24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की SIT करेगी जांच

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की SIT करेगी जांच

दुमका : साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को टुकड़ों में करने के मामले में डीआइजी ने जांच के लिए SIT गठित की है. वहीं, साहिबगंज एसपी इस मामले का पर्यवेक्षण करेंगे. इस मामले का अनुसंधान करने के लिए साहिबगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे को नामित किया गया है. डीआईजी ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि यह विशेष जांच दल त्वरित गति से कांड का अनुसंधान कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें एवं स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में अभ्यावेदन समर्पित करें.

- Advertisement -

हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने ललित कुमार और सचिव जगलाल मुंडा

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की Sit करेगी जांच
Jharkhand breaking news: साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की sit करेगी जांच 1

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार बने. सचिव जगलाल मुंडा, उपाध्यक्ष अमित त्रिवेदी, संयुक्त सचिव रामदास राम और कोषाध्यक्ष  संजय यादव चुने गये. अध्यक्ष पद पर ललित कुमार ने राधेश्याम कुमार हराया. वहीं, सचिव पद पर जगलाल मुंडा ने घनश्याम कुमार को, उपाध्यक्ष पद पर अमित त्रिवेदी ने अरविंद कुमार सिंह को, संयुक्त सचिव पद पर रामदास राम ने राधा कुमारी को और कोषाध्यक्ष पद पर संजय यादव ने जलघर तिग्गा को पराजित किया. जीत के बाद अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती और सभी सदस्यों के कल्याण के लिए कार्य करूंगा. जो भी समस्या है. उसे उचित प्लेटफार्म पर रखूंगा. हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन चुनाव को लेकर रविवार को पैराडाइज रिसॉर्ट कार्मेल चौक के पास दिनभर गहमागहमी रही. पुलिस एसोसिएशन के पांच पद के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सुबह 11 बजे तक सभी उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया पूरा किया. देापहर 12.50 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. एसोसिएशन के 393 वोट में से 353 वोट पड़े. पूरे परिसर में चुनावी माहौल काफी गहमागहमी का देखा गया.

जेवियर हजारीबाग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ विनसेंट हांसदा

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की Sit करेगी जांच
Jharkhand breaking news: साहिबगंज के बाेरियो की रबिका पहाड़िन मर्डर केस की sit करेगी जांच 2

हजारीबाग : जेवियर हजारीबाग एसोसिएशन (Xavier Hazaribagh Association) के नये अध्यक्ष डॉ विनसेंट हांसदा बनाये गये हैं. पूर्व अध्यक्ष संतोष मिंज से प्रभार लिया. डॉ विनसेंट का जन्म गिरिडीह जिले में हुआ है. इंटर की पढ़ाई के बाद वे जेवियर हजारीबाग एसोसिएशन से जुड़ गये हैं. उच्चतर शिक्षा लोयजा कॉलेज, चैन्नई और बोस्टर यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है. डॉ विनसेंट के अध्यक्ष बनने पर जेवियर्स एसोसिएशन के सभी प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है. डॉ विनसेंट ने कहा कि शिक्षा से ही मानव जाति की उन्नति हो सकती है. सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों की उन्नति के लिए और प्राचीन आदिवासियों कोरवा, असुर, परहैया, बिरजिया, नागेसिया और बहुत से लोगों की शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थानों से दिलाना प्राथमिकता होगी.

पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम में छोटे ने बड़े भाई की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

पटमदा : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बोड़ाम थाना क्षेत्र की माधवपुर पंचायत अंतर्गत पलाशडीह के टोला मुदिडीह में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की रॉड से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भागकर जंगल में छिपे आरोपी धनजंय मुदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक फणीभूषण मुदी (50 वर्ष) के पुत्र के लिखित आवेदन पर बोड़ाम थाना प्रभारी धनजंय बैठा ने धनंजय मुदी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही भाई शराब का सेवन करते थे और आरोपी धनंजय गांव के ही एक अवैध शराब भट्टी संचालक के यहां काम भी करता है. शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर धनंजय ने घर में रखे रॉड से सिर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.      

राज्यपाल रमेश बैस ने तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का किया उद्घाटन

रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित करने के लिए सभी को कृतसंकल्पित होने की जरूरत है. उन्होंने इस महोत्सव में लोगों से अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने की अपील की. इस अवसर पर सिल्ली विधायक सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद
चंद्रप्रकाश चौधरी समेत अन्य उपस्थित हैं. 

CM आवास में UPA विधायकों की अहम बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर हो रही चर्चा

रांची : शीतकालीन सत्र को लेकर UPA विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में शुरू हो गयी है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो रही है.

रांची के सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

रांची : सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव रविवार से शुरू हो रहा है. राज्यपाल रमेश बैस इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. रविवार से शुरू हो रहा यह महोत्सव आगामी 20 दिसंबर तक चलेगा. इस महोत्सव का पहला दिन महिला महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. वहीं, इस महोत्सव में 5000 छाऊ कलाकारों का कार्निवाल आकर्षण का केंद्र होगा. राज्य के पूर्व  उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो समेत कई लोग समारोह में शिरकत करेंगे.

लातेहार के चातम जंगल में टिफिन बम बरामद

लातेहार के छिपादोहर के चातम जंगल में टिफिन बम बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक देशी पिस्टल, दो सिलेंडर बरामद किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के बोड़ाम थाना के मुदीडीह गांव में परिवारिक विवाद में छोटे भाई फनी मुदी ने अपने ही बड़े भाई धनंजय मुदी 45 वर्ष की सब्बल से हमला कर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस को मामले की सूचना रविवार सुबह 9:30 बजे दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचा पटमदा सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो एवं थाना प्रभारी धनंजय बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचा. पुलिस ने आरोपी फनी मुदी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन चुनाव शुरू, पहला वोट अध्यक्ष पद उम्मीदवार ने डाला

हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन चुनाव रविवार को 12:50 में शुरू हुआ. 11:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली . पहला वोटिंग अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंस्पेक्टर ललित कुमार ने दिया कतार में खड़े होकर ए एस आई से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदाधिकारी मतदान देने के खड़े है. एसोसिएशन चुनाव में 5 पद है इसमें 12 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंस्पेक्टर ललित कुमार एसआई राधेश्याम कुमार ,उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह. अमित कुमार द्विवेदी और शिवदत्त त्रिपाठी हैं

झारखंड में श्रद्धा जैसी हत्याकांड में रांची से फोरेंसिक टीम पहुंची साहिबगंज

झारखंड में श्रद्धा जैसी हत्याकांड में रांची से फोरेंसिक टीम साहिबगंज पहुंची है. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.

जमशेदपुर के पोटका में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमशेदपुर के पोटका में पति-पत्नी की फंदे से झूलती हुई लाश मिली है. आपसी विवाद में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक

शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सत्र के दौरान रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा.

खूंटी में एक ट्रक ने बच्ची को रौंदा

खूंटी के भगत सिंह चौक के समीप एक ट्रक के चेचिस ने बच्ची को रौंद दिया है. जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. एक युवक कांडे मुंडरी घायल हो गया है.

यूपीए विधायक दल की बैठक आज

यूपीए विधायक दल की बैठक रविवार को दिन के तीन बजे से सीएम आवास में होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के तमाम विधायक व कुछ वरिष्ठ नेता बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की जायेगी. बताया गया कि सत्ता पक्ष इस बार पूरी तैयारी के साथ शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेगा. 19 से 23 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें