13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:18 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से, जैक बोर्ड ने की घोषणा

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से, जैक बोर्ड ने किया तारीखों का एलान

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) ने झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. छह फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होगी.

- Advertisement -

चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आठ साल के बच्चे को रौंदा, हिरासत में ड्राइवर

चतरा, तसलीम: सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 02 एजेड 7668) ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बच्चे की पहचान जितेंद्र भारती के आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई. स्कॉर्पियो चालक बच्चे को रौंदकर तेज रफ्तार से भागने लगा. ग्रामीणों ने पीछा कर किशुनपुर स्थित चंदर गैरेज के पास पकड़ा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने दल बल के साथ चंदर गैरेज के पास पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया. चालक को अपने हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. स्कॉर्पियो चतरा शहर के धंगरटोली निवासी मुकेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है. बच्चे के पिता अहमदाबाद में मजदूरी का काम करने गए हैं. आशीष पाराडीह स्कूल का छात्र था. जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है.

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चुने गए उत्कृष्ट विधायक, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

रांची: लातेहार के मनिका से विधायक रामचंद्र सिंह उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित किए गए हैं. इसे लेकर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के आवास पर उत्कृष्ट विधायक चयन समिति की बैठक हुई थी. 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे

रांची: मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिष्टाचार मुलाकात की.

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

हज़ारीबाग़/बरही: बरही में साइकिल सवार को एक ट्रक ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान शम्भू मालाकार के पुत्र अमिताभ मालाकार (15वर्ष) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बरही गया रोड में एक्सिस बैंक के पास हुई. घटना के समय अमिताभ छठ का प्रसाद खा कर अपनी रेंजर साइकिल से बाजार जा रहा था. सड़क पर अस्त-व्यस्त ट्रैफिक थी. इसी बीच एक बोलेरो ने साइकिल में टक्कर मार दी. अमिताभ साइकिल सहित सड़क पर गिर गया. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. लोग पुलिस के प्रति रोष दिखा रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस की शह पर कई लोग सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखे हैं, जिसके चलते सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है व ट्रैफ़िक अस्त-व्यस्त रहती है. वे इसी को दुर्घटना की वजह बता रहे थे. बरही डीएसपी नाज़िर अख़्तर, थाना प्रभारी रोहित सिंह व बरही अंचलाधिकारी रामनारायण ख़लको घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता देने व अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटा.

खूंटी में लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या

खूंटी, चंदन: सायको थाना क्षेत्र के कुड़ापूर्ति टुउ टोला में एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान गांव के ही मंगरा पहान (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. उसकी हत्या लाठी-डंडे से पीटकर की गयी है. अपराधियों ने उसका सिर भी कूच दिया था. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के दौरान वह घर पर अकेला था. वह अपने घर में नतनी सिनी कंडीर के साथ रहा करता था. नतनी 15 नवंबर को अपने घर तमाड़ गयी थी. शुक्रवार की सुबह लौटने पर उसने घर के बाहर अपने नाना मंगरा पहान का शव पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना को अंजामा देने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

'भाभी जी घर पर हैं' धारावाहिक के संस्कारी मास्टर जी झारखंड में वोंटरों को करेंगे जागरूक, नियुक्त होंगे स्टेट आइकॉन

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से आज छोटे पर्दे के चर्चित टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकार विजय सिंह ने उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. उन्हें जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के द्वारा झारखंड राज्य में निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कार्यों के लिए स्टेट आइकॉन नियुक्त किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कांके डैम व हटनिया तालाब छठ घाट पर चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर रांची के कांके डैम और हटनिया तालाब छठ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

छठ से पहले मिल जाएगा वेतन

झारखंड सरकार के कर्मचारियों को नवंबर का वेतन समय से पहले मिल जाएगा. छठ महापर्व से पहले ही उनके अकाउंट में सैलरी ट्रांसफर हो जाएगी. वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार (17 नवंबर) को यह जानकारी दी गई.

गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर लच्छुडीह-दखनी डीह के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं दो लोग घायल हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दे दी है.

नक्सली जितेन्द्र नगेसिया ने किया सरेंडर

नक्सलियों के विरूद्ध जारी अभियान में लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता. झारखण्ड सरकार की उग्रवाद आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी संगठन के सक्रिय नक्सली जितेन्द्र नगेसिया उर्फ जितेन्द्र किसान ने लातेहार डीसी हिमांशु मोहन व एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे घाट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने कांके डैम व हटनियां तालाब जाएंगे. बता दें सीएम ने छठ महापर्व को लेकर शुभकामनाएं दी है.

रांची के मुड़मा गांव में असमाजिक तत्वों ने की कई मंदिरों में तोड़फोड़

रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गयी. असमाजिक तत्वों ने जिन धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है उसमें महावीर मंदिर, छोटा बजरंगबली मंदिर, बूढ़ा महादेव और मड़ई देवी मंडप शामिल है.

गिरिडीह में युवक की हत्या

गिरिडीह के मधुबन में गुरूवार देर एक युवक की हत्या हो गयी. घटना को अंजाम उसके साथ काम करने वाले दूसरे साथी ने ही दी है. मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र का रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बीएचएमएस में नामांकन के लिए आज से प्रक्रिया

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएचएमएस में नामांकन के लिए 17 नवंबर से विशेष स्ट्रे वेकेंसी राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी. वेकेंसी राउंड में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. 17 नवंबर को सीट मेट्रिक्स जारी किया जायेगा. 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. 20 नवंबर को स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होगा़ लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी 20 नवंबर से अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस दे सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर है. 23 सेे लेकर 27 नवंबर तक आैपबंधिक सीट आवंटन पत्र जारी होगा़ वहीं 24 से 27 नवंबर तक अनुशंसित अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.

आज छठ घाटों का जायजा लेंगे सांसद-विधायक

रांची : छठ महापर्व को देखते हुए शुक्रवार को सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय व निगम के अधिकारी शहर के छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हटनिया तालाब से होगी. इसके बाद जेल तालाब, चडरी तालाब, नायक तालाब, बनस तालाब, पावर हाउस तालाब, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब, बड़ा तालाब व मधुकम तालाब का जायजा लिया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें