19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 11:06 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची में जमीन विवाद गोलीकांड में 2 शूटर समेत 12 को जेल, 2 पिस्टल जब्त

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत दी है. उनके खिलफ पीड़क कार्रवाई पर रोक को जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने बरकरार रखा. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

जमीन विवाद गोलीकांड में 2 शूटर समेत 12 को जेल

रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान में जमीन विवाद में हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो शूटर सहित 12 लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

बैसाखी गुरुपर्व पर महान गुरमत समागम, सजा विशेष दीवान

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा एवं गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड रांची में बैसाखी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के तहत आज शनिवार को रात 8 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग की शीतल मुंजाल द्वारा " तेरे बिन अवर ना जांड़ा कोई........." तथा "मेरे साहिबा मेरे साहिबा............" शबद गायन से दीवान की शुरुआत हुई. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने 'वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी, कलगियां वाले गोविंद सिंह जी...' एवं 'देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहूं ना टरौ ...' शबद गायन किया. विशेष रूप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले ने 'सतगुर आगै शीश भेट देहो..........' एवं 'खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज...........' तथा 'वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला ...........' शबद गायन कर माहौल को गोविंदमय कर दिया.

स्कूल में प्रताड़ना से 8वीं के छात्र ने की खुदकुशी, प्राचार्य व शिक्षक पर केस दर्ज

बरही (हजारीबाग). बरही रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र मो रेहान अशरफ (15 वर्ष) ने स्कूल में प्रताड़ित किये जाने के कारण घर में आकर फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये घटना शनिवार की है. घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद रेताज उर्फ छोटू (ग्राम कौनरा) ने बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हजारीबाग में अवैध शराब जब्त, होटल संचालक गिरफ्तार

टाटीझरिया, ( हजारीबाग ), सोनू पांडेय. हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के हजारीबाग - बगोदर मुख्य मार्ग स्थित यादव लाइन होटल टाटीझरिया में शनिवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी की. यहां काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गयी अवैध शराब बरामद की. इस दौरान होटल मालिक टाटीझरिया के छोटा डहरभंगा निवासी विजय यादव, (पिता नारायण यादव) को गिरफ्तार किया गया है.

जमशेदपुर में मिला इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 का पहला मरीज जमशेदपुर में मिला है. वायरस की पुष्टि होने के बाद टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती कराया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

शिवनारायणपुर में चोरी करते युवक को दंपती ने पीटकर मार डाला

आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के शिवनारायणपुर में शनिवार सुबह ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते युवक को पति-पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दोनों ने युवक की इतनी पिटाई कर डाली कि घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिवनारायणपुर के ही लोलको गोप के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर शनिवार को पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. वहीं आरोपी पुटरू टुडू व उसकी पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले गयी.

नगड़ी के त्रिमूर्ति मंदिर में मिला मांस का टुकड़ा, तनाव का माहौल

रांची : मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. नगड़ी ब्लॉक के त्रिमूर्ति मंदिर का मामला है. फिलहाल, दोनों पक्ष के बीच वार्ता हो रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास खाली जमीन पर दूसरे समुदाय के लोग होटल चलते हैं. लोग होटल की मांग को हटाने की मांग कर रहे हैं. कहा जब तक गुमटी नहीं हटेगी, मंदिर से मांस का टुकड़ा भी नहीं हटेगा. तनाव का माहौल बना हुआ है.

लातेहार में 60 लाख का डोडा जब्त, भेजा जा रहा राजस्थान

लातेहार : लातेहार जिले के पुलिस ने 60 लाख का डोडा जब्त किया है. जब्त करने के बाद उसे राजस्थान भेजा जा रहा है.

चतरा में डायन बिसाही के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

चतरा के कुंदा के एकता गांव में डायन बिसाही में महिला को पीट-पीट कर मार डाला है. साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जला दिया गया है. अधजला शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है.

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज 12वां दिन है. प्रशन्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में आज महिला, कल्याण और सूचना एंव जनसंचार विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी.

चैत्र नवरात्र को लेकर कलश यात्रा कल

श्री राधा-कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में रविवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 108 महिलाएं शामिल होंगी. मां की जीवंत झांकी भी निकाली जायेगी. वहीं, दुर्गा जागरण मंडली के सदस्य भजन पेश करेंगे. कलश यात्रा हरिओम मंदिर से निकल कर भक्ति चौक व कृष्ण नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए झंडा चौक होकर राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचेगी. शाम चार बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि 22 को चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में प्रातः साढ़े छह बजे पुरोहितों द्वारा कलश स्थापना की जायेगी. इसके बाद मां की 11 अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी.

फादर लीवंस के आगमन की 138वीं वर्षगांठ आज

मसीही विश्वासी 18 मार्च को फादर कांस्टेंट लीवंस के छोटानागपुर आगमन की 138वीं वर्षगांठ मनायेंगे. इस अवसर पर जमगाई, हुलहुंडू की वार्षिक तीर्थयात्रा करेंगे. फादर लीवंस 18 मार्च 1885 की मध्य रात्रि को डोरंडा पहुंचे थे और उन्होंने 19 मार्च को हुलहुंडू पल्ली के जमगाई गांव से अपना मिशन काम शुरू किया. वे बेल्जियन मसीही पुरोहित थे. उन्होंने मुंडा आदिवासियों पर जमींदारों के शोषण के खिलाफ आवाज उठायी और उन्हें कानूनी मदद मुहैया करायी थी. छोटानागपुर में उनका कार्यकाल सिर्फ सात वर्षों का था, पर इस दौरान उन्होंने हजारों लोगों को सुसमाचार के निकट लाया. बाद के दिनों में उन्हें क्षय रोग हो गया था. 31 जनवरी 1892 को वे अपने कार्यक्षेत्र बरवे से रांची लौट आये. एक सितंबर 1892 को स्वास्थ्य लाभ के लिए कोलकाता से बेल्जियम रवाना हुए. सात नवंबर 1893 को उनका लूवेन में देहांत हो गया. 31 अक्तूबर 1993 को उनका पवित्र अवशेष रांची लाया गया. लीवंस मिशन के विभिन्न स्थानों पर घुमाने के बाद सात नवंबर को इसे पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया महागिरजाघर में सुरक्षित रख दिया गया. उनके कार्यों के लिए कलीसिया ने उन्हें छोटानागपुर के प्रेरित का दर्जा दिया है.

जेटेट सफल अभ्यर्थी आज राजभवन पर देंगे धरना

जेटेट सफल अभ्यर्थी 18 मार्च को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. पारा शिक्षक गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने बताया कि वर्ष 2013 व 2016 में टेट सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति वर्ष 2012 की नियमावली के तहत करने की मांग संघ कर रहा है. संघ 2012 की नियमावली के तहत जेटेट सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की मांग कर रहा है.

विशेष मध्यस्थता अभियान में 191 मामले सुलझे

पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया. इसमें कुल 191 मामले सुलझाये गये. अभियान के पहले दिन 11, दूसरे दिन 12, तीसरे दिन 15, चौथे दिन 10 और पांचवें दिन 18 मामलों को सुलझाया गया. शुक्रवार को अंतिम दिन परिवार न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों से कुल 25 मामले अग्रसारित होकर मध्यस्थता केंद्र में आये, जिनमें कुल 18 मामलों में सफलता मिली. दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने-अपने मामले को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये.

वाहनाें से उतारे गये नेम प्लेट, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी उतारा

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के आगे लगे नेम प्लेट को हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी उतारा गया. नेतरहाट विद्यालय के सभापति, भारत सरकार, ह्युमेन राइट्स सहित लगभग 13 वाहनों पर लगे बोर्ड हटाये गये. अभियान अलबर्ट एक्का चौक, बहू बाजार चौक, बिरसा चौक, रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने पहले ही वाहनों के सामाने लगे बोर्ड को हटाने का आदेश दिया था, गुरुवार को हाईकोर्ट ने कार्रवाई के संबंध में पूछा था कि अब तक क्या कार्रवाई हुई, उसी के मद्दे नजर शुक्रवर को अभियान चलाया गया.

पीपला : लगातार दूसरे दिन झाड़ी में आग लगने से अधेड़ की मौत

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत पीपला में लगातार दूसरे दिन झाड़ी में लगी आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया है. पुलिस के अनुसार पीपला पेट्रोल पंप के पास जले हालत में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. संभवत: झाड़ी में आग लगने से उसकी चपेट में आकर वह झुलस गया और उसकी मौत हुई है. मालूम हो गुरुवार को पीपला में झाड़ी में आग लगने से पेट्रोलपंप कर्मी पलटन महतो की झुलसने से मौत हो गयी थी.

जैप-1 व जगुआर के 324 जवान पास, 12 फेल

जैप-6 जमशेदपुर में संचालित विभागीय परीक्षा में जैप-1 रांची व झारखंड जगुआर के 324 जवान पास हुए और 12 फेल कर गये. इसी तरह जैप-5 देवघर में संचालित परीक्षा में आइआरबी के 500 जवान पास हुए और 10 फेल कर गये. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा परिणाम घोषित किया गया है.

रांची-पुणे फ्लाइट में दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत

रांची से पुणे जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ा. घटना के बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की सूचना के बाद नागपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं इंडिगो के अधिकारी ने कहा कि घटना गुरुवार की है. रांची से पुणे जाने वाले विमान में एक बुजुर्ग दंपती सवार था. दंपती में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा. लेकिन किनका देहांत हुआ, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें