13.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:59 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: घाटशिला के मऊभंडार शिव मंदिर में जन्माष्टमी की धूम

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

घाटशिला के मऊभंडार शिव मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, भजन संध्या का आयोजन

घाटशिला (अजय कुमार पांडेय) : पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला स्थित मऊभंडार शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन श्री कृष्ण मंदिर समिति की ओर से हुआ. भजन संध्या का उद्घाटन भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता लखन मार्डी, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल समेत कई लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जमशेदपुर के बिट्टू एंड ग्रुप की टीम ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की. वहीं, श्री कृष्ण और राधा की आकर्षक झांकी भी निकाली गई. इस मौके पर श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.

सिमडेगा में 27 अगस्त से हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन

सिमडेगा (रविकांत साहू) : पांचवी सीनियर झारखंड स्तरीय महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सिमडेगा में 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. 27 से 29 अगस्त तक होने वाले इस चैंपियनशिप को लेकर शुक्रवार को जिला टीम गठन के लिए हॉकी सिमडेगा द्वारा खुली चयन ट्रायल का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. पुरुष वर्ग में 171 और महिला वर्ग में 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों का लगातार 9 घंटे मैच कराने के बाद जिला टीम का गठन किया गया. इसके लिए एक सप्ताह तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी भी पहुंची. दोनों खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लेने आये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

रांची के अपर बाजार में एक युवक की गला रेतकर हत्या

रांची : राजधानी रांची के अपर बाजार में दीपू साहू नामक एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक सुखदेव नगर इलाके का रहने वाला था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

रांची के ठाकुरगांव में प्रज्ञा केंद्र संचालक को गोली मारी, रिम्स रेफर

रांची : राजधानी रांची के बुढ़मू स्थित ठाकुरगांव-बुढ़मू मुख्य पथ में निलय कॉलेज के समीप प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रदीप यादव (19 वर्ष) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है. गंभीर हालत में उसे रिम्स रेफर किया गया है.

घाटशिला में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला थाना क्षेत्र के डाइनमारी में सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय गुरबा बानरा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि मृतक अपने दो बच्चों के साथ पत्नी को ससुराल छोड़कर कर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.

सिमडेगा-राउरकेला NH 143 पर लगा जाम खुला, वाहनों का आवागमन हुआ शुरू

सिमडेगा : सिमडेगा-राउरकेला NH 143 मुख्य पथ पर केरिया पुल के निकट दो वाहनों की टक्कर के बाद नेशनल हाइवे पर लगा जाम खत्म हो गया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. अब जाम हटने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है.

CM हेमंत सोरेन ने रांची में तीन बड़ी परियाेजनाओं का किया शिलान्यास

Jharkhand Breaking News: घाटशिला के मऊभंडार शिव मंदिर में जन्माष्टमी की धूम
Jharkhand breaking news: घाटशिला के मऊभंडार शिव मंदिर में जन्माष्टमी की धूम 1

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को 665.69 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली राजधानी रांची की तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से रांची वासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. सीएम श्री सोरेन ने रांची के सरना स्थल मैदान, सिरमटोली में पथ निर्माण विभाग द्वारा सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य समेत अन्य दो योजनाओं के शिलान्यास किया.

सिमडेगा-राउरकेला NH 143 पर लगा लंबा जाम, पुलिस-प्रशासन मौजूद

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा-राउरकेला NH 143 मुख्य पथ पर केरिया पुल के निकट दो वाहनों की टक्कर के बाद नेशनल हाइवे पूरी तरह जाम हो गया. जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इस नेशनल हाइवे पर झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित अन्य महानगरों में वाहनों का आवागमन होता है. इस मार्ग में लगे जाम को हटाने में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन द्वारा रोड जाम खुलवाने के लिए हाइड्रा मंगाया गया है. इधर, देर रात से नेशनल हाइवे जाम होने के कारण यात्री वाहन के अलावा मालवाहक वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जाम की स्थिति में यात्री वाहनों का परिचालन तरगा से जलडेगा के रास्ते हो रहा है.

न्यू नेशनल किचन सेंटर में लगी आग

राजधानी रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास बिहार क्लब के बगल में स्थित न्यू नेशनल किचन सेंटर में आग लगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें