13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 03:14 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर में सड़क हादसे में एक युवक घायल, बीजेपी नेता ने भिजवाया अस्पताल

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

चक्रधरपुर में सड़क हादसे में एक युवक घायल, बीजेपी नेता की मदद

चक्रधरपुर: भरनडीहा गांव निवासी साहु गागराई शाम करीब 7 बजे सड़क किनारे टहल रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने साहु गागराई को पीछे से धक्का मार कर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना के बाद करीब 20 मिनट तक सड़क पर साहु गागराई पड़ा रहा. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. तभी भाजपा नेता अनिल बोदरा रांची से चक्रधरपुर लौट रहे थे. तभी उनकी नजर घायल पर पड़ी. तत्काल उन्होंने कराइकेला थाना से संपर्क कर एंबुलेंस बुलाया और घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा.

रामगढ़ के कुजू में हथियार के बल पर एक लाख से अधिक की लूट

कुजू: विद्युत प्रशाखा कार्यालय बीआरएल, रांची रोड में सोमवार की देर रात हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना कर नकाबपोश सशस्त्र अपराधी नगद 1 लाख 16 हज़ार 390 रुपए लूट कर चलते बने. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कुजू वीरेंद्र उरांव ने स्थानीय ओपी में लिखित शिकायत की है. सुबह विद्युतकर्मी चंद्रमोहन महतो द्वारा घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से वरीय अधिकारियों को दी गई.

रेलमंत्री ने की पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, दक्षिण पूर्व रेलवे को मिली चार जोड़ी नई ट्रेन

चक्रधरपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को त्योहारी सीज़न में दक्षिण पूर्व रेलवे को 4 जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार दिया है. रेल मंत्री ने कहा है कि यह पहली बार टाटानगर-बादामपहाड़/रायरंगपुर क्षेत्र में मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी होगी.

डीवीसी प्रबंधन ने दुर्गापूजा को लेकर की बोनस की घोषणा

बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा: डीवीसी प्रबंधन ने दुर्गापूजा को लेकर अपने यहां कार्यरत कैजुअल, फॉरेस्ट्री, कैंटीन, गेज रीडर, पारा मेडिकल स्टाफ, मज़दूर, खलासी, सीएसआर सहित विभिन्न ट्रेड के मज़दूरों को जिनका वेतन 21हजार रुपये तक है, उन्हें बोनस भुगतान करने की घोषणा की है. डीवीसी के ईडी एचआर राकेश रंजन के द्वारा जारी बोनस की घोषणा में अनस्किल्ड को 12 हजार 259 रुपए, सेमी स्किल्ड को 14,313, स्किल्ड को 17,225 और हाईली स्किल्ड को 20,254 रुपए बतौर बोनस मिलेगा. डीवीसी प्रबंधन ने अपने यहां कार्यरत सप्लाई मजदूरों के बोनस की घोषणा अभी तक नहीं की है.

चाईबासा की बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अफसरों में जानकारी का अभाव है, बढ़ाएं कार्यक्षमता

चाईबासा: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनहित के मुद्दों और फ्लैगशिप योजनाओं के तहत पीएमजीएसवाइ, जल जीवन मिशन, पीएमएवाइ, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि, बिजली आदि की समीक्षा की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने स्कूल से बच्चों के ड्रॉपआउट को कम करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही स्किल डेवेलपमेंट को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसरों में जानकारी का अभाव है. अपनी कार्यक्षमता बढ़ायें.

जेवीएम के छात्रों ने चित्रकला के जरिए ईमानदारी का दिया संदेश

रांची: केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश पर मेकॉन लिमिटेड रांची की ओर से मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जेवीएम श्यामली में चित्रकला का आयोजन किया गया. इसमे कक्षा 5-7वीं (ग्रुप-ए) तथा 8-10वीं (ग्रुप-बी) के विद्यार्थियों ने भाग लिया और ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के विविध पहलुओं को चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया. छात्रों ने चित्र के माध्यम से संदेश दिया कि ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है तथा भ्रष्टाचार का विरोध करें. मौके पर प्राचार्य समरजीत जाना, केके मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) , मेकॉन, राजेश सिन्हा, आशीष कुमार, कला शिक्षिका शिल्पी रामानी आदि उपस्थित थे.

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर में सड़क हादसे में एक युवक घायल, बीजेपी नेता ने भिजवाया अस्पताल
Jharkhand breaking news live: चक्रधरपुर में सड़क हादसे में एक युवक घायल, बीजेपी नेता ने भिजवाया अस्पताल 1

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची नगर निगम के आउटसोर्स कर्मी दिवंगत विशाल उरांव के परिजनों को 2 लाख रुपए का चेक सौंपा

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची नगर निगम अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मी स्व विशाल उरांव के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु 2 लाख रुपए का चेक सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व विशाल उरांव के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशाल उरांव के असामयिक निधन से हम सभी लोगों को काफी दुःख हुआ है. मुख्यमंत्री ने रांची नगर निगम कर्मी स्व विशाल उरांव के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी तथा परिवार को जल्द सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाएगा. रांची के कुम्हार टोली, केशव नगर निवासी विशाल उरांव का 27 सितंबर 2023 को (पुरी) ओडिशा भ्रमण के क्रम में समुद्र तट पर नहाने के क्रम में डूबने से निधन हो गया था.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का रांची प्रदेश कार्यालय में बुधवार को होगा स्वागत

जमशेदपुर: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी बुधवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. जहां उनका पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अमर कुमार बाउरी को झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सदन में राज्य के लोक कल्याणकारी मुद्दों, जनहित के सवालों तथा हेमंत सरकार की विफलताओं को और मजबूती के साथ उजागर करेगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के सफल एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामना की. आपको बता दें कि अमर बाउरी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक प्रवास पर हैं. वे 18 अक्तूबर की शाम चार बजे सेवा विमान से रांची हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

हजारीबाग के लोटवा डैम में डूबे सभी छह बच्चों के शव बरामद

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में डूबे सभी छह बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस हादसे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोटवा डैम हादसे पर जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

रांची सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले से महिला ने की आत्महत्या

रांची सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले से महिला ने कुदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. महिला को सदर हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. सूचना मिल रही है कि महिला की मौत हो गई है.

हजारीबाग के लोटिया डैम में डूबे छह लड़के, दो का शव बरामद

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटिया डैम में छह लड़कों की डूबने की सूचना है. जिसमें दो लड़के का शव निकला गया है. जबकि चार का पता नहीं चल पाया है.

धनबाद के कला भवन में एशियन हॉकी ट्रॉफी का अनावरण आज

धनबाद. भारत के इतिहास में पहली बार एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी हॉकी इंडिया को मिली है. प्रतियोगिता झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होगी. इसमें . झारखंड हॉकी के स्टार खिलाड़ी सलीम, संगीता कुमारी और निक्की प्रधान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. आयोजन को लेकर 17 अक्तूबर को सुबह नौ बजे लुबी सर्कुलर रोड कला भवन के प्रांगण में एशियाई महिला हॉकी ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा. समारोह में मुख्य रूप से डीसी, एसएसपी, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधिकारी, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष समेत जिला के सभी खेल संघों के सचिव, अध्यक्ष व खिलाड़ी शामिल होंगे. यह जानकारी हॉकी धनबाद के सचिन अरविंद सिंह ने सोमवार को दी. इधर आयोजन को लेकर साेमवार को हॉकी धनबाद के अध्यक्ष शुभाशीष राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. बैठक में अरविंद सिंह, सूरज प्रकाश लाल, शशिकांत पांडे, दीपक साहू, नंदन मित्र, प्रमोद कपूर, जितेन कुमार, रंजीत केसरी, जुबेर आलम आदि शामिल थे.

लेक व्यू हॉस्पिटल में आज सर सैयद दिवस

रांची. लेक व्यू हॉस्पिटल, बरियातू में 17 अक्तूबर को सर सैयद दिवस मनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को हुई बैठक में लिया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ नसीम अख्तर करेंगे. मुख्य अतिथि डीजीपी अजय कुमार सिंह होंगे. वहीं, सम्मानित अतिथि के रूप में महाधिवक्ता राजीव रंजन व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित उर्दू स्कॉलर आफताब अहमद अफाकी शिरकत करेंगे. आयोजन में इसरार अहमद खान, विरासत हुसैन खान, शाहनवाज अख्तर, इबरारुल होदा, शरबील अहमद, आमिर अनस, मो जामी, तबरेज, अजीज, तबरेज अख्तर आदि सहयोग कर रहे हैं. मालूम हो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना सात जनवरी 1877 को सर सैयद अहमद खान ने की थी.

रिम्स में 25 बेड की डायलिसिस यूनिट और 24 घंटे ब्लड की जांच आज से

रिम्स में 25 बेड की डायलिसिस यूनिट और 24 घंटे ब्लड जांच की सुविधा मंगलवार से शुरू हो रही है. डायलिसिस यूनिट पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर स्थापित किया गया है, जिसे नेफ्रो प्लस के सहयोग से शुरू किया जायेगा. डायलिसिस यूनिट को रिम्स का नेफ्राेलॉजी विभाग संचालित करेगा. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा पंत को दी गयी है. यह जानकारी रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे ब्लड जांच की सुविधा शुरू की जा रही है. मरीजों की जांच रात में भी डॉक्टर कराने चाहेंगे, तो वह संभव होगा. रिपोर्ट भी समय पर मिले, इसका भी निर्देश दिया गया है. फिलहाल रात में ब्लड जांच के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. सबसे ज्यादा गंभीर मरीज को इससे सहूलियत होगी.

सीआइडी डीजी आज से करेंगे सीआइडी टीम प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक

सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता मंगलवार 17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक राज्य के विभिन्न जिले के सीआइडी टीम प्रभारी और क्षेत्रीय डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मंगलवार को दुमका और हजारीबाग रेंज के साथ बैठक होगी. 18 अक्तूबर को रांची और पलामू, जबकि 19 अक्तूबर को कोल्हान और कोयला क्षेत्र बोकारो रेंज के साथ होगी. समीक्षा ऑनलाइन होगी. बैठक के दौरान सितंबर माह में घटित गंभीर अपराधों की समीक्षा की जायेगी. संगठित अपराधियों को चिह्नित करने को लेकर क्या कार्रवाई की गयी. सितंबर माह में जेल से कितने अपराधी बाहर निकले और इनके जमानतदार कौन हैं. इस बात की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा जेल का कोई कर्मी या जेल में तैनात पुलिसकर्मी किसी अपराधी की सहायता तो नहीं कर रहा. इस बिंदु पर भी समीक्षा की जायेगी. सितंबर माह में बच्चों और महिलाओं के साथ घटित आपराधिक घटनाओं पर विशेष रूप से समीक्षा की जायेगी. इसमें इस बात की भी समीक्षा की जायेगी कि क्या नाबालिग और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर थानेदार द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता के प्रति थानेदार का व्यवहार क्या है. आपराधिक घटनाओं के अलावा भूमि विवाद, साइबर अपराधी और इसके जरिये धन जुटाने वाले अपराधी, कौन सा इलाका साइबर अपराध को लेकर विशेष रूप से प्रभावित है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग, केस में कितने आरोपियों की रिहाई हुई. इस बिंदु पर भी समीक्षा की जायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें