17.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 01:41 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान

Jharkhand Breaking News: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान
Jharkhand breaking news: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान 1

इचाक (हजारीबाग) : भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बरकट्ठा विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा का इचाक में सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल के चित्र पर नेताओं ने माल्यार्पण किया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर को टेबल के नीचे रख दिया. इतना ही नहीं, उनकी तस्वीर पर किसी नेता या कार्यकर्ता पुष्प अर्पित तक करना मुनासिब नहीं समझे.

सिमडेगा में सरकारी काम में बाधा डालने के 13 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा

सिमडेगा, मो इलियास : सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने सरकारी काम में बाधा डालने के 13 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई तथा चार-चार हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में दो माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. घटना के संबंध में बताया गया कि चार जनवरी, 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बेसराजारा बाजाटांड़ में कुछ ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति की साथ मारपीट की जा रही है. सूचना पर ठेठइटांगर पुलिस वहां पहुंची. वहां पर पहुंचने पर देखा गया कि कोलेबिरा थाना के सअनि नसीम अखतर सशस्त्र बल के साथ वहां मौजूद थे और लगभग पांच सौ लोग आग जला कर उन्हें घेरे हुए थे. भीड़ के अंदर जाने का प्रयास किया गया, तो ठेठइटांगर बंबलकेरा निवासी सुबन बुढ़, जिलेन लुगून, नेलसन बुढ़, विश्राम बुढ़, उदय समद, मनसिद बुढ़, सूरत डांग, सुरसेन मुंडू, लोडे प्रधान, निरपति प्रधान, लोबेन डांग, रेयादान जोजो व महेश्वर प्रधान भीड़ से निकल कर आये और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए पुलिस से रायफल छीनने का प्रयास करने लगे. साथ ही सरकारी काम में बाधा डाला. इसके बाद उक्त सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में अदालत ने सुनवाई करते हुए गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी 13 आरोपियों के विरूद्ध उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें दी.

पश्चिमी सिंहभूम में दो सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल, दो की स्थिति नाजुक

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पोटका एवं कराईकेला के समीप सड़क दुर्घटना से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल खूंटपानी प्रखंड़ के टोपकोचा गांव निवासी हेमंत हेंब्रम एवं सूरज बोदरा को चाईबासा अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, दूसरे मामले में कराईकेला में स्कूटी से गिर कर घायल हुए दो युवकों का भी अनुमंडल अस्पताल में उपचार किया गया. खूंटी निवासी मोहम्मद रफी अपने रिश्तेदार के घर चक्रधरपुर असलम चौक आया था. शुक्रवार की दोपहर को असचम चौक निवासी मोहम्मद अरशद के साथ स्कूटी में सवार होकर कराईकेला साप्ताहिक हाट बाजार गया था. जहां स्कूटी से गिर कर दोनों घायल हो गए. दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

रांची के लालपुर में एक क्रोकरी स्टोर में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Jharkhand Breaking News: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान
Jharkhand breaking news: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान 2

रांची : लालपुर के एक क्रोकरी स्टोर में आग लग गयी. नारायण एसोसिएट क्रोकरी ग्लासवेयर एंड गिफ्ट आइटम के दुकान और गोदाम पर आग लगी है. अगजनी की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.

राहुल गांधी के मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में एमपीएमएल कोर्ट में सुनवाई

रांची : एमपीएमएलए कोर्ट में शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अधिवक्ता ने सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. बता दें कि रांची निवासी प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने को लेकर मानहानि का केस किया है. इसी के तहत रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

दुमका में एक बस जलकर राख, अग्निशमन दस्ते ने पाया काबू

Jharkhand Breaking News: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान
Jharkhand breaking news: बीजेपी के सम्मेलन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का अपमान 3

दुमका : स्थानीय मिनी बस स्टैंड में एक खाली बस में आग लग गयी. आग लगने के कारण बस पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. अगजनी की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

HEC में फिर आंदोलन तेज, प्लांट हेड और निदेशक ने किया उत्पादन कार्यालय का घेराव

रांची में एचईसी के अधिकारी और कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलनरत हैं. वजह पेंडिगं सैलेरी है. सैलरी देने की बात कहकर अब भी कर्मचारियों को पिछले 17 महीने का वेतन नहीं दिया गया है. जिससे तंग आकर पहले तो सभी ने पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति तक अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल न निकल पाने की स्थिति में आक्रोशित कर्मचारी और अधिकारियों ने एक बार फिर से आंदोलन तेज कर दिया है. एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लंबित वेतन के भुगतान की मांग के साथ शुक्रवार को तमाम प्लांट हेड और निदेशक ने उत्पादन कार्यालय का घेराव किया.

राज्य के विभिन्न योजनाओं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू

झारखंड मंत्रालय में राज्य में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक रहे हैं. सीएम की यह बैठक विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिव की उपस्थिति में जिलों के उपायुक्तों के साथ हो रही है.

बिष्टुपुर पंप हाउस में पुराना मोटर किया गया इंस्टॉल, आज से सुबह-शाम होगी जलापूर्ति

जमशेदपुर के बिष्टुपुर पंप हाउस के पुराने मोटर की मरम्मत हो चुकी है. गुरुवार की दोपहर को मोटर इंस्टॉल कर दिया गया. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी को लेकर किल्लत फिलहाल दूर हो गयी है. आज से सुबह-शाम पानी मिलना शुरू हो जायेगा. जानकारी बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गोंड ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक स्टैंडबाई मोटर का उपयोग हो रहा था. बार-बार गर्म होने के कारण पूरी क्षमता से पानी का उठाव नहीं हो पा रहा था. इस कारण एक समय ही पानी की आपूर्ति हो रही थी. स्टैंडबाई मोटर को भी जल्द ही दुरस्त कर लिया जायेगा.

जेईई मेन-2023 से तैयार होगी राज्य मेधा सूची, आज से ऑनलाइन आवेदन

झारखंड के सरकारी व गैर-सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. पार्षद ने कहा है कि जेईई मेन-2023 के आधार पर राज्य मेधा सूची तैयार की जायेगी. राज्य मेधा सूची में शामिल होने को लेकर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम में 5440 विद्यार्थी हैं ड्रॉपआउट, आज से चलेगा बैक टू स्कूल कैंपेन

सरकारी आंकड़े के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल के 5440 बच्चे ड्रॉपआउट हैं. सभी बच्चाें काे दोबारा स्कूल से जाेड़ा जायेगा. इसके लिए 16 जून से 15 जुलाई तक बैक टू स्कूल कैंपेन चलाया जायेगा. इस दौरान बच्चों के ठहराव की भी व्यवस्था की जायेगी. इस अभियान में सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रिंसिपल व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ मिलकर बाल पंजी को अपडेट किया जायेगा. माता समिति के सदस्य डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. बच्चों की माताओं से संपर्क कर शिक्षा के महत्व से अवगत करायेंगे. स्कूल लौटने वाले बच्चों के बारे में जानकारी ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर दी जायेगी. सभी को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों को चिन्हित करने को कहा गया है.

रांची में सिदरोल पुलिया के पास सड़क हादसा, बाइक सवार की स्थिति गंभीर

बुढ़मू (रांची), कालीचरण साहू. बुढ़मू ठाकुरगांव मुख्य मार्ग में सिदरोल पुलिया के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिरने से राय निवासी वसीम अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वसीम अपने मोटरसाइकिल से राय से रांची जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें वसीम घायल हो गया. पुलिस के सहयोग से वसीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू लाया गया, जहां डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी नहीं थे. मैक्लुस्कीगंज में पदस्थापित फार्मासिस्ट निसार सूचना पाकर पहुंचे और घायल का प्राथमिक उपचार किया, तब तक घायल के सिर से काफी खून बह चुका था. गंभीर अवस्था में 108 के माध्यम से घायल को रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की दुर्दशा से आहत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी द्वारा समझाने के करीब 1 घंटा बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास चिकित्सा प्रभारी को प्रभार मुक्त करने और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण धरना पर बैठे हुए थे.

हजारीबाग के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

हजारीबाग में मानसून आने से पहले शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ की टहनी की कटाई को लेकर बिजली विभाग ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में टहनी काटने का कार्य किया जायेगा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कार्य के दौरान जबरा फीडर सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेगा. शहर के झिंझरिया पुल, पुराना नया बस स्टैंड, धोबिया तालाब, संत कोलंबा कॉलेज, हरनगंज इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. रिलायंस फीडर में दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे मटवारी गांधी मैदान के चारों ओर, लोचनर पथ, मटवारी पेट्रोल पंप के आसपास और कृष्णापुरी में बिजली नहीं रहेगी. कारगिल फीडर में सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस फीडर के अंतर्गत आनेवाली फॉरेस्ट कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कार्मेल स्कूल रोड, पंडितजी रोड में बिजली ठप रहेगी. फीडर नंबर दो में दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इससे शहर के दीपूगढ़ा और कनहरी रोड में बिजली बाधित रहेगी. डीवीसी फीडर में सुबह नौ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे डीवीसी कॉलोनी, कचहरी रोड, झील इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. मार्खम कॉलेज क्षेत्र में दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे मार्खम कॉलेज इलाका, जयप्रभा नगर, विवेकानंद सेंट्रल स्कूल का क्षेत्र प्रभावित होगा.

रांची में रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव आज

रांची में रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक होगा. टीम परिवर्तन की ओर से अतुल गेरा, डॉ वीके जैन, डॉ प्रभात, सुरेश अग्रवाल, विकास सिंह, सुरेश चंद बोथरा, गोकुल चंद, डॉ अंशु साहू, डॉ राजीव और डॉ राघव जालान चुनाव लड़ रहे हैं. टीम के प्रत्याशियों ने कहा है कि हमारी टीम अगर जीतकर आती है, तो सबसे पहले प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया जायेगा. वहीं, रिम्स और सदर अस्पताल की तरह रेडक्रॉस ब्लड बैंक को बेहतर बनाया जायेगा. रेडक्रॉस में एलोपैथी, आयुर्वेदिक और होमियोपैथी ओपीडी शुरू किया जायेगा. प्रधानमंत्री जन औषधि का केंद्र भी खाेल जायेगा.

पलामू में कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर और बाइक में लगाई आग, छोड़ा पर्चा

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटिसोत नदी के किनारे पुल निर्माण में लगे एक ट्रैक्टर और पास खड़े एक बाइक को कुछ असामाजिक तत्व ने आग लगा दी. आगजनी करने के बाद लोग लेवी से सबंधित पर्चा छोड़कर लोग भाग गए. संदेह है कि यह काम उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का है, हालांकि पुलिस का कहना है की यह टीएसपीसी की घटना है या नहीं यह जांच का विषय है. फिलहाल, पुलिस एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंच चुकी है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. आगजनी करने वाले लोगो ने पुल निर्माण में लगे लोगो से एक मोबाइल भी छीना है .

देवघर में मुआवजा भुगतान शिविर आज

बासुकिनाथ-देवघर मार्ग एनएच-114 ए के निर्माण कार्य से जुड़े मोहनपुर अंचल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. रैयतों को जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को हिंडोलावरण प्राथमिक विद्यालय परिसर में मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा.

कोल कर्मियों जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी व CMPF आयुक्त की बैठक आज

धनबाद. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के आयुक्त वीके मिश्रा बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीटीओ) के सदस्यों के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगे. इसमें कोलकर्मियों के पीएफ-पेंशन समेत अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी. बैठक में शामिल होने एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य रमेंद्र कुमार गुरुवार को धनबाद पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में कुमार ने बैठक के बारे में बताया कि आयुक्त के साथ कोयला मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, कोयला वेतन समझौता-11 के संबंध में कहा कि कोयला मजदूरों का वेतन समझौता अब औपचारिकता मात्र है. जुलाई या अगस्त से कोल कर्मियों के बढ़ोतरी का पैसा मिलने लगेगा.

मुंबई में आज देशभर के विधायकों का महाजुटान, झारखंड के कई विधायक करेंगे शिरकत

मुंबई में देशभर के विधायक व विधान पार्षद का महाजुटान है. विभिन्न राज्यों से 2500 से ज्यादा विधायक इस सम्मेलन में शामिल होंगे. झारखंड से पक्ष-विपक्ष के दो दर्जन से ज्यादा विधायक मुंबई पहुंच चुके हैं. विधायकों ने गुरुवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने के लिए निबंधन कराया. सम्मेलन में 16-17 जून को अलग-अलग एजेंडा पर संवाद होगा.

झारखंड से ये विधायक पहुंचे हैं : सीपी सिंह, डॉ सरफराज अहमद, निरल पूर्ति, भानु प्रताप सिंह, विनोद सिंह, नवीन जायसवाल, डॉ लंबोदर महतो, दीपिका पांडेय सिंह, किशुन दास, जयमंगल सिंह, उमाशंकर अकेला, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, इरफान अंसारी, राज सिन्हा, पूर्णिमा सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, समरी लाल, रामचंद्र सिंह सहित अन्य.

टीटीपीएस की दो नंबर यूनिट चालू, 10 दिनों से था शटडाउन

झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण लोक उपक्रम बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की दो नंबर यूनिट से गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे विद्युत उत्पादन फिर शुरू हो गयी है. रात साढ़े सात बजे तक इस यूनिट से 130 मेगावाट के करीब उत्पादन हो रहा था. आज सुबह तक इस यूनिट से 150 मेगावाट तक उत्पादन होने लगेगा. जबकि, एक नंबर यूनिट से 140 मेगावाट से अधिक पर उत्पादन जारी है. इस तरह, प्लांट की दोनों यूनिट से कुल 280 मेगावाट के करीब उत्पादन हो रहा है.

हावड़ा और रक्सौल के बीच जसीडीह होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने की घोषणा की है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे हैं. बताया गया है कि ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल हावड़ा से 17 जून और 24 जून (दो ट्रिप) को रवाना होगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल रक्सौल से 18 जून और 25 जून (दो ट्रिप) रवाना होगी.

सीएम हेमंत सोरेन आज कल्याण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कल्याण विभाग की कार्यों की समीक्षा करेंगे. विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा होगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है. राज्य में एसटी-एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलायी जानेवाली विशेष योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे. मुख्यमंत्री को इन वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयास से अवगत कराया जायेगा. इसके साथ महिला व बाल विकास की योजनाओं की समीक्षा होगी. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें