12.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 05:46 am
12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सीएम हेमंत सोरेन बोले-मूल आदिवासियों की सरकार के कारण पेट में हो रहा दर्द

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रामगढ़ में बोले सीएम हेमंत सोरेन-मूल आदिवासियों की सरकार के कारण पेट में हो रहा दर्द

गोला : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर गोला के एसएस प्लस टू हाईस्कूल में रविवार को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा-आजसू पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड में मूल आदिवासियों की सरकार बनी है. इसलिए विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है.

आईएएस अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर लिखी पुस्तक

रांची: सिविल सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने भारतीय कला एवं संस्कृति पर पुस्तक लिखी है. ये भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. भारतीय कला, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय विरासत नाम से तीन खंडों में विभाजित करते हुए विभिन्न अध्यायों में विवेचना की गयी है.

लापता युवती का शव कुएं से बरामद

चक्रधरपुर, रवि. शहर के पोटका स्थित इचिंडासाईं में सोमवार सुबह एक कुएं में 20 वर्षीया युवती की लाश बरामदगी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. युवती पोटका निवासी रेलवे कर्मचारी मो मुस्तफा उर्फ बाबू की पुत्री सादिया थी. युवती शुक्रवार की रात से घर से लापता थी. परिजनों ने इसकी शिकायत चक्रधरपुर थाना को दी थी.

खूंटी में हीरा नमन कोंगाड़ी को पीट-पीटकर मार डाला

खूंटी : रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ साप्ताहिक हाट बाजार में रविवार को करीब 3 बजे हीरा नमन कोंगाड़ी को ग्रामीणों ने मार डाला. जानकारी के अनुसार हीरा नमन कोंगाड़ी को अचानक बिना विवाद के चाकू मार दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हीरा नमन कोंगाड़ी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. चाकू लगने से सोमरा होरो घायल है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.

अवैध कोयला ढुलाई कर रहे दो वाहन जब्त, एक ड्राइवर गिरफ्तार

केरेडारी (हजारीबाग) : थाना क्षेत्र के कोयला कारोबारियों के विरुद्ध केरेडारी पुलिस ने छापामारी कर हेंदेगीर से अवैध कोयला लदे दो टर्बो जब्त किए. टर्बो के साथ पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य ड्राइवर भागने में सफल रहा. जब्त टर्बो में लगभग 10 टन स्टीम कोयला लदा हुआ है, जिसे पुलिस केरेडारी थाना में रखा है. इससे पूर्व भी केरेडारी पुलिस ने लोहरसा जंगल से एक टर्बो कोयला जब्त किया था.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की शिष्टाचार भेंट

रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.

पलामू के पांकी में आज शाम छह बजे से खुलेंगी दुकानें

पलामू : पांकी की बाजार रविवार की शाम छह बजे से खुल जाएगी. शांति समिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि बुधवार को हुए हिंसा के बाद से पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया था. पूरे पांकी में बंदी का माहौल था. इसको लेकर शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी, पांकी के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत स्थानीय लोग शामिल थे.

जामताड़ा पहुंचा 28 जंगली हाथियों का झुंड, एक युवक को कुचला

जामताड़ा, उमेश कुमार : जामताड़ा में एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. दरअसल, 28 जंगली हाथियों का झुंड जामताड़ा पहुंचा है. करमा (चलना) गांव में एक युवक को हाथियों ने कुचल कर मार डाला. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान करमा गांव के मनोज बास्की (26) के रूप में हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक इरफान अंसारी, सीओ मनोज कुमार, जामताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों को विधायक ने तत्काल 25000 रुपये आर्थिक सहयोग किया.

Jharkhand Breaking News Live: सीएम हेमंत सोरेन बोले-मूल आदिवासियों की सरकार के कारण पेट में हो रहा दर्द
Jharkhand breaking news live: सीएम हेमंत सोरेन बोले-मूल आदिवासियों की सरकार के कारण पेट में हो रहा दर्द 1

साहिबगंज में मिला संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के गोड़ावाड़ी साप्ताहिक हाट परिसर में रविवार की सुबह एक व्यक्ति के शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस हरकत में आई और गोड़ावाड़ी साप्ताहिक हाट परिसर पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

चतरा पुलिस ने चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड मामले का किया खुलासा

चतरा सदर पुलिस ने शहर के चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड मामले का उद्घाटन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

पलामू के पांकी में इंटरनेट सेवा बहाल

पलामू के पांकी में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. 15 फरवरी को पांकी में विवाद के चार दिन के बाद स्थिति सामान्य होने का आसार दिखने लगा है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए सामान्य बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

आज से तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत

आज से तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुरुआत तीन बजे सम्भवतः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगें. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है. मुख्य समारोह स्थल से लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. समारोह में पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह ,विधायक किशुन दास रहेंगे, महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. साथ ही बालीबुड सिंगर शबीर कुमार समेत कई कलाकार शामिल होंगे.

सांसद खेल महोत्सव का आज होगा समापन

खेलगांव के अलग-अलग स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, तीरंदाजी और योगासन के इवेंट संपन्न हुए. सभी विजेताओं को मेडल का वितरण सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद अजय मारू के द्वारा किया गया. रविवार को समापन समारोह का आयोजन एक बजे किया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे.

बोकारो में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट

बोकारो में बर्ड फ्लू से दो दिन के भीतर 250 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी. इसको लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की एक टीम रांची से वहां गयी है. मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थिति जांच केंद्र भेज दिया गया था, वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है. कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है.

मुख्यमंत्री आज गोला में सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में उतरेंगे. वह गोला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला फुटबॉल मैदान में यूपीए महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसपी पीयूष पांडेय के अलावा झामुमो एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बताया गया कि सीएम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में तीन से चार सभा करेंगे. सभा की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस आज आयेंगे रांची

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र 19 फरवरी को शाम चार बजे रांची पहुंचेंगे. वे 20 फरवरी को दिन के 11 बजे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में आयोजित समारोह में संजय कुमार मिश्र को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें