17.6 C
Ranchi
Wednesday, March 5, 2025 | 11:58 pm
17.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अब नौ तक जमा होगा मैट्रिक का पंजीयन फार्म

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के पंजीयन व नौंवी बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी अब बिना विलंब शुल्क के नौ नवंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. जबकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 12 से 22 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. बिना विलंब शुल्क के जमा फॉर्म को जिला शिक्षा पदाधिकारी 10 नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 24 नवंबर तक सत्यापित कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर निर्धारित की गयी थी.

एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाऊरी और उनकी पत्नी के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति के बारे में रजिस्ट्री ऑफिस से जानकारी मांगी है. इसके लिए एसीबी की ओर से रांची जिले के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को पत्र लिखा गया है. रजिस्ट्री ऑफिस से रिपोर्ट आने के बाद एसीबी मुख्यालय के स्तर से इसकी समीक्षा की जायेगी. उल्लेखनीय है कि एसीबी पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच कर रही है. इनमें रंधीर सिंह, अमर कुमार बाऊरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव और लुईस मरांडी का नाम शामिल है. सभी की संपत्ति की जांच के लिए एसीबी में पांच अलग-अलग पीई दर्ज है. हाल के दिनों में एसीबी के स्तर से इसकी जांच तेज कर दी गयी है.

मंत्री आलमगीर आलम व कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे पहुंची धनबाद

झारखंड सरकार के संसदीय व ग्रामीण विकास मंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री आलम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडे भी धनबाद पहुंचे थी. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मंत्री श्री आलम व विधायक श्रीमति पांडे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित रामकथा में शामिल हुए.

ऊपरघाट में 30 टन अवैध कोयला जब्त, धंधेबाज फरार

बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट के विभन्नि इलाकों में गुरूवार की देर रात से छापामारी कर मुख्यालय पुलिस ने देर लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त किया है. हांलाकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बताया जाता है कि हाल के दिनों में ऊपरघाट के विभन्नि इलाकों में धंधेबाजों के द्वारा कोयला जमाकर बिहार के मंडियों में भेजने की फिराक थे. इसकी सूचना बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी को मिली. सूचना के आलोक में बोकारो एसपी ने एक टीम गठन कर गुरूवार की देर रात से छापामारी अभियान चलायी गयी. इस दौरान पलामू पंचायत के अदलबेड़ा और पोखरिया पंचायत के बंशी जंगल से मुख्यालय की टीम ने लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त किया. मुख्यालय पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हंडकंप मच गया है. मुख्यालय की टीम जब्त अवैध कोयले को पेंक-नारायणपुर पुलिस को सुपूर्द कर मामला दर्ज कर धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रहीं है. इस अभियान में मुख्यालय से इंस्पेक्टर नूतन मोदी, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश सिंह, थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ वशष्ठि नारायण सिंह ने कोयला छापामारी की पुष्टि की है.

ओडिशा में लैंडस्लाइड के कारण ट्रेनें प्रभावित

ओडिशा के पास कोथावलासा किरांडुल लाइन में लैंडस्लाइड होने के कारण जमशेदपुर की कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. इसके तहत हावड़ा-जगदलपुर ट्रेन 29 अक्तूबर से 5 नवंबर तक टिटलागढ़ से चलेगी. वहीं, यह ट्रेन 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक टिटलागढ़-हावड़ा के रूप में चलेगी. इसी तरह विशाखापट्टनम किरांडुल और विशाखापट्टनम ट्रेन को 29 अक्तूबर से लेकर 6 नवंबर तक किरांडुल से संचालित की जायेगी.

नर्स के इंजेक्शन लगाते ही मासूम की मौत, मां ने डाक्टर पर लगाया आरोप

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार स्थित चंद्रावती क्लिनिक में कोरियाटांड गांव निवासी आयुष मंडल (2) की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने डाक्टर सुभाष चंद्रा पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हंगामा किया. मृतक आयुष की मां हिमानी मंडल ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटे को उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में नर्स ने इंजेक्शन लगाया, तो बेटा तड़पने लगा और उसकी मौत हो गई. पिता सचिन मंडल ने डाक्टर व नर्स पर इंजेक्शन का ओवरडोज देने का आरोप लगाया है. हंगामे के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में घंटे चली वार्ता के बाद डॉक्टर ने ढाई लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही. तब जाकर मामला शांत हुआ और परिजन बच्चे का शव लेकर गए. डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को डायरिया व बुखार था. कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई है.

प्रदीप हत्याकांड में दलजीत सहित पांच गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने प्रदीप पंडित नामक व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त सफेद एवं काले रंग की अलग-अलग दो कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

पदाधिकारियों ने बीएलओ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

नामकुम में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन प्रखंड के सभी बूथों पर किया गया. कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं बूथ ऑफिसर के उत्साहवर्धन के लिए विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नक्सल रामबृक्ष महतो, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अमित भगत जिला परियोजना पदाधिकारी मनरेगा ऋतुराज ने बूथों पर जाकर उपस्थित बीएलओ के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया. डॉ प्रवीण ने बताया कि 28, 29 अक्टूबर एवं 4, 5 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर छूटे मतदाता, नाम सुधार, मृत, अन्यत्र जा चुके वोटर का नाम हटाने एवं 28, 29, 30 नवंबर, 2, 3 दिसंबर को गृहविहीन, वरिष्ठ, ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए कैंप लगाया जाएगा.

हथियार के बल पर हटिया में कर रहा था दबंगई, पुलिस ने दबोचा

रांची के जगरनाथपुर में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी हटिया इलाके में सक्रिय था. दोनों को थाना प्रभारी पैदल ही हाजत तक ले गए.

चैनपुर भिखारिएट के डीन फादर रजत एक्का का शव कुएं से बरामद

गुमला जिले के चैनपुर भिखारिएट के डीन फादर रजत एक्का का शव कुएं से बरामद. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.

पलामू में पांच वर्षीय बच्चे का शव कुंए से बरामद

पलामू में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव कुंए से बरामद हुआ है, जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है. घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सूंठा गांव का है. बताया जाता है कि अकबर अंसारी के पुत्र जुनैद आलम (पांच वर्ष) की कुंए में डूबने से मौत हो गयी है. सूत्रों के अनुसार कल शाम पांच बजे से जुनैद लापता था. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई. किशनपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा है. पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया या वो खुद ही गिर गया यह कहना अभी मुश्किल है. खोजबीन की जा रही है, उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी दी जा सकती है.

आज देर से खुलेगी हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन आज देर से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देर रहेगी. यानी कि हटिया से 15:40 बजे खुलने वाली हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस आज 17:10 बजे रवाना होगी.

सीसीएल बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित

सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव को उनकी कार्यदक्षता को देखते हुए कोल इंडिया ने इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित किया है. यह पुरस्कार कोटेश्वर राव को आगामी 1 नवंबर को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोल इंडिया मुख्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सीसीएल से कुल चार अधिकारी को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. जिसमें एमके राव के अलावा सीसीएल के जीएम (माकेर्टिंग एंड सेल्स) निलय प्रकाश को भी इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जीएम (एसडी एवं सीएसआर) लाडी बालकृष्णा को बेस्ट एचओडी तथा अरगड्डा के जीएम एसके पांडेय को बेस्ट एरिया जीएम के लिए नामित किया गया. इसके अलावा कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल को भी दो पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.जिसमें कॉरपोरेट अवार्ड फॉर सेफ्टी तथा दूसरा कॉरपोरेट अवार्ड फॉर इनभारयमेंट मैनमेंट शामिल है.

Jharkhand Breaking News Live: एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी
Jharkhand breaking news live: एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी 1

सिमडेगा की दो महिला पहलवान ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में सेलेक्ट

रविकांत साहू, सिमडेगा : रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम के कुश्ती हॉल में रांची यूनिवर्सिटी के अंतर महाविद्यालय कुश्ती चयन ट्रायल प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले की दो महिला पहलवान अंशु लकड़ा और सरस्वती कुमारी ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रांची यूनिवर्सिटी टीम में चुनी गईं. यह जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. सरस्वती कुमारी कुरडेग प्रखंड के कदम टोली की रहने वाली हैं और सिमडेगा कॉलेज में बीए मानव शास्त्र विभाग में अध्यन कर रहीं हैं. वहीं अंशु लकड़ा भी कुरडेग प्रखंड के नवापारा की है और वह गोस्नर कॉलेज रांची में हिंदी ओनर्स से बीए कर रहीं हैं. सरस्वती कुमारी 55 किलोग्राम वजन भार वाले फ्री स्टाइल कुश्ती में व अंशु लकड़ा 53 किलोग्राम वजन भार के फ्री स्टाइल कुश्ती में रांची विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. दोनों ही पहलवानों की सफलता पर सिमडेगा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, सचिव कमलेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा तिर्की, वेद प्रकाश, पंखरासियुस टोप्पो, बलबीर प्रसाद, सोनू ठाकुर, करिश्मा परवार, जैनेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Jharkhand Breaking News Live: एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी
Jharkhand breaking news live: एसीबी ने रजिस्ट्री ऑफिस से अमर बाऊरी की संपत्ति की मांगी जानकारी 2

सोशल मीडिया पर एक घंटे का ''प्राउड ऑफ माइ बीएलओ'' अभियान आज

27 अक्तूबर को सभी बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर आदि पर एक घंटे का हैश टैग अभियान चलेगा. आप सभी अपने अपने बूथों पर 11 से 12 बजे के बीच जायें और मौजूद बीएलओ के साथ सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें. इसके लिए विशेष हैश टैग अभियान #ProudOfMyBLO संचालित रहेगा. यह अपील राज्य के सभी जिलों के वोटरों से की गई है. कहा गया है कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान का हिस्सा जरूर बनें. डीसी ने सभी पदाधिकारियों, सभी कर्मियों, समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है.

कल तक जमा होगा मैट्रिक का पंजीयन फॉर्म

मैट्रिक परीक्षा-2025 के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन व वर्ष 2024 की नौवीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक जमा लिया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ एक से 10 नवंबर तक आवेदन जमा होगा. जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 31 अक्तूबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 14 नवंबर तक अग्रसारित कर सकेंगे. आवेदन जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा लिया जा रहा है.

आज धनबाद में जुटेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि 27 अक्तूबर को पॉलिटेक्निक मोड़, बेकारबांध स्थित एक हॉल में सांगठनिक सशक्तीकरण एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक होगी. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे, प्रभारी जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी कांग्रेसियों, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व एआइसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के सदस्य समेत सभी कांग्रेसी उसमें भाग लेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर