांव व एक अन्य युवक घायल है. घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और ये लोग लिटाटोली गांव से आंजन पंचायत जा रहे थे. तभी पुग्गु करमडीपा नेशनल हाइवे के समीप सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई. इसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार तीनों युवक रविवार की सुबह लिटाटोली गांव में लगे मेला में शामिल होने गए थे. मेला में शामिल होने के बाद ये लोग देर शाम को अपने गांव लौट रहे थे. तभी हादसा हुआ है.

झारखंड सोशल फोरम का आयोजन 30 अक्टूबर से

रांची: झारखंड सोशल फोरम का आयोजन 30-31 अक्टूबर को रांची के कामिल बुल्के पथ स्थित एसडीसी सभागार में होगा. इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस सम्मेलन में कई कार्यशालाएं होंगी.

गुरु नानक सेवक जत्था का रक्तदान शिविर, 12 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रांची: गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन परिसर में लगाया गया. सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस शिविर में कुल 12 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. यह शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया. जत्था द्वारा सभी ब्लड डोनर्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए. इस शिविर में सेवा सदन के डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर शिखा, विकास कुमार, रविंद्र कुमार, लक्ष्मी कुमारी, बहमनी कुमारी एवं प्रियंका कुमारी के अलावा जत्था के सूरज झंडई, रुद्र गिरधर, कनीश गाबा, गीतांशु तेहरी, आयुष पपनेजा, इनिश काठपाल, वंश डावरा समेत अन्य की भागीदारी रही.

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने टुंडी में कई योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

टुंडी, धनबाद: झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को टुंडी प्रखंड में कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पचास-पचास हजार तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 9500 रुपए का चेक कई लाभुकों के बीच वितरित किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के हित में हेमंत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में चर्चा की. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी सभा को संबोधित किया और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. इस क्रम में गुरुजी के आंदोलन के दौरान केंद्र बिंदु रहे मनियाडीह के पोखरिया आश्रम भी गए. इस दौरान वहां प्रस्तावित धुमकुड़िया हाउस के बारे में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मंत्री को जानकारी दी. वहां के बाद सभी डंडाटांड़ गए, जहां एक फुटबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उपविकास आयुक्त शशि रंजन सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी ,जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रमुख मालती मरांडी, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, लोलिन बासकी, बीडीओ एस के चौरसिया,सीओ रवि कुमार,फूलचंद किस्कू,गिरिलाल किस्कू,कामेश्वर सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

राउरकेला-टाटानगर ट्रेन का राजखरसावां में ठहराव की मांग पर विधायक ने रेल जीएम को लिखा पत्र

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिख कर राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला यात्री ट्रेन का राजखरसावां में ठहराव देने की मांग की है. रेलवे के जीएम को लिखे पत्र में विधायक दशरथ गागराई ने कहा है कि रेलवे के दक्षिण-पूर्व जोन में बहुप्रतिक्षित राउरकेला से टाटानगर के बीच यात्री ट्रेन समेत चार जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन की स्वीकृति दी गयी है. यह स्वागत योग्य कदम है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राउरकेला से टाटानगर के बीच यात्री ट्रेन परिचालन की मांग लंबे अरसे से हो रही थी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला यात्री ट्रेन के परिचालन के निर्णय का स्वागत करते है. परंतु राजखरसावां जंक्शन में उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है. राजखरसावां जंक्शन रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है और बड़ी संख्या में लोग यहां से टाटानगर व राउरकेला की यात्रा करते हैं. उन्होंने रेलवे के जीएम से राजखरसावां रेलवे स्टेशन में उक्त यात्री ट्रेन का ठहराव करने की मांग की है.

कोलेबिरा में ग्रामीणों ने मवेशी चोर की जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा

गम्हरिया (सरायकेला). कोलेबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा में रविवार को ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान मौका पाकर दो युवक मौके से फरार हो गये. पकड़ाए युवक का नाम फकिरे आलम उर्फ मोहम्मद राजू है, जो बालीगुमा निवासी बताया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को तीन युवक चोड़ा गांव से एक मवेशी को चोरी कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्हें घेर लिया गया. इस दौरान दो युवक भागने में सफल हुए, जबकि राजू पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटायी कर दी गयी. साथ ही घटना की सूचना जिप सदस्य शंभू मंडल को दी. मंडल के सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाना ले गयी. राजू के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी चोड़ा से एक मवेशी की चोरी कर 17 हजार रुपये में बेच दिया गया है.

नामकुम में कचरा जलाने के दौरान हुआ धमाका, थर्राया चाय बगान

नामकुम, राजेश वर्मा : रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में कचरा जलाने के दौरान भयानक विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा चाय बगान थर्रा गया. वहीं कचरा जला रहा बंटी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार कैंपस में तीन चार परिवार रहते हैं. सभी मुख्य गेट के किनारे कचरा फेंकते थे. रविवार की सुबह युवक कचरा जला रहा था, इसी दौरान जबरदस्त धमाका हुआ जिससे एक किलोमीटर के दायरे में स्थित घर थर्रा गए. आवाज सुनकर सभी घर से निकले और घटनास्थल पहुंचे एवं जानकारी ली.

मन की बात में पीएम मोदी ने किया धरती आबा बिरसा मुंडा का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 106वां एपिसोड आज प्रसारित किया जा रहा है. अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए वे देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने धरती आबा बिरसा मुंडा का जिक्र किया.

बेरमो में ढोरी माता का वार्षिक समारोह शुरू

बेरमो स्थित जरंगडीह में ढोरी माता का वार्षिक समारोह शुरू हो गया है. हजारीबाग धर्म प्रांत के धर्मध्यक्ष लोगों का संबोधित कर रहे हैं.

Jharkhand Breaking News Live: 21वां देवघर पुस्तक मेला 12 जनवरी से
Jharkhand breaking news live: 21वां देवघर पुस्तक मेला 12 जनवरी से 1

टाटा मोटर्स, कमिंस में आज होगा काम

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस प्लांट में रविवार (29 अक्तूबर) को कामकाज होगा. इस माह प्रोडक्शन ज्यादा होने से बी शिफ्ट में तीन असेंबली लाइन में दो घंटे अतिरिक्त कामकाज हो रहा है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन ड्यूटी करने के बदले कर्मचारियों को एक नवंबर (बुधवार) अवकाश दिया गया है.

पश्चिमी सिंहभूम में तीन लोगों ने 60 वर्षीय वृद्ध की पीट कर की हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव में तीन लोगों ने शनिवार देर शाम को एक 60 वर्षीय वृद्ध की पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद रात करीब 8:00 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आज याद किए जायेंगे कार्तिक उरांव

जमशेदपुर: रविवार को शिक्षाविद कार्तिक उरांव की 99वीं जयंती समारोह मनेगी. सीतारामडेरा, बिरसानगर व मानगो के उलीडीह में केक कटिंग होगा. समाज के लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. जानकारी उरांव समाज के अगुवा राकेश उरांव ने दी.

झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज

धनबाद. झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जिला के 20 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को तीन शिफ्ट में किया जायेगा. सभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम शिफ्ट, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय शिफ्ट और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय शिफ्ट की परीक्षा होगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेन्टर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 12 गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा परीक्षा केंद्रों के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ-साथ पांच सुरक्षित दंडाधिकारी व पांच स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें