28.5 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025 | 04:03 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: I.N.D.I.A कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

I.N.D.I.A कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Breaking News: I.n.d.i.a कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
Jharkhand breaking news: i. N. D. I. A कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन 1

दिल्ली : विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की कॉ-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत किये. बुधवार की सुबह झारखंड सीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

सरकार में रहकर जनता की हक व अधिकार की बात को उठाते रहेंगे : लोबिन

Jharkhand Breaking News: I.n.d.i.a कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
Jharkhand breaking news: i. N. D. I. A कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन 2

गोपीकांदर : दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड स्थित दुर्गापुर फुटबॉल मैदान में झारखंड बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि लोबिन हेंब्रम का गर्मजोशी के साथ स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. कारूडीह मोड़ से सैकड़ों मोटरसाइकिल से जुलूस निकालकर गुम्मा मोड़ में सिदो–कान्हु मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद श्री हेम्ब्रम को पालकी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. सभा को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वे सरकार में रहकर जनता की हक और अधिकार की बात को उठाते रहेंगे. अगर सरकार ने समय रहते अपनी चुनावी वादों को पूरा नहीं किया तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि हमारे लोगों को विस्थापन के नाम पर उजाड़ा जा रहा है. यहां न रोजगार की व्यवस्था है और न स्वास्थ और शिक्षा की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि लोग बोलते हैं लोबिन हेंब्रम को पार्टी से निकाल देगा. लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से तो निकाल देंगे, लेकिन माटी से नहीं निकाल पायेंगे. इस मौके पर मार्क बास्की, एमानुएल मरांडी, कीनू हेंब्रम, मनोज मुर्मू, मदन राय, बोरियो विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम, मनोज मरांडी समेत झारखंड बचाओ मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 18 सितंबर तक स्थगित

रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 18 सितंबर, 2023 तक स्थगित हुई. इस संबंध में प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्र की संकल्प यात्रा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. बता दें कि पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बुधवार को छत्तीसगढ़ के तीन विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शिरकत करना था, लेकिन भारी बारिश के कारण शामिल नहीं हो पाये. बुधवार की सुबह बाबूलाल मरांडी चार्टर्ड विमान से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन भारी बारिश के कारण जहाज की लैंडिंग नहीं हो सकी. इसके बाद दोपहर को रांची वापस लौट आये.

राज्यपाल से ग्राम प्रधान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकता, सौंपा ज्ञापन

Jharkhand Breaking News: I.n.d.i.a कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
Jharkhand breaking news: i. N. D. I. A कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन 3

अनगड़ा (रांची) : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश बड़ाईक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला. इस दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में छोटानागपुर के ग्राम प्रधानों को कोल्हान व संताल परगना की तरह अधिकार देने, ग्राम प्रधानों को लगान रसीद निर्गत करने का अधिकार देने, ग्राम प्रधान के खाली पड़े पदों पर अविलंब चयन कराने, प्रधानों की मानदेय में वृद्धि करने, जमीन की खरीद-बिक्री व दाखिल-खारिज में ग्राम सभा की अनुशंसा अनिवार्य करने तथा बालू व ग्रामीण हाट को ग्राम सभा के अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गई है. इस मौके पर जिला सचिव मनीष महली, सोमरा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

गुमला में एक महिला की टांगी से काटकर हत्या

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के सेमरा हर्राटोली निवासी छुमकू खड़िया की पत्नी फगनी देवी (45 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने टांगी व धारदार हथियार से काटकर बुधवार को हत्या कर दी. मृतक झाड़फूंक का काम करती थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि झाड़‍फूंक को लेकर ही उसकी हत्या की गयी होगी. ग्रामीणों की सूचना पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल व थानेदार आदित्य कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर गांव से स्कूल जाने वाले कच्ची सड़क किनारे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, मृतक झाड़फूंक का काम करती थी. बुधवार को करीब नौ बजे वह गांव के कुछ दूर स्थित स्कूल के चापाकल से पानी लाने जा रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसपर हमला कर मौत के घाट उतारकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार, परिवार ने अबतक केस दर्ज नहीं कराया है. पुलिस झाड़फूंक सहित सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुट गयी है.

धनबाद के बरोरा में मुखिया के चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बरोरा, धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मंदरा कॉलोनी में बुधवार को मंदरा पंचायत की मुखिया का चालक धीरज रवानी (28 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के मामा प्रदीप रवानी स्थानीय लोगों की मदद से कतरास में निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव घर पर पड़ा हुआ. आरोपी टिंकू ठाकुर को बरोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच में जुटी है. मृतक और आरोपी अपर मंदरा का ही रहनेवाला है. मुखिया आवास भी अपर मंदरा में है. घटना के संबंध में मृतक के मामा ने बताया कि धीरज स्कार्पियो चलाकर कहीं से आकर काली मंदिर के समीप खड़ी कर बाहर निकला था. इसी बीच टिंकू ठाकुर ने सामने से दो गोली मार दिया जिससे धीरज के जमीन पर गिरने के बाद पीछे से एक गोली मारकर फरार हो गया. इसके बाद मृतक के मामा प्रदीप रवानी के घर पर भी देख लेने की धमकी दिया. उन्होंने बताया कि हम हरिणा से आ रहे थे. इसी बीच भगीना को जमीन पर पड़ा देखा, तो स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले गया जहां मृत घोषित कर दिया. मृतक दो-तीन माह से मुखिया का गाड़ी चला रहा था. मृतक का पिता ज्ञान रवानी दैनिक मजदूर हैं. मृतक को पत्नी के अलावा एक छोटी बच्ची है.

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत

धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के कतरास बाघमारा हीरक रोड पर सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आकर 17 वर्षीय किशोर मयंक राम की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद सड़क जाम हो गया. घटना की सूचना पाकर बरोरा थानेदार नंदू कुमार पाल एवं बाघमारा थानेदार नीतिश अश्विनी घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. साथ ही आवागमन को बहाल किया गया. पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइक तथा ट्रक जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कतरास से बाघमारा की ओर आ रहे बाइक सवार की भिड़ंत बाघमारा से कतरास की ओर जा रहे बाइक सवार से हो गया. दोनों बाइक सवार लोग सड़क पर गिरे पड़े इस बीच पीछे से आ रही ट्रक का पिछला चक्का सड़क पर गिरे किशोर मयंक के माथा पर चढ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक किशोर के साथ बाइक पर एक और युवक की ठीक है जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार खोदोबेली कालोनी निवासी भी ठीक है. मृतक भटमुरना निवासी कोल कर्मी धर्मेन्द्र राम का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया विनोद महतो, जालिम रजक आदि पहुंचे.

राज्यपाल से रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने राजभवन में की मुलाकात

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज आईसीएआर-एनआईएसए, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने राजभवन में भेंट की और संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया.

रांची के युवक का शव बंदगांव नदी से बरामद, पिकनिक मनाने गया था पेरवाघाघ जलप्रपात

खूंटी जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात में बीते नौ सितंबर को डूबे रांची के युवक का शव चाईबासा के बंदगांव नदी से बरामद हुआ है. बुधवार की सुबह चुटिया का रहने वाला सौरभ सिंह का शव पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कोमरोडा गांव के पास नदी के किनारे से बरामद किया गया है. शव पूरी तरह सड़ गल गया है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.

आईडी विस्फोट में मारे गये ट्रैक्टर खलासी की मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सोनुआ- पिछले दिन मंगलवार को गोइलकेरा में आईडी विस्फोट में मारे गए ट्रैक्टर के खलासी लोबो गोप की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनुआ चक्रधरपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. मृतक सोनुआ के आहारबेडा गांव का रहने वाला है. अब तक शव गांव नहीं पंहुचा है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. पिछले एक घंटे से मुख्य सड़क जाम किया गया है. जिससे दर्जनों गाड़ी का जमावड़ा लग गई है. ग्रामीण मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर जाम किया है. खबर लिखे जाने तक सड़क मार्ग पुरी तरह बंद था. मालूम रहे कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाये गए आईडी की चपेट में ट्रैक्टर आ गया था. जिसमें चालक व खलासी सवार थे. घायल चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में खलासी लोबो गोप की मौत हो गई थी.

चांडिल अनुमंडल पुलिस ने नशा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों को भेजा जेल

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कपाली व इचागढ़ थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहला मामला कपाली ओपी अंतर्गत कामारगोड़ा में एंटी क्राइम ब्रांच अभियान के दौरान स्कूटी सवार दो युवक को जांच के लिए रोका और जांच के क्रम में दोनों युवक के पास से 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. कपाली ताजनगर निवासी मो इरफान अंसारी वह मो रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दूसरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मंगल चंद्र गोराई के घर में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान मंगल चंद्र गोराई के घर से करीब 540 किग्रा अवैध डोडा बरामद किया गया. पुलिस ने डोडा कारोबारी मंगल चंद्र गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एमपी एमएलए के केस में मंत्री मिथिलेश ठाकुर न्यायालय में हुए हाजिर

सिविल कोर्ट परिसर में एमपी एमएलए के केस में मंत्री मिथिलेश ठाकुर सतीश कुमार मुंडा के न्यायालय में हाजिर हुए. मामले के सुनवाई के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर की ओर से पैरवी में गढ़वा के अधिवक्ता परेश तिवारी एवं डाल्टेनगंज से महेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा पैरवी की गई. 313 सी.आर.पी.सी का बयान दर्ज किया गया. बताया गया कि यह मामला चुनाव आचार संहिता को लेकर 27 नवंबर 2014 का है. जब चिनिया मोड़ के पास आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मामले के संबंध में तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, प्रदीप कुमार शुक्ला के द्वारा गढ़वा थाना में नामजद प्राथमिक दर्ज की गई थी.

पलामू में गड्ढे के पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ महिला ने की आत्महत्या

पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के बगइया गांव में डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ महिला ने पानी में डूबकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार कल देर शाम की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार छतरपुर थाना क्षेत्र के बगइया गांव के 23 वर्षीय महिला कुसमी देवी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ गड्ढे में भरा पानी में डूबकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा था. महिला कुसमी देवी अपने घर से करीब 50 फीट की दूरी पर अवैध माइंस में बना गड्ढ़ा में बारिश का पानी जमा था. देर शाम घर से निकलकर गड्ढे में भरा पानी में डूब कर आत्महत्या कर ली. सुबह गांव के लोग शौच के लिए गये हुए थे. इसी क्रम में शव पर नजर पड़ी. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के पति सुधीर यादव पोकलेन चलाने का काम करता है. मंगलवार को दोपहर तीन बजे खाना खाने के बाद अपना काम पर चला गया था. घर में सास-ससुर अलग रहते हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मच में भेज दिया है. मृतक के पिता ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

रांची के आड्रे हाउस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल होंगे शामिल

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर से आयुष्मान भव: अभियान की ऑनलाइन शुरुआत करेंगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को दिन के 12 बजे से आड्रे हाउस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ व कांके विधायक समरी लाल सम्मानित होंगे. इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच आयुष्मान योजना के जुड़े सभी हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले लगेंगे. इसमें मरीजों का इलाज होगा. साथ ही पात्र लाभुकों का कार्ड बनाया जायेगा.

छत्तीसगढ़ में बाबूलाल की जनसभा व रोड शो आज

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 13 सितंबर को सुबह आठ बजे चार्टर्ड प्लेन से रांची से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. इसकी वजह से बुधवार को पलामू में आयोजित होने वाली संकल्प सभा स्थगित रहेगी. मरांडी 11 बजे छत्तीसगढ़ के बकावंड में बस्तर विधानसभा क्षेत्र की जनसभा और दिन के 2.30 बजे मानपुरी में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे कोंडागांव में विधानसभा क्षेत्र स्तरीय रोड शो में हिस्सा लेंगे. देर शाम श्री मरांडी छत्तीसगढ़ से रांची लौट आयेंगे.

गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर में संचालित नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर चार ट्रैक्टर पत्थर को जब्त कर लिया है. पुलिस के पहुंचने के साथ ही फैक्ट्री मालिक और अन्य सदस्य मौके पर से फरार हो गए. यह फैक्ट्री चंदन साव नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से लंबे समय से चलाया जा रहा था और इस फैक्ट्री में जंगल वाले इलाके से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर फैक्ट्री में लाकर उसे पाउडर बनाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जा रही थी. यह कारोबार पिछले लंबे समय से चंदन साव के द्वारा किया जा रहा था. इधर, पुलिस चंदन साव की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में भी हड़कंप मच गया है.

560 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों की निकली वैकेंसी, आज से करें आवेदन

धनबाद कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. कोल इंडिया एमटी भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 560 उम्मीदवारों को नियोजित किया जायेगा. इसमें माइनिंग के 351, सिविल के 172 व जियोलॉजी संभाग के 37 उम्मीदवार शामिल होंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास खनन, सिविल या जियोलॉजी में गेट-2023 स्कोर होना चाहिए. कोल इंडिया एमटी आवेदन 13 सितंबर को शुरू होगा. जबकि योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन गेट 2023 स्कोर के आधार पर किया जायेगा. विस्तृत जानकारी के लिए कोल इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

इंटरनेशनल माइक्रोरगनिज्म डे कार्यक्रम आज से

रांची. रांची विवि एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग तथा माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 13 सितंबर से चार दिनी इंटरनेशनल माइक्रोरगनिज्म डे-2023 का आयोजन किया जा रहा है. ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ रूपा वर्मा ने बताया कि 16 सितंबर तक चलनेवाले सेमिनार में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, साइंस डीन डॉ कुनुल कांदिर, रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता, वोकेशनल काउंसिल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी को-ऑर्डिनेटर डॉ लाडली रानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके तहत 13 सितंबर को रंगोली आर्ट्स, 14 को पोस्टर, 15 को निबंध लेखन व भाषण और 16 सितंबर को फोटोग्राफी व व्याख्यान कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, सीएम आज जायेंगे दिल्ली

राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार हो रहा है. वह अभी एक-दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुजी की तबीयत बेहतर है. सोरेन को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार शिबू सोरेन को किडनी, सांस लेने में तकलीफ व हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 सितंबर को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जायेंगे. इसके बाद वह अस्पताल जाकर शिबू सोरेन की तबीयत की जानकारी लेंगे.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels