16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:36 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद में सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

धनबाद (अरिंदम) : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा बाईपास (एनएच-2) में सोमवार की रात अनियंत्रित होकर गैस टैंकर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए गोपालपुर निवासी संजय वर्णवाल को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एंबुलेंस सवार समेत चार लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच को जाम रखा. सड़क जाम करने वाले लोग जिला प्रशासन व एनएचआई के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

- Advertisement -

धनबाद में ऑटो पलटने से 2 की मौत, 16 घायल

टुंडी (चंद्रशेखर सिंह) : धनबाद जिले के टुंडी के लोहरबरवा मुख्य सड़क पर जयनगर के पास मालवाहक ऑटो के पलट जाने से टुंडी के ठेठाटांड़ गांव के 18 ब्राह्मण घायल हो गए. स्थानीय युवाओं एवं बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के क्रम में कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गई है. सभी ब्राह्मण गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने झरिया जा रहे थे.

बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

धनबाद (हीरालाल) : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में ठेठाटांड़ -टुंडी गांव निवासी कैलाश पांडेय (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ठेठाटांड़- टुंडी से ऑटो पर सवार होकर ब्राह्मण झरिया पूजा-पाठ कराने जा रहे थे. इस दौरान ऑटो असंतुलित होकर जयनगर गांव के समीप पलट गया. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खूंटी में ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की हत्या

खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की रूमतकेल पंचायत अंतर्गत रोबुआ बिरडीह गांव में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. मृतकों में गांव के ही ग्राम प्रधान सोमा मुंडा (55 वर्ष) और जेम्स पूर्ति (38 वर्ष) शामिल हैं. ये दोनों चचेरे भाई थे.

धनबाद में पिता-पुत्री की बाल-बाल बची जान

धनबाद के राजगंज मैराकुल्ही के पास घटित सड़क दुर्घटना में तीन वर्षीय बच्ची व उसके पिता सोनु कुमार सहित कई लोगों की जान बाल-बाल बची. बताया जाता है कि लाल रंग की जे एच 10 बी वाय - 6284 टीयागो कार ब्रेक फेल होने के कारण सड़क से दूर गड्ढे में जाकर पलट गयी. इस दौरान कई लोग इसके जद में आने से बच गए. वहीं कार के गड्ढे में जाकर पलट जाने से इसके अंदर ही बच्ची व उसके पिता फंसकर रह गए. स्थानीय व राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला. बच्ची व उसके पिता को मामूली चोटें आयी है.

कटहल मोड में युवक से मोबाइल छिना

रांची के कटहल मोड़ से अरगोड़ा रोड के पुंदाग ओपी क्षेत्र में युवक से मोबाइल की छिनतई कर ली गई है. युवक का नाम रितेश पाठक है. जानकारी के अनुसार मोबाइल से बात करने के क्रम में दो बाइक सवार हाथ से छीनते हुए भाग गए. पीड़ित युवक थाने में मामला दर्ज कराने गया है.

बोकारो में ट्रेलर की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच-32 कुरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक संख्या (जेएच09एएम-8670) में सवार होकर कुरा निवासी दीपक प्रसाद (26) तथा संथालडीह निवासी सुशील महतो (22) एक साथ जा रहे थे. तभी घटना घटी.

रिपोर्ट : ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा

टांगी से काटकर दो लोगों की हुई हत्या

खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में दो लोगों की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और जेम्स पूर्ति की अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

धनबाद के सिंदरी में निर्माण हो रहे हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है. इस वजह से कंपनी से सटे डोमगढ़ के लोगों को परेशानी होने की शिकायत मिल रही है. कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

अब बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा जसीडीह स्टेशन

देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बैद्यनाथधाम करने का रास्ता साफ हो गया है. रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इसकी पुष्टि की है. श्री दुबे ने पिछले दिनों रेलवे के एक कार्यक्रम में अधिकारियों से मांग की थी कि जसीडीह जंक्शन का नाम कभी बैद्यनाथ स्टेशन था. इससे जुड़े पुराने दस्तावेज खोजे जाने चाहिए. सांसद की इस मांग पर इस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने पुराने दस्तावेज निकलवाये. जीएम ने सांसद को पत्र लिखकर, मिले दस्तावेज के आधार पर पुष्टि करते हुए कहा है कि 1874 में बैद्यनाथ स्टेशन था. सांसद श्री दुबे ने बताया कि रेलवे ने जसीडीह स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बैद्यनाथधाम और वर्तमान में जो बैद्यनाथाम स्टेशन है, उसका नाम बैद्यनाथधाम सिटी करने की तैयारी शुरू कर दी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें