15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:05 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: देवोत्थान एकादशी पर रांची में धूमधाम से मना श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

देवोत्थान एकादशी पर रांची में धूमधाम से मना श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में कार्तिक शुक्लपक्ष देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर कलियुग अवतारी श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. द्वापर में माता मोर्वी के आंगन में कार्तिक शुक्लपक्ष एकादशी को श्री श्याम प्रभु ने अवतार लिया था और शीशदान के बाद श्री कृष्ण से वर पाकर कलियुग में खाटू धाम में प्रगट हुए. इस अवसर पर सर्व प्रथम प्रातः 10:30 श्री लक्ष्मी वेंकटश्वर अन्नपूर्णा सेवा तिरुपति मन्दिर द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा में श्री श्याम मण्डल द्वारा अन्नपूर्णा सेवा का कार्यक्रम का किया गया. आज के एकादशी के उपलक्ष्य में पूरे मन्दिर परिसर को विद्युत की रंगीन लड़ियों, रंगीन बैलून व फूलों से अत्यन्त कलात्मक ढंग से सजाया गया. सुबह में श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर 21 प्रजातियों विशेष कर गुलाब, जूही, बेला, मोगरा, जरबेरा, ऑर्किड, गेंदा के फूलों से मनभावन श्रृंगार किया गया. मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु के जय जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई और उपस्थित भक्तगण श्री श्याम प्रभु के जयकारों से मन मयूर नाच उठा. श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया. कार्यक्रम में रमेश सारस्वत, ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , बालकिशन परसरामपुरिया , प्रदीप अग्रवाल , प्रमोद बगड़िया , अमित जलान , विकाश पाड़िया , नितेश केजरीवाल, सुमित पोद्दार का विशेष सहयोग रहा.

- Advertisement -

सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने जोन्हा क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

अनगड़ा(रांची), जितेंद्र कुमार: सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को जोन्हा क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. 5 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले जोन्हा-जोन्हाफॉल-सीताफॉल सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया. पथ निर्माण विभाग के द्वारा करीब 7.4 किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जा रहा है. इस दौरान जोन्हा स्कूल में चहारदीवारी निर्माण सहित विधायक निधि से बनने वाले भोगनाबेड़ा में 300 फीट पीसीसी सड़क, जीदू में चबूतरा निर्माण व जोड़ीमहुवा में 500 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर जिप सदस्य राजेन्द्र शाही, संजय सिद्धार्थ, संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, आकाश सिंह, ददन सिंह, पारसनाथ उरांव, मुखिया विजय उरांव, मो रिजवान, बलराम साहू, सीताराम साहू, पंसस सुधु बेदिया, दिलीप बेदिया, श्याम सुंदर बेदिया, राजू महली, विक्रम ठाकुर, जयशंकर मुंडा, तबरेज़ खान, शंभु साहू, सूरज साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

देवोत्थान एकादशी पर रांची के बड़गांई के लोगों ने अपने घरों को जगाया, तुलसीमाता व शालिग्राम की पूजा की

रांची: कार्तिक शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी आज गुरुवार को बड़गांई में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा कि देवोत्थान एकादशी के पावन दिवस पर क्षीरसागर में भगवान विष्णु लंबे शयन के बाद जागते हैं. इसके उपलक्ष्य में बड़गांई के प्रत्येक घर में संध्या बेला में अरवा चावल के पीसे लेप एवं सिंदूर से अपने- अपने घरों के आंगन में चौका-चंदन (अल्पना) बनाए गए. इसके साथ ही घर की दीवारों एवं कृषि यंत्रों को भी अरवा चावल के लेप एवं सिंदूर से सजाकर घर जगाया गया. आंगन की अल्पना के मध्य दो आम लकड़ी के पीढ़ों में पांच नए फल के दाने क्रमशः मड़ूवा, उरद, अरवा चावल, मकई के दाना एवं शकरकंद रखा गया. इसमें से अरवा चावल से प्रातः दो बच्चों को बैठाकर चुमाया जाएगा. सभी लोगों ने तुलसी माता व शालिग्राम का विवाह भी हर्षोल्लास के साथ कराया. शुक्रवार की सुबह ग्रामवासी बड़ागांई देवोत्थान धाम में स्थित भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर जतरा मेला का आनंद लेंगे.

गुमला के चैनपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 14 घायल

गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के समीप गुरुवार को एक बस व ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो सवार एक युवक व एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी. दोनों की पहचान नहीं हुई है. 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस को घटना की जानकारी होने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर कर दिया गया. घायलों में मंजू देवी, तुलसी उरांव, दुर्गावती देवी, संगीता देवी, अनिमा कुमारी, पूनम मिंज, साफिरा देवी, मार्था लकड़ा, ज्योति मिंज शामिल है. जानकारी के अनुसार सभी घायल ऑटो में सवार होकर चैनपुर से अपने घर कुरूमढ़ जा रहे थे. इसी दौरान पुल के समीप बस से सीधी टक्कर हो गयी.

संविधान दिवस पर सरकार के सभी कार्यालयों में पढ़ी जाएगी संविधान की प्रस्तावना

रांची: संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, स्वायतशासी निकायों/ संगठनों, स्थानीय स्वायतशासी संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा. मंत्रिमंडल सचिव, भारत सरकार के प्रासंगिक पत्र के आलोक में इस वर्ष संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, स्वायतशासी निकायों/ संगठनों स्थानीय स्वायतशासी संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा. आपको बता दें कि राज सरकार के सभी विभाग 26 नवंबर को अपने नियंत्रणाधीन निदेशालयों /कार्यालयों / स्वायतशासी निकायों /संगठनों/ स्थानीय स्वायतशासी संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों में भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ सुनिश्चित किया जाएगा.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने नागपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए नागपुर पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग को सुखद एवं खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके समस्त परिजनों को बधाई दी. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष से मिला आंदोलनकारी मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

रांची: झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मुमताज खान के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष दुर्गा उरांव से मिलकर ज्ञापन दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुराने आवेदनों को सर्वप्रथम निबटाया जाएगा और जल्द सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि संसाधन और कर्मचारी की कमी के कारण देरी हो रही है. इसके लिए सरकार को लिखा गया है. उसके बावजूद आयोग ने अभी तक 10430 आंदोलनकारियों की पहचान कर गृह विभाग को सूची भेज दी है. लगभग चार हजार लोगों की सूची गृह विभाग द्वारा संपुष्ट की जा चुकी है. प्रतिनिधिमंडल में मुमताज खान के साथ बिमल कच्छप, शफीक आलम, सुशीला एक्का, नीलमणि भगत, रतन अनमोल संचा, देवकर साहू, शिवशंकर महतो, इतवा उरांव, अलफ्रेड मिंज, भावा उरांव, घिनु, इबादत, नौशाद, असलम अंसारी शामिल थे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 3 दिसंबर से, बोले राज्यसभा सांसद आदित्य साहू

रांची: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है. यह यात्रा 2 चरणों में होगी. पहले चरण की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है. दूसरे चरण की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट

पश्चिमी सिंहभूम के मुफस्सिल एवं टंटो थाना क्षेत्र की सीमा पर नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है.

अनियंत्रित एसयूवी कार ने कई मोटरसाइकिल और दुकान में मारी टक्कर

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के बैरिया चौक के टीवी टावर रोड में जोड़ के पास हुए सड़क हादसा में गुरुवार को एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने कई मोटरसाइकिल और दुकान में मारी टक्कर. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए साथ ही एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर मारने वाली कार का भी अगला हिस्सा टूट गया. घटना के सूचना मिलने पर टिओपी प्रभारी गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए है. घायलों का इलाज एमएमसीएच में किया जा रहा है.

रामगढ़ के कुजू दो कारों के बीच जोरदार टक्कर

रामगढ़ के कुजू में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में बुधवार रात दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. फिलहाल दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सिख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया प्रभात फेरी में हिस्सा

रांची में सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी के समापन दिन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. दरअसल ये प्रभात फेरी 554वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में था. जिसकी शुरूआत 11 नवंबर से हुई थी. अंतिम दिन प्रभात फेरी पिस्का मोड़, कृष्णानगर कॉलोनी, स्टेशन, मेन रोड, पीपी कंपाउंड, कडरु से निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय ने हिस्सा लिया.

गिरिडीह में हाथी की मौत

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न इलाके में 42 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें