19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:29 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी रवि केसरी को अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसे इनाम में गाड़ी एवं टीवी मिलने का झांसा दिया गया. अज्ञात मोबाइल धारक ने रवि को झांसे में लेकर पेटीएम द्वारा 17600 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में रवि शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. नगर थाना की पुलिस ने उसे साइबर थाने में जाकर शिकायत देने को कहा. रवि ने बताया कि अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर उससे कहा कि इनाम में उसे 25,3000 रुपये की गाड़ी और टीवी मिला है. इनाम का सामान उसके घर भेजवाया जा रहा है. इसके लिये अज्ञात मोबाइल धारक ने उससे 11,600 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क पेटीएम करने को कहा. उसके झांसे में आकर रवि ने उक्त राशि पेटीएम कर दिया. इसके बाद कहा कि रजिस्ट्रेशन फंस गया, जिसे छुड़ाने के लिये 22,000 रुपये भेजना होगा. मोल-मोलाई करने के बाद रवि से अज्ञात मोबाइल धारक ने फिर 6000 रुपये पेटीएम करा लिया. इसके बाद पुन: उससे 5500 रुपये की मांग की जाने लगी, तो रवि को लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. रवि ने उससे पैसा वापस करने को कहा तो अज्ञात ने कॉल काट दिया और कॉल रिसिव नहीं करने लगा.

रांची के रामपुर क्षेत्र में करीब 1000 किलोग्राम गांजा बरामद

रांची : कस्टम के अधिकारियों ने राजधानी रांची के डाेरंडा क्षेत्र से करीब एक हजार किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि गांजा का यह खेप ओड़िशा के संबलपुर से झारखंड के रास्ते बिहार के मोहनिया लेकर जाया जा रहा था.

चक्रधरपुर की केनके पंचायत में दर्जनों नलकूप खराब, पेयजल के लिए हाहाकार

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र केनके पंचायत के विभिन्न गांव में खराब पड़े चापाकलों के कारण स्थानीय ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव में लगभग छह महीने से खराब पड़े चापाकलों के कारण हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण ग्रामीणों ने इस बारे में समाजिक संगठन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को सूचना दी गई. डॉ विजय सिंह गागराई के निर्देश पर मंगलवार को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य गुरुचरण सामड, रामराई सामड, संतोष सिंहदेव, वीरसिंह हांसदा ने पंचायत के केनके व मोराडीह गांव पहुंचकर खराब पड़े चापाकलों को देखा. साथ ही इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव के खराब पड़े चापाकलों को ठीक कराया जाएगा, ताकि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या दूर हो सकें.

गर्मी को देखते हुए झारखंड में सभी स्कूलों का बदला समय, आदेश जारी

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी 1

रांची : झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली है. अब सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह सात बजे से संचालित होगी. यह व्यवस्था 19 अप्रैल से लागू हो जाएगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में अधिक गर्मी पड़ने और लू चलने को ध्यान में रखते हुए केजी से क्लास पांच तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक और छह से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी. यह आदेश 19 अप्रैल से 25 मई, 2023 तक लागू रहेगा.

19 अप्रैल को रांची आ रहे राजद के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रभारी सह पूर्व मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव 19 अप्रैल को झारखंड दौरे पर रांची पहुंच रहे हैं. यहां से विश्राामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां 20 अप्रैल को डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव समेत अन्य कई नेता मौजूद रहेंगे.

रामगढ़ के कुजू में सीसीएलकर्मी ने लगायी फांसी, परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल

कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के बहेराटांड़ जाने वाले रास्ते के पास एक बरगद के पेड़ में फांसी लगाकर सीसीएल कर्मी ने आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही कुजू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, न्यू मंगरदाहा निवासी मुकेश गंझू (32 वर्ष) पिता बलकु गंझू सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. सोमवार को अपने घर से ड्यूटी की बात कह कर निकला था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने फंदे के सहारे पेड़ से लटके युवक का शव को देखा. तब इसकी जानकारी धीरे-धीरे परिजनों को मिली. परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है.

दिवंगत जगरनाथ महतो के विचारों को हमेशा जिंदा रखा जाएगा : सीएम हेमंत सोरेन

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव अलारगो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है. द्वादश श्राद्धकर्म में शिरकत करने पहुंचे सीएम ने कहा कि राज्य की जनता और पार्टी संगठन के प्रति उनकी जो सोच रही है, उस सोच को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे. कहा कि जगरनाथ महतो के हमारे बीच नहीं रहने से परिवार के ऊपर जो पहाड़ टूटा है, उससे कहीं ज्यादा हमारे पार्टी संगठन के लिए भी तकलीफदेह घटना है, लेकिन विधि के विधान को कोई टाल नहीं सकता. ये बात स्पष्ट है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन ये बात जरूर है और ये संभव भी है कि उनकी सोच को कैसे जिंदा रखें, इसको लेकर उनके विचारों को अमर रखा जाए. उनके नाम को अमर रखा जाए. कहा कि उनके विचारों को लोगों के बीच सदैव अमर रखने की कोशिश रहेगी.

दिवंगत जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में शिरकत करने अलारगो पहुंचे सीएम हेमंत

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी 2

बेरमो (बोकारो) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में शिरकत करने उनके पैतृक गांव बोकारो स्थित अलारगो के सिमराकुल्ही गांव पहुंचे. सीएम के यहां करीब एक घंटा रुकने की संभावना है. इस दौरान सीएम दिवंगत मंत्री के आवास में परिवार वालों से मिल रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विनोद सिंह, इरफान अंसारी, पूर्व विधायक ममता देवी समेत अन्य नेतागण भी शरिक होकर दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

हरिहरगंज के नहर में पिकअप वैन पलटी, दबकर चालक की मौके मौत

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत लुकुवा गांव के समीप बटाने नहर में मंगलवार की सुबह तरबूज से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. हादसे में पिकअप चालक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत सुलसूली गांव निवासी सुधन अगरिया के 21 वर्षीय पुत्र दिपलेश अगरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सहचालक 22 वर्षीय रंजीत अगरिया बाल-बाल बच गया. घ

धनबाद : पंचायत समिति मद में सभी प्रखंडों को टाइड और अनटाइड का मिला आवंटन

बाघमारा, रंजीत सिंह : सरकार ने जिले के सभी प्रखंडों में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के लिए भी प्रखंड स्तर पर विकास योजनाओं के लिए फंड मुहैया करा दी है. आवंटित फंड में अनटाइड मद में सभी प्रखंडों को दो करोड़ एक लाख 93 हजार 98 रु, वहीं टाइड मद में सभी प्रखंडों को 3 करोड़ दो लाख 89 हजार 646 रु आवंटित की है. पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव जीतने के बाद पहली बार ये राशि मिल रही है. अब इस राशि के खर्च के लिए प्रखंडों के पंचायत समिति की बैठक आयोजित कर विकास योजनाओं की सूची को पास करेगी.

गम्हरिया में हार्डवेयर दुकान का शेड तोड़ नकदी समेत लाखों की चोरी

गम्हरिया. गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में मुख्य मार्ग से सटे आराध्या इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान का शेड तोड़ चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह जब दुकान संचालक भूषण तिवारी दुकान खोले तो ऊपर का शेड टूटा पाया. वहीं कैश काउंटर समेत आस-पास सामान बिखरे थे. श्री तिवारी ने तत्काल इसकी जानकारी गम्हरिया थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. तिवारी ने बताया कि दुकान में रखे करीब 55 हजार रुपये नकद व कई कीमती सामान गायब है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा दुकान से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी कर ली गयी है. वहीं चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ किया गया है.

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news live: देवघर में इनाम में गाड़ी व टीवी देने का झांसा देकर 17600 रुपये की ठगी 3

बोकारो के पेट्रोल पंप में बमबाजी

बोकारो में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. सोमवाक की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में बम फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया.

आज कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी

11 केवी पटेल चौक फीडर, 11 केवी स्टेशन फीडर और 11 केवी बहुबाजार फीडर से दिन के 11.30 बजे से 1.30 बजे तक यूटिलिटी शिफ्टिंग की वजह से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान पटेल चौक, स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज, सिरोमटोली चौक, बहुबाजार, क्लब रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. 33 केवी सेवा सदन फीडर से दिन के 11 बजे से 12 बजे तक पेड़ की छंटाई की वजह से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. सेवा सदन सबस्टेशन से निकलनेवाले सभी फीडरों में इस दौरान बिजली बंद रहेगी. खासकर अपर बाजार, बड़ा तालाब, गांधी चौक, महावीर चौक, शहीद चौक इलाकों में बिजली बंद रहेगी.

जगरनाथ महतो का श्राद्धकर्म आज

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो का मंगलवार को उनके पैतृक गांव अलारगो में होने वाले द्वादश श्राद्धकर्म में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, सांसद, विधायक पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की टीम सोमवार को अलारगो गांव पहुंच सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व विधि- व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैठक की. श्राद्धकर्म में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की.

जेबीसीसीआइ की बैठक आज

रांची/बेरमो. वेतन समझौता को लेकर जेबीसीसीआइ-11 की नौवीं बैठक मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में होगी. बैठक में कोल वर्करों के भत्तों के अलावा सामाजिक सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होगी. प्रबंधकीय सूत्रों की माने तो एक दिन की यह बैठक दो दिनों तक भी चल सकती है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से मजदूर संगठनों से जुड़े सारे जेबीसीसीआइ सदस्यों को जानकारी भी दे दी गयी है.

ईद को लेकर 20 से होगा वेतन भुगतान

रांची. ईद-उल-फितर त्योहार के मद्देनजर झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय और विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल 2023 के वेतन का भुगतान 20 अप्रैल से होगा. इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

गिरिडीह में चोरों का आतंक, मंदिर में दान पेटी तोड़ नगदी लेकर फरार चोर

गिरिडीह में चोरों का आतंक दिन - प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सोमवार की देर रात को चोरों ने शहर के झंडा मैदान पुराना जेल परिसर समीप स्थित मंदिर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. यंहा से चोरों ने दान पेटी तोड़ कर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी की चोरी करने के साथ - साथ मंदिर के अंदर तोड़फोड़ भी किया है.

60-40 नियोजन नीति के खिलाफ आज मशाल जुलूस

60-40 नियोजन नीति के खिलाफ 18 अप्रैल को पूरे झारखंड के जिला और प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम के समक्ष एकत्रित होकर छात्र शाम पांच बजे अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकालेंगे. 19 अप्रैल को सुबह से सड़क पर उतरकर झारखंड बंद कराया जायेगा. आकस्मिक सेवा को इस बंद से मुक्त रखा गया है.

कांग्रेस, झामुमो, राजद और वाम दलों का धरना कल

हजारीबाग. संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. इसमें 19 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत जिला समाहरणालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गयी. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में सभी दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव, सीपीआइएम के गणेश कुमार सीटू, आरजेडी के जिलाध्यक्ष हिरामन यादव, युवा राजद अध्यक्ष अयान रजा खान, सीपीआइ के नेजाम अंसारी, भाकपा माले के सुधीर यादव, जदयू के प्रभुदयाल कुशवाहा, कांग्रेस नेता सलीम रजा, सदरूल होदा, भैया असीम कुमार, साजिद हुसैन, दिगंबर मेहता, अवधेश सिंह, शशि मोहन सिंह, झामुमो नेता कमाल कुरैशी, चंदन सिंह समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे.

60-40 नियोजन नीति के खिलाफ आज मशाल जुलूस

दुमका: छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 18 अप्रैल को मशाल जुलूस व 19 को संपूर्ण झारखंड बंद करने का आह्वान किया है. इस आंदोलन के समर्थन में छात्र समन्वय समिति सभी संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों को पत्र देकर सहयोग मांग रही है. समिति के सदस्य श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि 60-40 नियोजन नीति झारखंड की जनता के लिए एक अभिशाप है. इस नीति से सरकार की यह सोच उजागर हो रही है कि वह स्थानीय को कम बाहरियों को ज्यादा फायदा दिलाना चाहती है. इस बंद में एम्बुलेंस की सेवा, मरीज, डॉक्टर व अन्य आवश्यक सेवा को दूर रखा जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें