18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: बीजेपी के सचिवालय घेराव को देखते हुए लगायी गयी धारा 144

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री 12:35 बजे वीर शहीद सिदो-कान्हू के क्रांति स्थल पंचकठिया में पुष्प अर्पित करेंगे. 1:35 बजे सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे. वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बीजेपी के सचिवालय घेराव को देखते हुए प्रशासन ने लगाया धारा 144

रांची : मंगलवार को बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. धुर्वा गोलचक्कर से सचिवालय होते हुए चांदनी चौक तक धारा 144 लागू किया गया.

- Advertisement -

देवघर में गांजा तस्करी के दोषी को 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगा

देवघर, फाल्गुनी मरीक कुशावाहा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह स्पेशल कोर्ट दिवाकर पांडेय की अदालत से अवैध गांजा तस्करी मामले में जसीडीह बाजार के धोबिया गली निवासी भरत राउत को दोषी पाकर 10 वर्ष की सश्रम सजा सुनायी. उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माने की रकम नहीं देने पर दो साल की सश्रम कैद की सजा काटनी होगी. जसीडीह थाना में एक अगस्त 2021 को थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोपी के पास सात किलोग्राम गांजा बरामद होने का जिक्र था. अभियोजन पक्ष से आठ गवाही दी गयी.

रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी जमानत पर हजारीबाग जेल से बाहर आयी

हजारीबाग : कांग्रेस के पूर्व विधायक ममता देवी जमानत पर सोमवार को जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग से बाहर आयी. शाम 4.15 बजे कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल से बाहर आकर अपने परिजनों से मिली. वहां से पैतृक आवास रामगढ़ के लिए रवाना हो गयी. रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी 13 दिसंबर 2022 को पांच वर्ष की सजा सुनाने के बाद जेल हो गया था. 117 दिनों के बाद उच्च न्यायालय के जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत से जमानत मिलने के बाद बाहर निकली है. ममता देवी के अधिवक्ता संसार जायसवाल ने रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में आइपीएल कंपनी की द्वारा दर्ज मामले में मिले बेल प्रक्रिया को पूरा कराया. हजारीबाग अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में 25-25 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत की स्वीकृति ली. क्या है मामला- ममता देवी 29 अगस्त 2016 को रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के आइपीएल कंपनी में रैयतों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया था. जिसमें काफी विवाद व गोलीकांड की घटना घटी थी. इस मामले में ममता देवी पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की सुनवाई हजारीबाग एमएलए एमपी कोर्ट में चला था.

गुमला के बसिया में एक व्यक्ति को दोस्तों ने तालाब में डूबो कर मार डाला

गुमला : बसिया थाना के आरया गांव में मधु उरांव (40 वर्ष) ने शराब के नशे में अपने आपको पूर्व सीएम मधु कोड़ा बताने लगा. इससे आक्रोशित होकर उसके दोस्त मंगल मांझी ने मधु उरांव को तालाब में डुबाकर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, हुआ यूं कि दोनों ने एक साथ शराब पी. दोनों को नशा चढ़ा, तो आपस में लड़ने लगे. जिसके बाद मंगल मांझी ने मधु उरांव को घसीट कर बगल स्थित तालाब में ले गया और पानी में डुबाकर उसकी जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही बसिया थानेदार छोटू उरांव घटनास्थल पर पहुंचा. शव को कब्जे में लेते हुए हत्या के आरोपी मंगल मांझी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

रामगढ़ में 12 पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

रामगढ़ : एसपी पियूष पांडेय ने बड़ी संख्या में जिले के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इस क्रम में कई ओपी व थाना पभारियों का तबदला किया गया है. किये गये तबादला के अनुसार, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल रोहित कुमार महतो को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामगढ़, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सुशील कुमार को पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल, पुलिस निरीक्षक सह यातायात थाना प्रभारी विपिन कुमार को पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल, पुलिस केंद्र रामगढ़ में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रसाद को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी यातायात, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी विनय कुमार को ओपी प्रभारी कुजू, थाना प्रभारी बरलंगा रघुनाथ सिंह को पतरातू थाना प्रभारी, थाना प्रभारी मांडू अनंत कुमार को थाना प्रभारी बरलंगा, रामगढ़ थाना के एसआई अवधेश कुमार को थाना प्रभारी मांडू, थाना प्रभारी गौतम कुमार को रामगढ़ थाना, ओपी प्रभारी कुजू बलवंत दूबे को ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो, ओपी प्रभारी भदानीनगर दुर्गा शंकर मंडल को प्रभारी डीसीबी शाखा पुलिस कार्यालय रामगढ़ तथा भुरकुंडा ओपी में पदस्थापित एसआई राजदीप कुमार को ओपी प्रभारी भदानीनगर बनाया गया है.

पलामू में वाहनों के कागजातों की होगी सघन जांच, एसपी का निर्देश

पलामू : 10 अप्रैल से अगले एक सप्ताह तक पलामू में चौपहिया वाहनों के कागजात और ट्रैफिक रूल अनुपालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर अलग-अलग टीम तैयार कर इस अभियान में लगाया गया है.

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह SNMCH में एडमिट

Jharkhand Breaking News Live: बीजेपी के सचिवालय घेराव को देखते हुए लगायी गयी धारा 144
Jharkhand breaking news live: बीजेपी के सचिवालय घेराव को देखते हुए लगायी गयी धारा 144 1

धनबाद : सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को एसएनएमसीएच में एडमिट किया गया है. इसके साथ ही इलाज शुरू हो गयी है. पूर्व विधायक का ECG हुआ है. फिलहाल, उन्हें अस्पताल में रहना होगा. मालूम हो कि पूर्व डिप्टी मेयर एवं कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक पिछले पांच साल से जेल में बंद हैं.

हजारीबाग में 4 मालवाहक ट्रकों के बीच टक्कर, गाड़ी के नीचे दबने से एक चालक की मौत

हजारीबाग, अजय ठाकुर. हजारीबाग जिले चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चार मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है. चारों गाड़ियां झारखंड के अलग-अलग स्थानों से माल लोड कर बिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान बारी-बारी से एक दूसरे से टकराते चले गए. सरिया से लदा ट्रक घाटी में करीबन 20 फिट गढ़े में चला गया. घटना में घायल अन्य चालक और उप चालक को पुलिस ने इलाज के लिए चौपारण अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद फिलहाल रोड को वनवे कर दिया गया है. पुलिस राहत कार्य मे जुटी है.

साक्ष्य के अभाव में बाबूलाल मरांडी हुए बरी, 2011 का था मामला

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज आचार संहिता के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए थे. जहां स्पेशल जज एमपी एमएलए सतीश कुमार मुंडा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बाबूलाल मरांडी को बरी कर दिया है. मामला साल 2011 का है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

अतिक्रमण हटाने के विरोध मामले में बाबूलाल मरांडी बरी, MP MLA कोर्ट में हाजिर हुए थे पूर्व सीएम

सचिवालय घेराव से पहले बीजेपी ने निकाला प्रचार वाहन, रघुवर दास ने दिखाई हरी झंडी

सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन और महाजुटान से ठीक एक दिन पहले यानी आज बीजेपी ने प्रचार वाहन निकाला है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय से झंडा दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि साढ़े तीन साल में हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. यह जनता देख रही है. कल बड़ी संख्या में जनता बता देगी की वह सरकार से असंतुष्ट है. सरकार सिर्फ पूरे राज्य भर में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसके परिणामस्वरूप ही झारखंड भर में हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल और अन्य के खिलाफ आरोप तय

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

कोर्ट में हाजिर हुए बाबूलाल मरांडी

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आचार संहिता के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए हैं. जहां स्पेशल जज एमपी एमएलए सतीश कुमार मुंडा की अदालत में मामले की सुनवाई होगी.

पीएम मोदी की घोषणा के बाद पीटीआर में 3 बाघ होने का अनुमान

झारखंड के एकमात्र टाइगर रिजर्व पीटीआर में बाघों की संख्या का खुलासा कर दिया गया है. प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मैसूर में एक मेगा इन्वेंट का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटीआर सहित देशभर के टाइगर रिजर्व में 3167 बाघों की उपस्थिति की घोषणा की है. पलामू टाइगर रिजर्व में 3 बाघ होने का अनुमान है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

3 बाघों के साथ लौटा पलामू टाइगर रिजर्व का गौरव! 2018 में बाघों की संख्या बतायी गयी थी शून्य

बोकारो में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना, जीजा-साले की मौत

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बाइक सवार दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे. रविवार देर रात वे लोग बाइक से अपने घर आदर्श कॉलोनी से आईटीआई मोड़ गए थे. जिसके बाद वहां से लौटने के क्रम में तेलीडीह गंगाधर मोड़ के नजदीक वे ट्रक की चपेट में आ गए. मृतक के परिजनों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

बोकारो : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, पेट्रोलिंग टीम पर मदद नहीं करने का आरोप

जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बंद, अब भी लागू है धारा 144

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लगने के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है. मालूम हो बीते रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. लेकिन पत्थरबाजी के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी आग लगा दी. इससे छह दुकानें और दो बाइक जल गयी, जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा कर रहे 60 से ज्यादा युवकों को एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

Jamshedpur Violence: झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू

दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन

बरहरवा/गोड्डा (साहिबगंज): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार को बरहेट पहुंचेंगे. सोमवार को वे गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी एकलव्य मॉडल प्लस टू विद्यालय के पास मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें