25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 06:56 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ शुरू, गायत्री मंत्रों से गूंज उठा सरायकेला

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड के देवघर जिला में तीन लोगों को फांसी की सजा हुई है. एडीजे-3 सह पॉक्सो स्पेशल कोर्ट की जज गरिमा मिश्रा ने इन्हें दुष्कर्म एवं हत्या का दोषी पाया और तीनों को फांसी की सजा सुना दी. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. Jharkhand LIVE में झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबर आपको मिलेगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू, गायत्री मंत्रों से गूंज उठा सरायकेला

सरायकेला/खरसावां : सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गयी. गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने गायत्री झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद 500 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल सभी लोग पीले रंग के वस्त्र धारण किये हुए थे. खरकई नदी से कलश में जल लेकर कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना की. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम स्थल पर मां गायत्री के साथ-साथ भारत माता की भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने मां गायत्री की पूजा-अर्चना की. सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया गया. गायत्री मंत्रों से सरायकेला गूंज उठा.

पाकुड़ में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

पाकुड़ थाना क्षेत्र के सीलमपुर पीईजी खाद्य गोदाम के समीप शनिवार रात को एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्खीपुर गांव निवासी सचिन भुईमालि के पुत्र पोलास भुईमालि (18 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ बड़कियारी से महेशपुर के रास्ते अपने घर लौट रहा था. सीलमपुर गांव पहुंचते ही सीलमपुर पीईजी गोदाम से निकल रहे चावल लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो अन्य युवक को भी गंभीर चोट लगी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि कंटेनर ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.

रामगढ़ में मनोज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने 15 फरवरी को लोवाडीह बरकाकाना ओपी के झिंझी टोला में की गयी मनोज मुंडा हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में एसपी पीयूष पांडे ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर लोवाडीह बरकाकाना निवासी बिनोद गंझू (पिता चंदरू गंझू) को अवैध पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. बिनोद गंझू ने बताया कि वह पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़ा था.

देवघर में छात्रा की मौत के बाद उग्र परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के नया कुशमाहा गांव की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका कुमारी की मौत के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ने पर परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शनिवार को देवघर-सुल्तानगंज मुख्य के दर्दमारा बॉर्डर पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम रखा. सड़क जाम कर परिजन आरोपी की गिरफ्तारी व उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतका की मां सुमित्रा देवी सहित अन्य लोगों का कहना था कि पुलिस ने आरोपी गांव के सुखी ताती, सुधीर ताती व दुःखी ताती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि समझाने गयी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों के साथ उलझ गए.

डीएसपीएमयू में वाद-विवाद प्रतियोगिता, 9 प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अंतिम दौर की प्रतियोगिता के लिए 9 प्रतिभागियों का चयन किया गया. पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों की घोषणा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन की जाएगी. उसी दिन इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. आज की प्रतियोगिता का विषय था- ऑनलाइन बनाम पारंपरिक शिक्षा, कोविड महामारी के बाद. इस अवसर पर भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स के समन्वयक डॉ जेपी शर्मा, डॉ राजेश कुमार,डॉ अश्विनी कुमार, मन्ना कुमारी मिश्रा उपस्थित थे.

पश्चिमी सिंहभूम से 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 6 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बोज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज, तुरी देवगम, पालसिंह हेम्ब्रम, दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा व बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा शामिल हैं. इनके पास से डेटोनेटर व जिलेटिन बरामद किया गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

धनबाद में सूखी लकड़ी के ढेर में लगी आग पर पाया काबू

बाघमारा (धनबाद). बाघमारा क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर इंटरनेट एक्सचेंज रूम के बगल में सूखी लकड़ी के ढेर में शनिवार दोपहर तीन बजे साफ-सफाई के दौरान भीषण आग लग गयी. आग की लपटें काफी तेज होने से अगल-बगल के सूखे पेड़ों में भी आग पकड़ ली. सूखी लकड़ियां और स्कैप में आग लगने से आग ने विकराल रूप ले लिया. सफाई कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन एक्सचेंज रूम का केबल एवं स्क्रैप गाड़ी जल गयी. गनीमत थी कि दमकल गाड़ी सही समय पर पहुंच गयी और आग बुझाने में सफल रही

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नयी दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.

देवघर में नाबालिग से दुष्कर्म एवं हत्या मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनायी फांसी की सजा

झारखंड के देवघर जिला में तीन लोगों को फांसी की सजा हुई है. एडीजे-3 सह पॉस्को स्पेशल कोर्ट की जज गरिमा मिश्रा ने इन्हें दुष्कर्म एवं हत्या का दोषी पाया और तीनों को फांसी की सजा सुना दी. इनके नाम विष्णु यादव (शिवनगर, मोहनपुर, जिला देवघर), रीतलाल यादव (ठढ़ियारा, मोहनपुर, जिला देवघर) और भावेश यादव (सरिया, मोहनपुर जिला देवघर) हैं. वर्ष 2020 में इनके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस संख्या 18/2020 दर्ज किया गया था.

सिमडेगा में 10 डिसमिल जमीन में लगी अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

सिमडेगा: गिर्दा ओपी इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर 10 डिसमिल में मिलने लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. वही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरदा इलाके में लगातार अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर एसपी के आदेश पर छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें 10 डिसमिल जमीन में लहराती अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पतरस बरवा ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार अफीम की खेती पर कार्रवाई की जा रही है. गिरना में भी अफीम की खेती को नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

राजभवन के सामने धरना दे रहे CHO, सीएम आवास का नहीं किया घेराव

राज्य भर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) राजभवन के सामने धरना दे रहे हैं. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले थे लेकिन सीएम के शहर में नहीं होने के कारण अपनी मांगों के साथ करीब 15 सौ की संख्या में सीएचओ एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं. सीएचओ कर्मियों का कहना है कि वह 27 जनवरी से ही अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहें है. 23 फरवरी को हमने सचिवालय का घेराव किया. वहां हमारी बातें नहीं सुनी गई.

Jharkhand Breaking News Live:भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ शुरू, गायत्री मंत्रों से गूंज उठा सरायकेला
Jharkhand breaking news live:भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ शुरू, गायत्री मंत्रों से गूंज उठा सरायकेला 1

रांची में कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर, दो की मौत

रांची के मेनरोड में कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गया है. वहीं, लोगों की पिटाई से कार चालक की मौत हुई है. यह घटना देर रात 12.45 की बताई जा रही है.

गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई

गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आज सुबह बडी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह की गई छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के ओपेन्कास्ट से कोयला लदी 16 बाइक व 1 स्कूटी, बेंगाबाद से चार और पचम्बा से अवैध कोयला लदी तीन बाइक जब्त की गई है.

बीएयू में 14वां पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आज

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची एग्रीकल्चर कॉलेज में शनिवार से दो दिवसीय 14वां पूर्ववर्ती वार्षिक छात्र सम्मेलन होगा. पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल वदूद ने बताया कि मुख्य अतिथि झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा होंगी. अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे. बीकेसी वेदर सीस प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली के निदेशक डॉ बीके सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. इस दौरान एकेडमिक उपलब्धि हासिल करनेवाले दो पूर्ववर्ती छात्रों को प्रो एमए मोहसिन अवार्ड तथा स्पोर्ट्स एवं कल्चरल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो ब्वॉयज और दो गर्ल्स को डॉ डीएन झा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. वही, डॉ बीके सिंह वैश्विक जलवायु परिवर्तन एवं कृषि खेती प्रणाली पर विशेष व्याख्यान देंगे.

10 सूत्री मांगों को लेकर आज घेरेंगे सीएम आवास

झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन अनुबंध और संविदा कर्मचारियों की नौकरी नियमित करने की प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को नेपाल हाउस में बैठक करेंगे. पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल के 40वें दिन विभागीय मंत्री, विभाग के अधिकारी और संघ के पारा मेडिकल व टीबी कर्मी का प्रतिनिधि एक टेबल पर सीधी वार्ता के लिए बैठेंगे.

27 फरवरी से देश के कॉमर्शियल कोल ब्लॉक के लिए होगी नीलामी

रांची. कोयला मंत्रालय में कामॅर्शियल माइनिंग के तहत छठे दौर की प्रक्रिया के तहत 27 फरवरी से कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए बोली लगायी जायेगी. देशभर के 11 राज्यों के 141 कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए निविदा तीन नवंबर 2022 को जारी की गयी थी. इसमें झारखंड के 17 कोल ब्लॉक शामिल थे. पर देशभर के कुल 36 कोल ब्लॉक के लिए 96 बिडर्स आये. जिसमें तकनीकी रूप से 27 कोल ब्लॉक ही ऐसे थे, जिसमें एक से अधिक बिडर आये थे. इनके बीच 27 फरवरी से बोली लगायी जायेगी.

24 मार्च को सरहुल की छुट्टी, नहीं चलेगा सत्र

रांची. 24 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होगी. छुट्टी की सरकारी कैलेंडर में भूलवश 24 मार्च को अवकाश नहीं है, लेकिन इस दिन सरहुल है. इसको देखते हुए विधानसभा पूर्व घोषित कार्यक्रम में फेरबदल करेगा. 27 फरवरी को सदन आहूत होने के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. इस बैठक में 24 को सत्र स्थगित रखने के फैसले पर आधिकारिक मुहर लगेगी. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने इस बाबत कहा है कि 24 को सरहुल को देखते हुए कार्यवाही आगे बढ़ायी जायेगी. इस पर सत्र के पहले दिन फैसला हो जायेगा़ सूचना के मुताबिक 25 मार्च, शनिवार या फिर 27 मार्च, सोमवार को कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ायी जा सकती है.

पलामू के पाटन में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के खैरदोहर गांव के कुर्बान अंसारी उम्र करीब 65 वर्ष नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलने पर पाटन थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि नौ बजे उसका पुत्र कुदुश अंसारी ने रात्रि के अंसारी खाना देने के बाद फिर घर वापस लौट गये थे. कुर्बान अंसारी खेत में लगा चना की रखवाली के लिए झोपड़ी लगाकर रहते थे.

सीएम हेमंत सोरेन का 10 मार्च को बरहेट दौरा

मुख्यमंत्री व बरहेट विधायक हेमंत सोरेन 10 मार्च को बरहेट आयेंगे. यहां वे भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में 10 मार्च से शुरू होने वाले महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन करेंगे. महारुद्र यज्ञ मेला कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर उन्हें निमंत्रण दिया है. समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह ने बताया कि सीएम यज्ञ के साथ विधायक निधि से बने भवन का भी उद्घाटन करेंगे. बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर में मेले के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं.

हटिया ग्रिड से आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

हटिया ग्रिड में उपकरण बदलने और इसकी मरम्मत के लिए शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 50 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर तीन से करीब तीन घंटे (12:00 से 3:00 बजे तक) बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसका असर 33 केवी कांके, धुर्वा, अरगोड़ा और बेड़ो पावर सब स्टेशन पर पड़ेगा और यहां से सप्लाई बंद रहेगी.पावर ब्लॉक के दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवी हाॅफ मेन बस के आइसोलेटर की मरम्मत की जायेगी. हालांकि, जेबीवीएनएल ने कहा कि किल्लत वाले कुछ इलाकों में रोटेशन के तहत बारी-बारी से बिजली दी जायेगी. हटिया ग्रिड से बिजली सप्लाई बंद रहने के चलते राजधानी को होनेवाली आपूर्ति में करीब 25 मेगावाट बिजली की कमी होगी. आमतौर पर 50 एमवीए के चार बड़े साइज के ट्रांसफॉर्मरों से पीक आवर में 120 से 125 मेगावाट बिजली शहर के अंदर ट्रांसमिट की जाती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें