15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:46 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में चली गोली, आर्मी का जवान हिरासत में

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में चली गोली, आर्मी का जवान हिरासत में

कोडरमा :धनबाद-गया रेलखंड पर गुरुवार की देर रात सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. गोली एक आर्मी जवान की रिवाल्वर से चली. गोली चलने की घटना तुरंत आम होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. आरोपी आर्मी जवान को कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया. कोडरमा में आरपीएफ, जीआरपी व रेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार गोली चलाने का आरोप सिख रेजीमेंट के जीडी ग्रेड के जवान हरपिंदर सिंह (41 वर्ष) पिता संगारा सिंह निवासी काला अफ़ग़ाना फतेहगढ़ चूड़ियां गुरदासपुर पंजाब पर लगा है. आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि आरोपी जवान 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के बी-7 कोच में 63 नंबर बर्थ पर सफर कर रहा था. उसका टिकट धनबाद से नई दिल्ली के लिए बुक किया गया था. धनबाद से ट्रेन के खुलने के कुछ देर बाद ही अचानक उसके रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली चलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है. सूत्र बता रहे हैं कि रिवाल्वर से एक नहीं बल्कि इससे ज्यादा राउंड गोली चली. दूसरी और आरोपी जवान ने पूछताछ में खुद व खुद गोली चलने की बात कही है. देर रात मामले की जांच जारी थी.

- Advertisement -

खूंटी में घर का ताला तोड़कर 1.70 लाख की चोरी

कर्राः खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलटंडा गांव निवासी कार्तिक संगा के घर में बुधवार को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगद 1,70,000 रुपये की चोरी कर ली. कार्तिक संगा ने बताया कि परिवार के सभी लोग साप्ताहिक बाजार जलटंडा गये थे. इसी क्रम में अज्ञात चोर मौका का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़ कर अंदर गये. घर के अंदर बक्से में रखे महिला मंडल का रुपये और बैल बेचकर अलमारी में रखे पैसे को चुरा लिया. शाम को जब कार्तिक और उसके परिवार घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमीरा तथा बक्सा का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखा सारा पैसा गायब था. भुक्तभोगी कार्तिक संगा ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ कर्रा थाना केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को अंतरिम जमानत

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. इस मामले में छह हफ्ते बाद सुनवाई होगी.

रांची के मेकॉन गेट के पास शव के साथ विरोध प्रदर्शन, आवागमन शुरू

रांची के मेकॉन गेट के पास शव के साथ महिलाओं और बच्चों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. मुख्य सड़क के पास से शव हटने के बाद गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है.

सीएम हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 827 माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 16 अक्टूबर  को मुख्यमंत्री मोरहाबादी स्थित स्व. रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. दिन के एक बजे से समारोह का आयोजन किया जाएगा.

लातेहार में वन पट्टा की मांग को लेकर निकाली गयी आक्रोश रैली

लातेहार: संयुक्त ग्राम सभा मंच व झारखंड वनाधिकार मंच के तत्वावधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय में वन पट्टा की मांग को लेकर एक दिवसीय आक्रोश रैली निकाली गयी. आक्रोश रैली शहर के बाजारटांड़ से प्रारंभ हुई, जो मेन रोड होते हुए समाहरणालय तक गयी. समाहरणालय पहुंच कर रैली एक सभा मे तब्दील हो गयी. रैली मे महिलाएं अपनी पीठ पर छोटे-छोटे बच्चों को बांध कर चल रहे थीं. वन पट्टा हमारा अधिकार है, वन पट्टा देने में देरी क्यों लातेहार डीसी जवाब दो, जल जंगल हमारा है जैसे नारे लगा रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए बरवाडीह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अबुआ बीर दिशुम अधिकार कानून 2023 लाकर ग्रामसभा की शक्तियों को कमजोर किया जा रहा है, जिसका विरोध जरूरी है. उन्होंने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 के अंतर्गत ही वन पट्टा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिसंबर माह तक जिले में वन पट्टा नहीं दिया गया तो 18 जनवरी 2024 से जिला मुख्यालय मे घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जायेगा. सरयू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव ने कहा कि जिले मे एक भी वन संसाधनों पर अधिकार सीएफआरआर के तहत दावा का अधिकार पत्र निर्गत नहीं किया गया है जो गलत है. उन्होंने कहा कि जिला में परपंरागत वन निवासियों के वन अधिकार के दावा को कानून की गलत व्याख्या देकर उसे निरस्त किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी गैर कानूनी तरीके से वन अधिकारों को प्राप्त करने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हैं. सभा के बाद उपायुक्त को संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया.

दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक

रांची: विधायक सुखराम उरांव ने गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद के विवाह भवन में चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि दुर्गा पूजा केंद्रीय कमेटी के सहयोग से चक्रधरपुर के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि दुर्गा पूजा पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तत्पर है. इसमें जितने सहयोग प्रशासन का है, उतना सहयोग स्थानीय लोगों को भी करना है. अगर किसी प्रकार की कोई भी सूचना हो, तो इसकी तत्काल अनुमंडल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दें.

बहावलपुरी पंजाबी समाज ने वेदांशी मिढा को किया सम्मानित

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति कार्यकारिणी द्वारा गुरुवार को समाज के विनय मिढा एवं ऋचा मिढा की सुपुत्री वेदांशी मिढा (एमबीबीएस कंप्लीट) को रांची पहुंचने पर उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और सचिव अश्विनी सुखीजा ने मोमेंटो प्रदान कर वेदांशी को सम्मानित किया. इस मौके पर वेदांशी मिढा के दादा हरी मिढ़ा, दादी बिजली मिढ़ा, संस्था के कोषाध्यक्ष प्रमोद चुचरा एवं महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल उपस्थित थीं. संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढा ने फोन पर परिवार को बधाई दी. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया जाता है, ताकि इससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित हों. इसके अलावा हर वर्ष सांझी लोहड़ी के मौके पर दसवीं एवं बारवीं कक्षा के सीबीएसई तथा आईसीएसई टॉपरों को राहुल-निखिल एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया जाता है.

राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने की शिष्टाचार मुलाकात

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि खेलगांव जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन मिलने पहुंचे थे. करीब आधे घंटे तक कई बिंदुओं पर बातचीत की.

Jharkhand Breaking News Live: सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में चली गोली, आर्मी का जवान हिरासत में
Jharkhand breaking news live: सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में चली गोली, आर्मी का जवान हिरासत में 1

गोड्डा डीसी को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना, फर्जी आईडी बनाकर मांगा पैसा

गोड्डा डीसी जिशान कमर के नाम का व्हाट्सएप आईडी बनाकर साइबर अपराधी लोगों से पैसा मांग रहा है. डीसी कमर को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए उनके नम्बर के साथ प्रोफाइल फोटो का भी इस्तेमाल किया है. डीसी जिशान कमर को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाते हुये फर्जी व्हाट्सएप आईडी नंबर 8087373776 के इस्तेमाल से लोग आसानी से फ्रॉड के शिकार हो रहे है. डीपीआरओ अवीनाश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील किया है. साथ ही आग्रह किया गया है कि इस नंबर से यदि कोई कॉल या मैसेज आता है तो इग्नोर करें झांसे में नहीं आयें. कॉल या मैसेज आने पर व्यक्ति को उलझाने का काम करें साथ ही इस बात की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दे,ताकि उसे पकड़ा जा सके.

खेलगांव में सम्मान समारोह का आयोजन, सीएम के हाथों खिलाड़ियों को मिल रहा सम्मान

रांची के खेलगांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सीएम के हाथों खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार राशि से सम्मान किया जा रहा है. नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वालों को सम्मान दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया है.

विधानसभा नियुक्ति घोटाले मामले की अगली सुनवाई 9 नंवबर को होगी

विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाइकोर्ट ने नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच करनेवाले सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य की रिपोर्ट मांगी थी लेकिन आज भी हाईकोर्ट में पेश नहीं हो पाए. जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 9 नंवबर को होगी.

बोकारो स्टील ने शुरू किया अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

बोकारो स्टील ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. सेक्टर 4 में कार्रवाई शुरू की गई है. मुख्य सड़क से 20 मी के अंदर आने वाले सभी घरों को हटाने का काम किया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल और बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी मौजूद है. बोकारो जनरल अस्पताल मोड़ से सेक्टर 4 थाने तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. कार्रवाई के दौरान रोते बिलखते घर वाले दिख रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री का सिमडेगा दौरा आज से, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सिमडेगा. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा जिले के दो दिवसीय दौरे पर 12 अक्तूबर को सिमडेगा आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सर्वप्रथम दिशा की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद जिले की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात जिले वासियों को देंगे. कोलेबिरा व ठेठईटांगर में एकलव्य मॉडल स्कूल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत केरसई, कुरडेग, बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा, बांसजोर, रेंगारिह, मालसाड़ा, बनदुर्गा, लंगड़तोली में सड़क निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. साथ ही सिमडेगा स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, अटल पार्क में स्व अटल बिहारी वाजपेयी व कुरडेग में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है.

आज मुख्यमंत्री करेंगे दिव्यांग जितेंद्र को सम्मानित

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र के बड़कीलारी निवासी सह झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे. वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्री पटेल को हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार, रांची में मुख्यमंत्री प्रोत्साहित राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. इस संदर्भ में युवा एवं खेल विभाग, पर्यटन विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने जितेंद्र पटेल को पत्र भेज कर कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है. गौरतलब हो कि राज्य के चयनित पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सरकार नकद पुरस्कार राशि देगी.

आज मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉप थ्री सम्मानित होंगे

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा में जिले में टॉप थ्री रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को डायट जसीडीह में आयोजित टीएलएम मेला में सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होने वालों में मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल खुशी साह कसेरा, हिमांशु शेखर कुमार व स्नेहा दास हैं. इंटरमीडिएट साइंस संकाय में ऋतुराज, आयुष कुमार व कुंदन कुमार, ऑर्ट्स संकाय में खुशी कुमारी, रीना मंडल व बबलू यादव, कॉमर्स संकाय में रिशु कुमार, खुशी कुमारी व रजनी भारती शामिल हैं. डायट जसीडीह के प्राचार्य सह एजुकेशन एसडीओ के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों व प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

हजारीबाग में माओवादियों ने चार वाहन को जलाया

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है.

विधायक कमलेश सिंह के दलबदल मामले
की आज सुनवाई करेंगे विधानसभा अध्यक्ष

एनसीपी विधायक कमलेश सिंह के दलबदल मामले की सुनवाई गुरुवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधीकरण में होगी. एनसीपी के दो गुट हो गये हैं. शरद पावार गुट ने विधायक ने श्री सिंह पर दलबदल की शिकायत स्पीकर से की थी. शरद गुट का कहना था कि शरद पवार गुट ही असली एनसीपी है और झारखंड में हमारे विधायक श्री सिंह पार्टी लाइन से विपरीत काम कर रहे हैं. वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इधर विधायक श्री सिंह शरद पवार गुट के विरोधी खेमा अजीत पवार के साथ हैं. अजीत पवार एनडीए में शामिल हो गये हैं. विधायक श्री सिंह ने भी स्पीकर को पत्र लिख कर कहा है कि यह मामला चुनाव आयोग में है. एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी छाप पर फैसला होना है. ऐसे में दलबदल का कानून प्रभावी नहीं है. गुरुवार को स्पीकर के न्यायाधीकरण में उपस्थित होकर वादी-प्रतिवादी को पक्ष रखना है.

चतरा में दारोगा के पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल

चतरा शहर के छठ तालाब निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती खुशबू कुमारी (23) अशोक पांडेय की पुत्री थी. घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी गई. महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. फांसी के फंदे से शव को उतारा. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवती हर रोज की तरह दोपहर में कमरा बंद कर सो रही थी. शाम में वह नहीं उठी, तो मां अपनी पुत्री को उठाने गईं. दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया, काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो खुशबू फांसी के फंदे में झूलती मिली. इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई. लोगो ने बताया कि कुछ बात को लेकर गुस्सा में आकर आत्महत्या कर ली है. खुशबू कुमारी इसी वर्ष चतरा कॉलेज से पीजी की पढ़ाई पुरी की थी. खुशबू के पिता देवघर जिले में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पद पर पदस्थापित है. घटना से परिजनो का रो-रोकर बूरा हाल हैं. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

चतरा पुलिस रात में गश्ती के बजाय ट्रकों से करती हैं अवैध वसूली

चतरा पुलिस रात में मुख्य सड़क पर गश्ती के बजाय ट्रको से अवैध वसूली करती हैं. नो एंट्री खुलते ही ट्रकों से अवैध वसूली शुरू हो जाती है. ताजा मामला मंगलवार की रात को देखा गया, जहां पुलिस वाहन खड़ा कर पोस्ट ऑफिस के समीप एक ट्रक से वसूली करते नजर आए. जब वसूली कर रहे पुलिस कर्मी से अवैध वसूली की बात कहीं गईं तो उसने कहा कि वाहन की जांच कर रहे थे. चालक पुलिस कर्मी के द्वारा ट्रक से वसूली करते देखा गया. रात भर पुलिस ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं.

नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाइकोर्ट ने नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच करनेवाले सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य की रिपोर्ट मांगी है. विधानसभा को यह रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है. हाइकोर्ट ने सात दिनों के अंदर विधानसभा सचिव को जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. इधर नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले में विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट के अध्ययन व उसके कानूनी पहलू पर सुझाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था. विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट फिलहाल न्यायिक आयोग के पास है. विधानसभा ने न्यायिक आयोग से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बुधवार शाम तक यह रिपोर्ट विधानसभा नहीं पहुंची थी. विधानसभा सचिवालय ने मंत्रिमंडलीय सचिवालय को भी पत्र लिख कर इस रिपोर्ट को उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. लेकिन राज्य सरकार ने विधानसभा को साफ कह दिया कि वह इस रिपोर्ट को न्यायिक आयोग से मांग ले. यह विधानसभा का मामला है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें