17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 08:22 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू में चैनपुर के शिक्षक योगेंद्र तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें. आज नयी दिल्ली में बोनस को लेकर एनजेसीएस की तीसरी बैठक होने वाली है. पश्चिमी सिंहभूम में डूबे दो छात्रों की तलाश जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पलामू में चैनपुर के शिक्षक योगेंद्र तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के भड़गावा मध्य विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र तिवारी को मनिका पुलिस ने गत 25 सितंबर को गिरफ्तार किया है. इसकी सूचना उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु राम ने डीएसइ कार्यालय को 10 अक्टूबर को दिया है. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में चैनपुर थाना की पुलिस ने बताया कि 15 दिन पूर्व भड़गांवा स्कूल से ही मनिका पुलिस शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध मनिका थाना की पुलिस वारंट लेकर आयी थी. मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया की शिक्षक योगेंद्र तिवारी मनिका के बृज बिहारी यादव से दो लाख रूपये किसी काम को लेकर लिया था. लेकिन, शिक्षक योगेंद्र तिवारी पैसा नहीं लौटा रहा था जिसके बाद बृज बिहारी यादव ने मनिका थाना में केस दर्ज कराया है. पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी के बारे में 10 अक्टूबर को वहां के प्रधानाध्यापक ने सूचना दी है. उन्होंने बताया कि थाना से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के  बाद 25 सितंबर के प्रभाव से ही शिक्षक को निलंबित कर दिया जायेगा. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलायी जायेगी.

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में पाइप और छड़ चोरी करता बंगाल का युवक पकड़ाया

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय के समीप सुगनीबासा पुराना पंचायत भवन से लोहे की पाइप और छड़ चोरी करते एक युवक को नगर पंचायत कर्मी द्वारा पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपी मो रज्जाक खान पश्चिम बंगाल स्थित वर्धमान का निवासी है. सूचना मिलते ही एसआई अभय कुमार दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे तथा आरोपी मो रज्जाक खान को हिरासत में लिया. रज्जाक एक अन्य युवक के साथ मिलकर पुराना पंचायत भवन से लोहे के सामान की चोरी कर रहा था. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने कबूल किया है कि एक व्यक्ति के बुलाने पर वह यहां आया है. लोहे के सामानों की चोरी कर एक स्थानीय स्क्रैप टाल में बेचता है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि करीब तीन माह पूर्व इसी पुराने पंचायत भवन परिसर से चापाकल के पुराने 800 पाइप की चोरी हुई थी. उस दौरान भी नगर पंचायत कर्मियों द्वारा चोर को पकड़ा गया था. जिसमें पकड़े गए चोर ने स्थानीय स्क्रैप गोदाम में चुराए गए सामग्रियों को बेचने की बात कही थी.

सिमडेगा में 8500 विद्यार्थियों ने साइबर जागरूकता अभियान में लिया भाग

सिमडेगा (रविकांत साहू) : जिला मुख्यालय में साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत प्रथम चरण में जिले के सभी थाना क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें जिले के कुल 44 चयनित स्कूलों के 8500 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिला मुख्यालय में निकाली गयी प्रभात फेरी गांधी मैदान से केलाघाघ मोड़ होते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. यहां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर डीसी आर रॉनिटा एवं एसपी सौरभ कुमार ने साइबर जन जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि बच्चों को साइबर अपराध तथा इससे बचाव के संबंध में जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि परिवार सहित अपने आसपास के लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी पहुंचाएं, ताकि साइबर अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके.

कोडरमा के चंचाल में चार अवैध क्रेशर ध्वस्त

मरकच्चो : कोडरमा डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर गठित जिला खनन टास्क फोर्स ने सोमवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के समीप एवं डोमचांच थाना क्षेत्र के चंचाल के आसपास संचालित क्रेशर मंडी में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से संचालित मिले चार क्रेशर इकाइयों को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित क्रेशर कार्यालय और अन्य संरचनाओं पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. कार्रवाई से पूर्व गठित टास्क फोर्स भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उक्त जगह पर पहुंची. मारुति चौक के पास ध्वस्त किया गया क्रेशर खरखार निवासी बच्चू राम का बताया जा रहा है, जबकि चंचाल के पास ध्वस्त किए गए क्रेशर यूनिट के संचालकों की पहचान की जा रही है. छापामारी दल में डीएमओ दरोगा राय, रेंजर रवींद्र कुमार सिंह, एसआई रंजीत कुमार, इरशाद अहमद समेत अन्य शामिल थे. वहीं, इस मौके पर वनपाल ललन किशोर, वनरक्षी इस्लाम अंसारी समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

देवघर के कन्हाईडीह में दामाद ने ससुर पर किया जानलेवा हमला

मधुपुर (देवघर) : बुढ़ैई थाना क्षेत्र के कन्हाईडीह में प्रकाश यादव पर उसके दामाद नारायण महतो ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घटना को लेकर घायल ससुर ने दामाद के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. घायल प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री सरस्वती देवी की शादी वर्ष 2014 में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बेहरापहड़ी निवासी नारायण महतो के साथ कराया था. बेटी को दो बच्चा भी है. इधर, दामाद बेटी को हमेशा परेशान और मारपीट किया करता था. बताया कि पिछले नौ अक्टूबर की शाम दामाद नारायण महतो कन्हाईडीह स्थित घर पहुंचकर बेटी की विदाई करने की बात कहा. उसी दिन एक विवाद के निपटारे के लिए ग्रामीणों को पंचायत के लिए बुलाया था. दामाद को पंचायत के बाद बेटी विदाई करने की बात कही. इस बात को सुनकर दामाद पूरी तरह आक्रोशित हो गया और उसे जमीन में पटक दिया. जिससे उसे गंभीर चोट आयी. आरोपी दामाद को ग्रामीण पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

राची के रातू से लापता नाबालिग का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रांची : रातू दक्षिणी बड़का टोली निवासी रंजीत राम का 13 वर्षीय पुत्र यथार्थ कुमार का शव एक डोभा से बरामद हुआ है. यथार्थ शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) से लापता था. सोमवार को रातू थाना क्षेत्र के कांटू लहना ग्राम स्थित एक डोभा से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं, जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.

लातेहार में टाना भगत और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज में कई घायल

लातेहार : अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे टाना भगत और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए. वहीं, टाना भगत और पुलिस के बीच झड़प में दारोगा अमित कुमार भी घायल हो गये हैं.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने जताया शोक

रांची : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व उपमुख्यमत्री सुदेश महतो ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन के पुरोधा मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है. श्री यादव जुझारु एवं संघर्षशील राजनेता के साथ-साथ समाजवादी राजनीति के मजबूत स्तंभ थे. शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास और संघर्ष को सदैव याद किया जाएगा.

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर  गिट्टी से भरा अनियंत्रित हाइवा पलटा

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) एस मोड़ में गिट्टी से भरा अनियंत्रित हाइवा पलट गया. दुर्घटना में हाइवा के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया है. जबकि खलासी श्याम देव घटनास्थल पर मौजूद था. घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर चाईबासा मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और सड़क के बीच पलटी हाइवा व गिट्टी को जब्त कर थाना ले गई है.

टाना भगतों ने न्यायालय में जबरन घुसकर किया प्रदर्शन

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टाना भगतों ने न्यायालय में जबरन घुसकर प्रदर्शन किया है. यह लातेहार का मामला है.

चक्रधरपुर के एक दुकान में अज्ञात चोरों ने 7000 रुपये की चोरी

चक्रधरपुर पवन चौक समीप स्थित राज स्टोर में अज्ञात चोरों ने चोरी की. यह घटना सोमवार अहले सुबह 4: 45 बजे की है. चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सट्टर को लोहे के रोड से खींच कर उसके अंदर घुसे और दुकान के गला में रखा हुआ नगद 7000 रुपये लेकर फरार हो गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. इस संबंध में दुकान के मालिक नारायण अग्रवाल के भगना विक्की अग्रवाल ने चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पश्चिमी सिंहभूम में डूबे दो छात्रों की तलाश जारी, रांची से पहुंची NDRF की टीम

पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र पास के संजय नदी में रविवार की सुबह डूब गए थे. 24 घंटे के बाद भी डूबने वाले छात्रों का पता नहीं चल पाया है. सोमवार की सुबह रांची से एनडीआरएफ की टीम पहुंची तथा नदी में डूबे छात्रों की खोज में जुट गई है.

बोनस को लेकर एनजेसीएस की तीसरी बैठक आज

बोनस को लेकर एनजेसीएस की तीसरी बैठक 10 अक्टूबर को नयी दिल्ली में होने वाली है. बैठक में प्रबंधन व यूनियन के बीच अगर राशि पर सहमति बन जाती है, तो 20 अक्टूबर तब बोनस की राशि का भुगतान होने की संभावना है. ऐसे में बीएसएल कर्मचारी दीपावली व छठ के मौके पर बोनस की राशि से खरीदारी करेंगे. बोनस की राशि से सभी कर्मी कुछ-न-कुछ खरीदारी करते हैं, जैसे कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स-इलेक्ट्रीक सामान आदि. इसको लेकर दुकानदार भी तैयारी करते हैं, जो दुर्गा पूजा में धरी-की-धरी रह गयी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें