18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 08:43 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

गढ़वा (संतोष वर्मा, भंडरिया, गढ़वा) : भंडरिया-गोदरमाना मुख्य मार्ग में बायाखुरा के समीप बुधवार की देर शाम बोलेरो की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज नागवंशी का पुत्र राजू नागवंशी के रूप में हुई है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया. वहीं, इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना के बाद भंडरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम गोदरमना की ओर से आ रही बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, एक कि मौत हो गयी. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. बताया गया कि उक्त तीनों युवक झारखंड की ओर से अपने घर रामानुजगंज की ओर जा रहे थे. वहीं, युवक हेलमेट नही लगाया था.

सिल्ली में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बिजली कर्मी की मौत

रांची : सिल्ली में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक लाइनमैन 34 वर्षीय शक्ति महतो की मौत हो गयी. बताया गया कि काम करने के दौरान शक्ति 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

कोडरमा के बंद पड़े पत्थर खदान में युवक डूबा, खोजबीन जारी

डोमचांच : कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना क्षेत्र के काली मंडा श्मशान घाट के समीप बंद पड़े पत्थर खदान में एक युवक डूब गया. खदान में पानी के अंदर डूबे युवक की खोजबीन जारी है. डूबे हुए युवक की पहचान 32 वर्षीय रवींद्र कुमार मेहता पिता बाबूलाल मेहता निवासी नीचे टोला काली मंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. इसी बीच कुछ महिलाएं दूसरे छोर पर कपड़ा धो रही थी जिन्होंने युवक को गहरे पानी में जाते हुए देख शोर मचाया. जब तक आसपास के ग्रामीण खदान के समीप इकट्ठा हुए तब तक युवक गहरे पानी में डूब चुका था. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. डूबा हुआ युवक नगर पंचायत का सफाई वाहन चलाने का काम करता था. युवक के छोटे-छोटे दो पुत्र व एक पुत्री हैं. घटना की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उल्लेखनीय है कि उक्त पत्थर खदान करीब छह वर्ष पहले ही बंद हो चुका है. उक्त खदान को भरने का काम आसपास के ग्रामीण ही कर रहे हैं.

विधायक ढुलू महतो को जेल के अंदर जान का खतरा, पत्नी ने जताया यह अंदेशा

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने जेल के अंदर पति को जान का खतरा होने का आरोप लगाया. कहा कि विधायक गंभीर रूप से बीमार हैं. कोई उपचार नहीं हो रहा है. उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर भरोसा नहीं होने की बात कही.

केंद्रीय कोयला सचिव पहुंचे झारखंड, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 1

रांची : केंद्रीय कोयल सचिव अमृतलाल मीणा बुधवार को राजधानी रांची पहुंचे. इस मौके पर सीसीएल के सीनियर अधिकारियों के साथ कोयला सचिव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर झारखंड में अवस्थित कोल खनन परियोजनाओं, नए कोल ब्लॉक, कोयला उत्पादन आदि से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.

टोंटो में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट, 5 CRPF जवान घायल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के टोटों में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में पांच CRPF जवान घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.

शिबू सोरेन ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन

शिबू सोरेन ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर CM हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 2

सीएम हेमंत सोरेन ने जन्मदिवस की दी बधाई

आदरणीय बाबा को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। आपके संघर्ष की उपज है हमारा झारखण्ड, आपकी क्रांति की शक्ति है हमारा झारखण्ड। आपका सपना है राज्य के गरीब, वंचित और शोषित को हक-अधिकार मिले और उसी लक्ष्य के साथ मैं आगे बढ़ रहा हूँ। आज इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार

शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई देने वालों का लगा तांता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता पहुंच गये हैं. और शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. शिबू सोरेन आवास पर बधाई देने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 3

शिबू सोरेन के जन्मदिन पर बधाई देने CM हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची. कल्पना सोरेन ने कहा आज उनका जन्मदिन है और हम हीं उनसे आशीर्वाद लेने के लिये आये हैं.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 4

शिबू सोरेन के आवास पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर उनके आवास पहुंच गये हैं.

रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

आदित्यपुर स्टेशन के नए रास्ते के लिए रेलवे प्रबंधन ने बुधवार को रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. करीब 60 झोपडीनुमा घरों पर बुलडोजर चला. इस अभियान में आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी, जवान व कर्मचारी शामिल थे.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 5

ढोल-नगाड़ों के साथ शिबू सोरेन के आवास के बाहर पहुंचे कार्यकर्ता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है. समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ शिबू सोरेन के आवास के बाहर पहुंच रहें हैं. आवास को हरे और सफेद गुब्बारों से सजाया गया है. शिबू सोरेन के जन्मदिन पर जेएमएम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सभी दिशोम गुरु की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके आवास के बाहर इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम हेमंत सोरेन भी पिता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आएंगे.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 6

शिबू सोरेन के आवास के बाहर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ गुरुजी को जन्मदिन की बधाई देने कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. बधाई देने के लिये कार्यकर्ता इंतजार करते है.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Jharkhand breaking news: गढ़वा के भंडरिया में बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल 7

अर्जुन मुंडा ने बाबूलाल मरांडी को दी जन्मदिन की बधाई

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।भगवान से आपके सदैव स्वस्थ,सुखी और दीर्घायु रहने की कामना करता हूं.

ईपीएस-95 के मामले में तीन सदस्यीय बेंच आज करेगी सुनवाई

ईपीएस-95 के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर को तीन जजों की बेंच को भेजने की जो सिफारिश की थी, उसकी तिथि निर्धारित हो गयी है. ईपीएस-95 के मामले पर तीन सदस्यीय बेंच 11 जनवरी को सुनवाई करेगी, जिसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया करेंगे.

अर्जुन मुंडा ने दिशोम गुरु को दी जन्मदिन की बधाई

अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री,राज्यसभा सांसद "दिशोम गुरु" श्री शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।भगवान से आपके सदैव स्वस्थ,सुखी और दीर्घायु रहने की कामना करता हूं.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिबू सोरेन को दी बधाई

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से प्रार्थना है , आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हो।

बादल पत्रलेख ने बाबूलाल मरांडी को दी जन्मदिन की शुभकामनायें

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से आपके स्वस्थ, और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने दिशोम गुरू को दी जन्मदिन की शुभकामनायें

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने ट्वीट कर दिशोम गुरू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबा शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ.

डॉ. महुआ माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई

डॉ. महुआ माझी ने ट्वीट कर झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष, राज्य निर्माता सह राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री "आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी" को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.

बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की दी बधाई

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड आंदोलन में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले आदरणीय शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ईश्वर आपको निरोगी और प्रसन्नचित रखें. आपके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज जन्मदिन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज जन्मदिन है. 79 साल के शिबू सोरेन ने अपने जीवन काल में कई उतार-चढ़ाव देखें. महाजनी प्रथा को खत्म करने से लेकर झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका निभाये. झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री, आठ बार लोकसभा सांसद और तीसरी बार राज्यसभा सांसद भी बने हैं.

केंद्रीय कोयला सचिव का आज रांची दौरा, करेंगे समीक्षा

केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा बुधवार को रांची आयेंगे. वह रांची में कोल ब्लॉक की समीक्षा करेंगे. दिन के 11 बजे से मुख्य सचिव कार्यालय में बैठक में होगी. इसमें मुख्य सचिव, खान विभाग, सीसीएल व बीसीसीएल के अधिकारी भी रहेंगे. इस मौके पर राज्य में आवंटित 11 कोल ब्लॉक की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जायेगी. कोल ब्लॉकों को चालू करने में आ रहे गतिरोधों पर बात की जायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें