11.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 06:09 am
11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा में दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

लोहरदगा में दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली सड़क दुर्घटना अलका सिनेमा के पास एक बेकाबू कार ने एक ट्रक में टक्कर मार दिया. इससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. वहीं, दूसरी घटना लोहरदगा शंख नदी के पास हुई जहां एक होटल के बाहर खड़ी लगभग छह बाइक को एक बस ने टक्कर मार दिया, जिससे सभी बाइक छतिग्रस्त हो गये. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि पवित्र रिश्ता नामक यात्री बस का चालक नशे में धुत था और वह होटल के बाहर खड़ी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.

- Advertisement -

खूंटी के तोरपा में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, तीन घायल

तोरपा : खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गये. बताया गया कि तपकारा थाना क्षेत्र के बासकी गांव के पास दो बाइक की टक्कर में अमर तोपनो (18 वर्ष) की मौत हो गयी. वह कमड़ा सिरका टोली का रहने वाला था. वह संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा में पढता था. इस घटना में समीर सुरीन और असीम गुड़िया घायल हो गये. वहीं, तोरपा थाना क्षेत्र के डांड टोली के पास सड़क दुर्घटना में राणा कंडुलना (17 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक हिलरियुस कंडुलना घायल हो गया. राणा कंडुलना रनिया थाना क्षेत्र के बनई मुंडा टोली का रहने वाला था, जबकि हिलरियुस डाहु गांव का रहने वाला है. बताया गया कि दोनों एक बाइक से खूंटी की ओर जा रहा था. रास्ते में डांड टोली के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. इससे राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

गुमला के एक मजदूर की तमिलनाडु में कार ने कुचला, हुई मौत

गुमला : चैनपुर प्रखंड स्थित टोंगो किरतोटोली गांव के रामजन उरांव के 22 वर्षीय पुत्र अशोक बड़ा की तमिलनाडु में मौत हो गयी. बुधवार की रात एक कार ने अशोक को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही अशोक की जान चली गयी. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों ने सरकार और गुमला प्रशासन से अशोक के शव को तमिलनाडु से गुमला लाने की गुहार लगायी है. अशोक तमिलनाडु के एक कंपनी में मजदूरी करता था. घर की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं हो मजदूरी करने तमिलनाडु गया हुआ था. परिजनों के अनुसार, अशोक घर से तीन माह पूर्व तमिलनाडु गया था. मजदूर संघ सीएफटीयूआई झारखंड प्रदेश के सचिव जुम्मन खान ने कहा कि परिवार के लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. घटना पालागुटा पालयम में सड़क पार करने के दौरान हुआ है.

सिमडेगा के सामटोली में युवक की हत्या, कुआं से शव बरामद

सिमडेगा : शहर के सामटोली गोतरा नया टोली स्थित एक कुआं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर पत्थर से बांध कर कुआं में शव को डाल दिया था. जानकारी के अनुसार, सामटोली निवासी 19 वर्षीय अनमोल बड़ाईक 23 अक्तूबर को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा लगातार उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में बुधवार को सामटोली गोतरा नया टोली स्थित एक कुआं में शव देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुआं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

खूंटी के हॉकी टर्फ मैदान को मिला FIH फील्ड सर्टिफिकेट, अब खिलाड़ियों का दिखेगा हुनर

रांची : खूंटी के बिरसा कॉलेज में निर्मित हॉकी टर्फ मैदान को FIH फील्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया है. इसके साथ ही अब जिला के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान में अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को और निखार सकेंगे. बता दें कि सिमडेगा, चाईबासा समेत अन्य जिलों में हॉकी टर्फ फील्ड का निर्माण कार्य प्रगति पर है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में लगातार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत खिलाड़ियों के क्षमतावर्धन एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में खेलने के अनुकूल भी बनाया जा रहा है. मालूम हो कि यह सर्टिफिकेट मैदान की सभी गुणवत्ता को परखने के बाद प्रदान किया जाता है, ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा और संसाधन सुनिश्चित हो सके. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच का आयोजन के मापदंडों में खरा उतर सके.

गिरिडीह के बगोदर में टेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बगोदर : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ डोरियो के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि विष्णुगढ़ प्रखंड के चिहुटिया निवासी रुस्तम अंसारी (25 वर्ष) बाइक से जीटी रोड़ डूमरी की तरफ से बगोदर की ओर आ रहा था, तभी एक टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सड़क दुर्घटना में रुस्तम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रुस्तम को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मृतक रुस्तम दो माह बाद मुंबई से बुधवार की सुबह अपने घर आया था और सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी स्थित अपने ससुराल जा रहा था. रुस्तम मुंबई में कपड़ा मील में कारीगरी का काम करता था.

लोहरदगा में अवैध हथियार तस्करी के चार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अपराधी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जयनाथपुर निवासी  21 वर्षीय अर्जुन वर्मा पिता उत्तम वर्मा और तिवारी दुरा निवासी नंदलाल मेहता के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक मेहता, तिवासी दुरा कोयरी के मुहल्ला निवासी मदन महतो के 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार महतो तथा महादेव टोली निवासी सुनील महतो के 31 वर्षीय पुत्र संटू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है.

सरायकेला के राजनगर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा, हुई मौत

सरायकेला : सरायकेला-राजनगर मुख्य सड़क मार्ग पर तितिरबिला के समीप अनियंत्रित होकर एक बाइक गड्ढे में गिर गयी, जिससे बाइक सवार 31 वर्षीय पवन सरदार की मौत हो गयी. मृतक राजनगर के चापडा गांव का निवासी था. बताया गया कि मृतक किसी निजी कंपनी में काम करता था और प्रतिदिन की तरह ड्यूटी कर वापस अपने गांव चापड़ा जा रहा था. इसी बीच तितिरबिला पुलिया के पास रास्ता खराब होने के कारण बाइक सहित गड्ढे में जा गिरा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के काफी देर बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

महापर्व छठ को लेकर CM हेमंत सोरेन ने रांची के कांके डैम का किया निरीक्षण

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा में दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त
Jharkhand breaking news: लोहरदगा में दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त 1

रांची : महापर्व छठ को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के कांके डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान कांके डैम की घाट पर साफ -सफाई, सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये.

हजारीबाग के सूरजपूरा में BOI ग्राहक सेवा केंद्र में ढाई लाख से अधिक की चोरी

पदमा ( हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत पदमा प्रखंड के सूरजपूरा BOI ग्राहक सेवा केंद्र से 2.65 लाख रुपये की चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर काउंटर में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. उक्त केंद्र NH-33 फोरलेन सड़क किनारे पर स्थित है. इस संबंध में केंद्र संचालक रूपेश कुमार राणा ने बताया कि चोरो ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और डीबीआर साथ ले गए. इस संबंध में उन्होंने पदमा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्सी पंचायत स्थित पायरागुड़ी पुराना तालाब में गोहाल पूजा के लिए कमल फूल तोड़ने गये पुतड़ू गांव निवासी किशोरी मोहन महतो (55 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाखा दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सरकारी प्रावधान के तहत तालाब, नदी या किसी जलाशय में डूबने पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. बताया गया कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला.

कोडरमा के नीरु पहाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, विरोध में रोड जाम

कोडरमा : कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित नीरु पहाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान संदीप कुमार राणा पिता गोपीकृष्ण राणा उम्र 28 वर्ष बेहराडीह निवासी बताया जा रहा है. आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से विधायक डॉ नीरा यादव ऑटो में बैठकर कोडरमा जाने को मजबूर हुई.

महापर्व छठ को लेकर पलामू का लायंस क्लब करेगा गंगा आरती का आयोजन

पलामू : मेदिनीनगर के अंतरराष्ट्रीय सेवा संस्था लायंस क्लब महापर्व छठ के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन करेगा. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायंस सुनील गुप्ता और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अमानत नदी के किनारे हर साल की भांति इस साल भी छठ घाट का निर्माण किया जाएगा. शाम और सुबह के अरघ के बाद पहले गंगा आरती भी किया जायेगा. इसके लिए वाराणसी से आरती विशेषज्ञों का एक दल यहां आयेगी. इसके अलावा अमानत नदी तट पर 19 टावर बनाए जाएंगे. इसमें लाइट लगाकर पूरे इलाके को रोशन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में लायंस अध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव रितेश कुमार, आलोक माथुर, संजय कुमार, अमित आनंद, इंद्रजीत सिंह डिंपल आदि मौजूद थे.

टैंपो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक घायल

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ किसान चौक के समीप अज्ञात वाहन ने टेंपों संख्या (जेएच 10 बीटी 0274) में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में टेंपों चालक बडाजमुआ निवासी गौर पासवान (40 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं टेंपों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बरवाअड्डा पुलिस ने टेंपों को जब्त कर घायल गौर पासवान को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

हाइवा की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

चतरा के टंडवा में धनगड्डा के पास अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो घायल हो गए. घायलों को ईलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर आरा चमातु में भोजपुरी कार्यक्रम देखने जा रहे थे. इस दौरान एक हाईवा ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया. इससे पत्थलगड्डा प्रखंड के बेलहर गांव के रहने वाले सचिन राणा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

रिपोर्ट : दीनबंधू

गुरपा में माल गाड़ी का लगभग दो दर्जन बोगी बेपटरी

झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गुरपा में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी है. यह ग्रैंड कोड सेक्शन की धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आता है. यहीं मालगाड़ी का लगभग दो दर्जन बोगी बेपटरी हो गया है. मालगाड़ी का इंजन फेल होने से यह हादसा हुआ है. इस वजह से रेल परिचालन बाधित हो गया है. धनबाद डीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें