13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:25 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार

गुमला जिले के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत हो गयी है. परिवार के लोग गरीब हैं. शव लाने में असमर्थ हैं. परिवार के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव में हो गयी है. उसका शव संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है. मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को अपने घर मंगवाने की मांग की है. मृतक कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था. इधर, तीन दिनों से वह कंपनी में काम करने नहीं गया था. वह एमके कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से वह काम पर भी नहीं गया था. बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है.

- Advertisement -

रांची के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के त्यागी बाबा की दो टूक, न्यास बोर्ड की नई मंदिर कमेटी से सहमत नहीं

रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़े के निर्देश और परंपरा के अनुसार होता है. झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा स्वघोषित कमेटी का वे समर्थन नहीं करते हैं. यह आश्रम प्रारंभ से ही साधु-महात्माओं के द्वारा संचालित होता आ रहा है. साधु समाज के बीच झारखंड प्रदेश में निर्मोही अखाड़ा का यह मंदिर अपना अलग महत्व रखता है. प्रारंभ से ही अभ्यागत साधुओं का आगमन होता रहता है, जिनकी सेवा हमारा कर्तव्य है और उद्देश्य भी. न्यास बोर्ड के इस निर्णय से मैं सहमत नहीं हूं और इस विषय में बोर्ड के अध्यक्ष को भी फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं. इधर, मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठी का भव्य आयोजन भक्तों से सहयोग से साधु शाही परंपरा के अनुसार महाआरती के साथ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

सांसद संजय सेठ की पहल पर चांडिल स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अधिसूचना जारी

चांडिल, हिमांशु गोप: 24 सितंबर रविवार से रांची से हावड़ा के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित हो गया है. इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है. मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची से हावड़ा के लिए परिचालन रविवार 24 सितंबर से सुनिश्चित किया गया था. सांसद संजय सेठ के आग्रह पर यह परिचालन शुरू हुआ है. सांसद ने अपने प्रस्ताव में रेल मंत्रालय को बताया था कि चांडिल में भी इस ट्रेन का ठहराव दिया जाए क्योंकि चांडिल बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. रविवार से आरंभ होने वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस की सूची में चांडिल स्टेशन का नाम शामिल नहीं था. गुरुवार को सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और चांडिल में इसका ठहराव देने का आग्रह किया. श्री सेठ के आग्रह के आलोक में रेल मंत्री ने संबंधित रेल अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में चांडिल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया. सांसद श्री सेठ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.

56वें वार्षिकोत्सव पर रांची के श्री श्याम मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

रांची: श्री श्याम मण्डल, रांची के 56वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ हुई. शोभा यात्रा में आगे आगे विभिन्न देवताओं के जयकारे के बैनर लेकर भक्तगण चल रहे थे. पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं बैंड बाजे के धुन से माौहल भक्तिमय था. साथ ही श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं. 23 सितम्बर को रात्रि 9 बजे मण्डल के संरक्षक द्वारा गणेश पूजन-अष्ठ प्रहर की ज्योत प्रज्वलित, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महेश पोद्दार द्वारा 56 वां प्रेम पुष्प का विमोचन, मुंबई से पधारे प्रसिद भजन गायक साकेत बैरोलिया, श्याम मण्डल गुमला - मनोज सैन द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी.

गुमला के सिसई में सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत, पुत्र घायल

गुमला के सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में शुक्रवार को दंपती की मौत हो गयी, वहीं बेटा जयश्री उरांव (20 वर्ष) घायल हो गया. मृतकों में लकेया गांव निवासी नंदराम उरांव (50 वर्ष) व मुन्नी देवी (45 वर्ष) शामिल हैं. घायल जयश्री उरांव का इलाज सिसई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

करमा पूजा का अवकाश 25 सितंबर को, अधिसूचना जारी

रांची: करमा पूजा का अवकाश अब 25 सितंबर को होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पहले 10 सितंबर को करमा पूजा की छुट्टी घोषित की गयी थी.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार
Jharkhand breaking news live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार 1

जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी के कर्मियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस

जमशेदपुर, अशोक झा: टिमकेन कंपनी प्रबंधन और टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बीच में कर्मचारियों के सालाना बोनस 2022-2023 समझौते के तहत कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी व रांची डीआरएम

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी ने राजभवन में भेंट की. इस मौके पर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक सड़क से सदन तक समर्पित की. रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.

फिरौती के लिए अपहरण के आठ घंटे के भीतर किशोर मुक्त, दुमका से एक आरोपी गिरफ्तार, दो कार जब्त

दुमका, आनंद जायसवाल: देवघर जिले के मोहनपुर के चित्तरपोखा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले अपराधियों में से एक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त सेंट्रो व स्विफ्ट कार बरामद की गयी है. किशोर की सकुशल बरामदगी महज आठ घंटे के अंदर हुई है.

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव को दी श्रद्धांजलि

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट परिसर पहुंचकर झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के असामयिक निधन से मन व्यथित है. इनका निधन न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

सीएम हेमंत सोरेन को रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए डीआरएम ने किया आमंत्रित

रांची: सीएम हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा एवं सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने आगामी 24 सितंबर 2023 से रांची-हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.

लातेहार में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह उर्फ मुकेश उर्फ नाना ने शुक्रवार को एसपी अंजनी अंजन व सीआरपीएफ के कमांडेट वेद प्रकाश त्रिपाठी के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

डॉ कमलेश उरांव से मारपीट मामले में डिमांड पूरी, काम पर लौट रहे डॉक्टर्स

रांची: आईएमए रांची के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ विकास ने कहा कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना का मुख्य दोषी पकड़ा गया है. उनकी डिमांड पूरी हो गयी. ऐसे में सभी सरकारी डॉक्टर एवं गैर सरकारी डॉक्टर अपने काम पर लौट रहे हैं. हड़ताल के दौरान मरीजों को होने वाली कठिनाई को लेकर क्षमा प्रार्थी हूं. डॉक्टर से मारपीट के विरोध में मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा. इतनी गंभीरता शुरुआत में ही दिखायी जाती, तो शायद कार्य बहि‍ष्कार की नौबत नहीं आती. इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले सभी साथियों का धन्यवाद.

पलामू के सिकनी जंगल से पुलिस ने किया 1500 केजी जावा महुआ जब्त

पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लठिया पिकेट के अंतर्गत आने वाले जंगली क्षेत्र में रेगुलर एरिया डोमिनेशन कार्य के दौरान सिकनी जंगल में पुलिस को करीब 1500 केजी जावा महुआ मिला है. जिसे पुअनि वरुण कुमार एवं सशस्त्र बलों द्वारा नष्ट कर दिया गया था. ऐसा माना जाता रहा है कि इन इलाके में और भी अवैध शराब निर्माण के भट्ठी चलाया जाता है. अब पुलिस के हाथ लगी. इस अवैध शराब निर्माण केंद्र से इस कयास को बल मिला है.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार
Jharkhand breaking news live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार 2

हजारीबाग के एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत, कई घायल

हजारीबाग के दामोडीह के एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल है. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से गोली बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से इंसास की गोली बरामद की गई है. पुलिस ने विनोद यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रांची एयरपोर्ट थाना प्रभार अरविंद सिंह ने बताया कि विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है, वह पेशे से व्यवसायी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, विनोद यादव ने बताया कि अपने बच्चों का इलाज कराने बंगलुरू जा रहा था. किसी ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मेरे बैग में गोली रख दी है. फिलहाल, डीएसपी राजा कुमार मित्रा पूछताछ कर रहे हैं.

धनबाद में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा की हुई पीट मीटिंग

बरोरा . (धनबाद ) बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के एकीकृत मुराइडीह फुलारीटांड कोलियरी के बेनीडीह पीट पर अक्टूबर माह में आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा की पीट मीटिंग हुई. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने मजदूर हित में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मोर्चा द्वारा आयोजित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मजदूर नेताओं ने कहा कि अधिकारियों का वेतन समझौता जनवरी 2027 को लागू होना है. इससे पहले यदि अधिकारियों का वेतन बढ़ता है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा. कहा कि मजदूरों के सहयोग से कोयला उद्योग में हड़ताल ऐतिहासिक होगा. मौके पर सीटू के जे के झा, एटक के संतोष चंद्र गोराई, जमस नेता मंगल हेम्ब्रम, गणेश सिंह, कोइमपा के मनोज कुमार मोदी, आर सीएमयूके दयाल महतो, नर्मदेश्वर पांडे एच एन गाँधी नंदू दुसाध , नवल किशोर महतो, अमरेंद्र कुमार, मोहन लाल महतो, देवानंद राजभर जगदीश रवानी, ललन चौहान , आदि उपस्थित थे.

डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शुरू हुई ओपीडी सेवाएं

डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है. मिली जानकारी के अनुसार एमजीएम में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है. सुबह 6 बजे से ही मेडिकल सेवाएं बंद थी, केवल इमरजेंसी सेवाएं ही खुली थी. लेकिन अब फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई है. IMA सचिव प्रदीप सिंह ने घोषणा की है.

Jharkhand Breaking News Live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार
Jharkhand breaking news live: गुमला के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत, शव लाने की गुहार 3

इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर न्यास परिषद का गठन करने का विरोध जारी

इटखोरी : राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा मां भद्रकाली मंदिर न्यास परिषद का गठन करने का विरोध लगातार जारी है. गुरुवार को न्यास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष यतीन्द्र सिंह चौहान के मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही पूर्व प्रमुख ऋषिबाला समेत मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका विरोध किया तथा नारेबाजी की. लोगों ने वाईके सिंह चौहान वापस जाओ तथा न्यास बोर्ड हाय हाय का नारा लगाते हुए विरोध किया, उनके साथ न्यास बोर्ड के कुछ नये सदस्य भी थे. विरोध करने वालों में मृत्युंजय सिंह, योगेंद्र सिंह, सतीश सिंह, राजकुमार सिंह, रामदहीन सिंह समेत कई लोग थे. इस मौके पर नव मनोनीत अध्यक्ष वाईके सिंह चौहान ने कहा कि मैं मंदिर का विकास करने के उद्देश्य से बना हूं, मेरा इसमें कोई ब्यक्तिगत लाभ नहीं है, माता की सेवा करने के उद्देश्य से कुछ काम करने की मंशा है.

आज से राज्यभर के डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर, सिर्फ इमरजेंसी में होगा इलाज

आइएमए और झासा के आह्वान पर राज्य भर के 15 हजार से ज्यादा सरकारी और गैरसरकारी डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हो जायेगा. इस आंदोलन के तहत राज्य के डॉक्टर एमजीएम जमशेदपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध कर रहे हैं. आंदोलन में शामिल डॉक्टर अस्पताल तो आयेंगे, लेकिन मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. उधर, निजी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी. हालांकि, सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी आपातकालीन सेवाएं बहाल रहेंगी. साथ ही पोस्टमार्टम के केस भी निबटाये जायेंगे. डॉक्टरों का आंदोलन आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा.

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे.

गिरिडीह के देवरी में डायरिया से दो लोगों की मौत

देवरी (गिरीडीह). देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना मिली है. प्राप्त खबर के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ जाने से देवरी के नावाबान्ध गांव निवासी अशोक राम 55 वर्ष व उसकी तेईस वर्षीय पुत्री सुषमा देवी की मौत हो गई है. सुषमा देवी पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की रहने वाली है. प्रसव के बाद वह मायके में रह रही थी. मृतक अशोक राम के भाई नारायण राम के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नावाबांध गांव निवासी अशोक राम की बेटी सुषमा को गुरुवार को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. इसके बाद अशोक राम उसकी, पत्नी व मां भी दस्त से पीड़ित हो गयी. सभी का निजी स्तर पर उपचार करवाया गया. रात तकरीबन एक बजे अशोक राम की पुत्री सुषमा की मौत हो गयी. वहीं अशोक राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी व मां गुलबी देवी की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को रात्रि तकरीबन एक बजे जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम अशोक राम की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय नावाबान्ध गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और देवरी के प्रभारी चिकित्सा डॉ कुशलकांत को घटना की जानकारी देकर गांव में कैम्प लगाने की मांग की.

चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची, समीक्षा बैठक आज

रांची. भारत के चुनाव आयोग की टीम गुरुवार की शाम रांची पहुंची. टीम में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, नीतिश व्यास व मनोज साहु, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी व सेक्शन अफसर देवेश कुमार शामिल हैं. टीम शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर अगले वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची की समीक्षा करेगी. उपायुक्तों द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आयोग को जानकारी दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को छोड़ कर शेष सभी जिलों के उपायुक्त शामल होंगे. मालूम हो कि चुनाव आयोग ने श्री भजंत्री को चुनाव कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया था.

गिरिडीह के ताराटांड पुलिस ने पकड़ा 34 पशुओं से लदा ट्रक

गांडेय. ताराटांड थाना क्षेत्र के जबरदहा- ललभीतिया मार्ग पर पुलिस ने पशु लदे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी/ 7718 में 34 पशु लोड है. ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि ट्रक व मवेशियों को थाना लाया जा रहा है. मामले को ले अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

झारखंड चेंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा आज

झारखंड चेंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से चेंबर भवन में होगी. झारखंड चेंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि चेंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है. इसमें झारखंड के उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल होंगे. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव 24 सितंबर को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में होगा. कंप्यूटर के माध्यम से मत डाले जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि गुरुवार की रात 12 बजे के बाद से इ-मेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया से प्रचार करने पर रोक लगा दी गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें