17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:59 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

हजारीबाग में घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को मारी गोली, हालत नाजुक, रांची रेफर

हजारीबाग शहर के बड़ा अखाड़ा मोहल्ला में दो अपराधियों ने प्रदीप मालाकार के घर में घुसकर गोली चला दी. इससे प्राची प्रकाश (32 वर्ष) नामक महिला को गोली लग गयी. घायल प्राची प्रकाश को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार रात 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है. बड़ा अखाड़ा बंगाली दुर्गा मंदिर के समीप मोहल्ला में प्रदीप मालाकार का घर है.

- Advertisement -

आरयू के मास कॉम डिपार्टमेंट में राष्‍ट्रीय विमर्श, छात्रों ने एक्‍सपर्ट से पूछे सवाल

रांची : रांची विश्‍वविद्यालय के स्‍कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन में मंगलवार को राष्‍ट्रीय विमर्श जोहार के दूसरे दिन फिल्‍म, पत्रकारिता, न्‍यू मीडिया, टीवी एवं रेडियो जैसे क्षेत्रों के एक्‍सपर्ट्स ने छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराया और करियर के टिप्‍स दिए. मुबंई यूनिवर्सिटी, रांची यूनिवर्सिटी, संत जेवियर कॉलेज, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक्‍सपर्ट से कई सवाल भी पूछे. मास कॉम डिपार्टमेंट के निदेशक प्रो डॉ बीपी सिन्‍हा, उपनिदेशक डॉ विष्‍णु महतो, शिक्षक संतोष उरांव, पूजा उरांव समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशिता सिंह ने किया.

अधिवक्ता राजीव कुमार पर दुर्गा उरांव मुंडा ने लगाया गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

रांची : झारखंड अगेंस्ट करप्शन की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में दायर 52 विभिन्न केस का एनओसी अधिवक्ता राजीव कुमार नहीं दे रहे हैं. इस बाबत झारखंड अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव उर्फ मुंडा ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ कानून के तहत मिसकंडक्ट मानते हुए कार्रवाई की मांग की है.

झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह

रांची : झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह बनाए गए हैं. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं, अधिकारियों को कैंपस में घुसने से रोका

गुमला : शिक्षा विभाग ने गुमला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन शांति देवी को हटा दिया है. इससे आक्रोशित कस्तूरबा की छात्राओं ने नौ घंटे तक स्कूल गेट के समीप धरना दिया. जब प्रशासन छात्राओं को समझाने पहुंचा, तो छात्राओं ने अधिकारियों को स्कूल कैंपस में घुसने से रोक दिया. घंटों समझाने के बाद छात्राएं मानीं. इसके बाद डीइओ सुशील कुमार, डीएसई वसीम अहमद, बीडीओ सरोजनी केरकेट्टा, सीओ केके मुंडू व एडीपीओ पीयूष कुमार स्कूल कैंपस में घुसे और छात्राओं की मांगें सुनीं. काफी हो-हंगामा के बाद छात्राएं धरना खत्म कीं.

बीआईटी लालपुर में पुलवामा के वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

रांची: वेक अप इंडिया फाउंडेशन रांची चैप्टर के वॉलेंटियर्स द्वारा बीआईटी लालपुर में पुलवामा में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बीआईटी की डायरेक्टर वंदना भट्टाचार्य, बीआईटी के प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा, राणा प्रताप मिश्रा, संदीप नाथ शहदेव, प्रदीप मुंडा, अभय रंजन एवं अन्य प्रोफेसर की मौजूदगी में बच्चों के साथ 2 मिनट का मौन रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाश्री कर, उपाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह के साथ ईशा मिश्रा, रिचा चौधरी, भव्य रंजन, अमन कुमार, सिमरन शर्मा, अनुशील पांडे, श्रुति मालपानी, प्रियम शर्मा, जुनैद, प्रियांशु, ईशान मिश्रा, क्षितिज, ऋषभ, हर्ष, अभिकल्प, ऋषिका समेत अन्य मौजूद थे.

गुमला में छात्र के हाथ में फटा बम, अस्पताल में हुआ इलाज

गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के लुपुंगपाठ गांव निवासी 12 वर्षीय आदित्य असुर के हाथ में बम फटने से बायें हाथ की चार उंगलियां उड़ गयीं. पुलिस ने छात्र को गुमला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद छात्र की स्थिति ठीक है. हाथ में बम फटने के बाद चेहरा व पैर में भी चोट लगी है. छात्र के अनुसार सुतली बम से घटना घटी है, जबकि पुलिस आलू बम बता रही है.

मुंबई में मृत रिक्शा चालक के आश्रितों को सहयोग जीवन फाउंडेशन की 50 हजार की आर्थिक मदद

ललपनिया (बोकारो) नागेश्वर. सहयोग जीवन फाउंडेशन के सौजन्य से मुंबइ में झारखंड मूल के रिक्शा चालक शिवनंदन साहू के निधन पर मृतक के आश्रित को संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र दास ने सहयोगियों के साथ मंगलवार को पचास हजार छह सौ रुपये की आर्थिक मदद की. संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सह आत्म निर्भर भारत के संयोजक प्रेम कुमार‌ ने कहा कि सहयोग जीवन फाउंडेशन मुंबई में झारखंड मूल के अलावा कमजोर वर्गों के लोगों की सेवा करता है. मौके पर लकी यादव, गंगा यादव, मोहन दास डेगालाल ,जितेंद्र दास, महेंद्र दास, संतोष पंडित, राजू पंडित, अजय दास, सोनू मोदी, डोमन साहू, चेतलाल साव, नागेश साहू, नागेंद्र साव, सेवल साव, रम्पत साव, पप्पू यादव, युगकुमार, धर्मेंद्र साव, भुनेश्वर साव, दिनेश साव समेत अन्य उपस्थित थे.

धनबाद-पटना इंटरसिटी में तीन फीट के बक्से में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी है पहचान

धनबाद : धनबाद-पटना इंटरसिटी में स्टील के बक्से में एक शव पड़ा था और किसी को इसकी भनक भी नहीं थी. पटना पहुंचने पर जानकारी दी गयी कि तीन फीट का बक्से पड़ा हुआ है. खोलकर जब देखा गया, तो उसमें युवक का शव मिला. हालांकि उस युवक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की पहचान नहीं होने पर इसकी जानकारी धनबाद आरपीएफ को दी गयी है, ताकि उस युवक की पहचान की जा सके.

राज्यपाल रमेश बैस ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

देवघर: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार मंगलवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके बाद राज्यपाल द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी.

गिरिडीह के तिसरी में पत्थर से कूचकर महिला की हत्या, पुलिया के नीचे मिला शव

गिरिडीह : तिसरी थाना इलाके के घंघरीकुरा में एक पुलिया के नीचे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की हत्या पत्थर से कूचकर निर्मम तरीके से की गई है जिस कारण महिला के चेहरे पर काफी गहरा जख्म का निशान उभर आया है. शव के पास से एक आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरामद हुआ है जिसमें रिंकी देवी का नाम लिखा हुआ है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते काफी संख्या लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद तिसरी ओर गावां पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करने की बात कही.

राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी भेजे.

सरकार के माध्यम से युवाओं को ऋण मुहैया उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि आत्मनिर्भर बन सके.

अधिकारियों को निर्देश. काम करे वर्ना होगी कार्रवाई.

राज्य में विकास योजनाओं को विस्तार से बताया. कहा कि वर्तमान सरकार हर एक के विकास की चिंता में लगी है.

महंगाई पर बोलते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि केंद्र ने महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया. पेट्रोल-डीजल, गैस समेत अन्य सभी सामानों के दाम बढ़े. दूध-दही भी महंगे हो गये. स्थित विकट है. देश की अर्थव्यवस्था भगवान भरोसे है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि उनका मूलमंत्र व्यापारियों को लाभ पहुंचाना है

पहले बाहर के लोग यहां राज करते थे, लेकिन अब आदिवासी-मूलवासी जाग गये हैं. वर्तमान सरकार तीन साल से मजबूती के साथ जनता की सेवा में जुटी है.

खतियानी जोहार यात्रा के सहारे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी

अधिकार मांगने से नहीं, छीनने से मिलती है : सीएम हेमंत सोरेन

देश का पहला राज्य जहां 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को पेंशन दिया जा रहा है. साथ ही विधवा और दिव्यांगजनों को भी पेंशन दिया जा रहा है.

गांव के बच्चे अब अंग्रेजी मीडियम से भी पढ़ेंगे.

पहले योजना कागज पर ही बनता और दम तोड़ देता था, लेकिन अब योजना कागज पर बनते हुए धरातल पर दिख रही है.

20 साल में पहली बार अधिकारी गांव-गांव पहुंच रहे हैं.

कोरोना काल में राज्य के मजदूरों को सड़क, रेल और हवाई मार्ग से घर वापस लाये.

मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ परेशान करने का काम कर रही है.

वर्तमान सरकार आदिवासी और मूलवासियों का है.

राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ों का विकास अब तक नहीं हुआ. वर्तमान सरकार ने इनलोगों के विकास को प्रतिबद्ध है.

पिछले 20 साल में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद झारखंड राज्य पिछड़ा क्यों. कहा कि जब राज्य की निचले पायदान पर है, तो लातेहार जिले की क्या स्थिति होगी, समझ लें.

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा को कर रहे संबोधित

लातेहार : सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार के विकास योजनाओं को गिना रहे हैं.

खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे CM हेमंत सोरेन

लातेहार के खेल स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर CM हेमंत सोरेन पहुंच गये हैं. दीप जलाकर कार्यकर्म की शुरुआत की.

Jharkhand Breaking News Live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं
Jharkhand breaking news live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं 1

खतियानी जोहार यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़

लातेहार के खेल स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या लोग इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे हुए हैं.

Jharkhand Breaking News Live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं
Jharkhand breaking news live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं 2

पलामू में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहन को किया आग के हवाले

पलामू : पूर्व मध्य रेल के मोहम्मदगंज- सतबहिनी स्टेशन के बीच भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने उत्पात मचाया. नक्सलियों ने मौजूद कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए फायरिंग किया. वहीं, निर्माण स्थल पर मौजूद एक बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. इससे बोलेरो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. साथ ही अन्य वाहनों में भी आग लगाया गया. टीएसपीसी दस्ते द्वारा घटना अंजाम दिए जाने की आशंका जतायी जा रही है.

CM की अध्यक्षता में लातेहार और चतरा जिलों की समीक्षा बैठक शुरू

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में लातेहार और चतरा जिला की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. बैठक में मंत्री स्त्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एमएलए वैधयनाथ राम, रामचंद्र सिंह समेत दोनो जिले के अधिकारी शामिल है.

Jharkhand Breaking News Live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं
Jharkhand breaking news live:गुमला में वार्डन को हटाने से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं 9 घंटे धरना पर बैठीं 3

पूर्वोत्तर के 40 विद्यार्थी आज पहुंचेंगे रांची

रांची. स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और अनेकता में एकता के तहत पूर्वोत्तर राज्य के 40 विद्यार्थी 14 फरवरी को रांची पहुंच रहे हैं. सभी विद्यार्थी एक-दूसरे राज्य की संस्कृति, परंपरा, खान-पान, रहन-सहन, पहनावा, शैक्षणिक विधि आदि से परिचित होंगे. 17 फरवरी तक यहां रहेंगे और झारखंड विधानसभा, हाइकोर्ट, जगन्नाथपुर मंदिर आदि स्थलों व धरोहरों का भ्रमण करेंगे. 15 फरवरी को आर्यभट्ट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

धनबाद में पूर्व मुखिया समेत तीन लोग गिरफ्तार, कोयला लदा पिकअप वैन जब्त

धनबाद जिले के बाघमारा थानांतर्गत डुमरा बस्ती में देर रात बाघमारा पुलिस ने छापेमारी कर बिना नंबर का पिकअप वैन में लदा चार टन अवैध कोयला के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में हरिणा पंचायत के पूर्व मुखिया तेजु महतो, वाहन चालक सोनु कुमार उर्फ जितेंद्र कुमार एवं हरिणा निवासी अबोध रवानी शामिल हैं.

15 फरवरी को मंत्री आवास का घेराव करेंगे स्वास्थ्य अनुबंधकर्मी

राजभवन के समक्ष पिछले 21 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है. सोमवार को झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ और झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ की संयुक्त बैठक धरना स्थल पर हुई. इसके तहत अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने आर-पार की लड़ाई की घोषणा के तहत 14 को मशाल जुलूस और 15 फरवरी को हड़ताली कर्मी डोरंडा स्थित स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि अनुबंध कर्मियों ने अपनी मांगें पूरी न होने तक काम पर नहीं लौटने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हर दिन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

चाईबासा में बदमशों ने टीपीएसएल ग्रुप के चालक से 10 हजार रुपये की लूट

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत संत जेवियर स्कूल चाईबासा स्थित पुल के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति को पीछे से धक्के मार कर गिरा और उसका पॉकेट से 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये. घटना सोमवार देर रात की है. घायल राजेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल किया गया है. गिरने से उसका सिर में चोट आयी है. घायल राजेंद्र प्रसाद टीपीएसएल ग्रुप के मैनेजर को संत जेवियर चर्च स्थित एक फ्लैट में छोड़कर वह पैदल अपना घर गुटुसाई जा रहा था. उसी दौरान कुछ दूर पर ही बदमाशों ने उसे पीछे से धक्के देकर गिराया इसके बाद उसका पॉकेट 10 हजार रूपये निकाल भाग गये. प्रसाद ने बताया कि10 हजार रुपये उनका वेतन का था. वे टीपीएसएल ग्रुप का गाड़ी चालक है

CM हेमंत सोरेन आज करेंगे जिला-स्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम हेमंत सोरेन आज जिला-स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण को लेकर हेमंत सोरेन आज लातेहार में रहेंगे. वहां वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें