15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:56 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बेस्ट गणेश पूजा पंडालों को किया पुरस्कृत

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बेस्ट गणेश पूजा पंडाल पुरस्कृत, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने समितियों के अध्यक्षों को किया सम्मानित

रांची: श्री चैती दुर्गा पूजा मंदिर (भुतहा तालाब) के प्रांगण में श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला महासमिति के द्वारा महानगर और रांची ग्रामीण के पूजा पंडालों के बीच पुरस्कार का वितरण अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी उपस्थित हुईं और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी पूजा पंडालों को इको फ्रेंडली पंडाल बनाना चाहिए, ताकि पर्यावरण को नुकसान ना हो.

- Advertisement -

ओवरऑल पुरस्कार-न्यू स्टार नवयुवक संघ श्री गणेश पूजा समिति लोअर चुटिया

(रांची महानगर)

प्रथम पुरस्कार पंडाल - भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति पिस्का मोड़ लकड़ी टाल (अध्यक्ष- बिट्टू सिंह)

द्वितीय पुरस्कार पंडाल-श्री श्री गणेश पूजा समिति साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया फुटबॉल ग्राउंड (अध्यक्ष- वीरेंद्र पांडे)

तृतीय पुरस्कार पंडाल - श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति रातू रोड मेट्रो गली (अध्यक्ष- रौनक ग्रोवर)

प्रथम पुरस्कार मूर्ति-रांची गणेश पूजा समिति में रोड (अध्यक्ष-अमित माजी, संयोजक- संदीप मुखर्जी)

द्वितीय पुरस्कार मूर्ति-देवाधिदेव महादेव मंदिर श्री गणेश पूजा समिति आनंद नगर पंडरा (अध्यक्ष- विक्की कुमार)

(रांची ग्रामीण)

प्रथम पुरस्कार पंडाल- गोल्ड स्टार गणेश पूजा समिति रातू (अध्यक्ष- नितेश ठाकुर)

द्वितीय पुरस्कार पंडाल-एस.एस.स्पोर्टिंग क्लब पिस्का नगड़ी बाहेर रोड (अध्यक्ष-अभिषेक केसरी)

प्रथम पुरस्कार मूर्ति-श्री उपकार क्लब पुराना बाजारटांड़ पिस्का नगड़ी (अध्यक्ष- मनीष केसरी)

पूजा समितियों को शांतिपूर्वक गणेश पूजा के तमाम कार्यक्रमों के साथ विसर्जन शोभा यात्रा को पूर्ण करने को लेकर सभी को पुरस्कृत किया गया.

मौके पर विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन सिंह , रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा, मुख्य संरक्षक उज्जवल कुमार सिन्हा, मुख्य संरक्षक वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, राजू महतो, बंटी यादव, विनय सिंह, संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह, वीरेंद्र, अनिल कुमार, बबलू चौधरी, मुकेश शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, टुनटुन यादव,अमृता शर्मा, शिल्पी कुमारी वर्मा,बबीता सिंह, स्वप्ना चटर्जी,मधु सिंह, निभा जी, पिया बर्मन, रश्मि बेसरा, पिंकी देवी, शोभा देवी, किरण देवी, राहुल सिंह,करण सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, आकाश रजक, मोहित रजक, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, यश वर्मा, हर्ष सिंह, अंकित कुमार, अभिषेक रजक, सौरभ रजक, चंदन जी,पंकज साहू, श्री भी भास्कर राव , श्री शिव शंकर शर्मा नितेश ठाकुर, प्रिंस तिवारी, अमर साहू, हर्ष तिवारी, अपु ठाकुर, बिट्टी साहू, विशाल ठाकुर, आर्यन गुप्ता, गोपाल लोहरा, माही सिंह, गोपाल ठाकुर, रवि साहू, अंकित यादव, छोटू जयसवाल, विक्की शर्मा, अभिषेक केसरी,विक्की कुमार ,नीतीश यादव,मोनू वर्मा,मनोज शर्मा, बिट्टू सिंह, खुशवंत कुमार, आशीष माहुरी ,बिट्टू कुमार ,संतोष कुमार , राहुल शर्मा,अमित माजी, संदीप मुखर्जी,कौशिक घोष,पवन सोनी,चीकू, अनिकेत गुप्ता, बादल सिंह, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Jharkhand Breaking News Live: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बेस्ट गणेश पूजा पंडालों को किया पुरस्कृत
Jharkhand breaking news live: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बेस्ट गणेश पूजा पंडालों को किया पुरस्कृत 1

राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेकर रांची पहुंचे स्पीकर रबींद्र नाथ महतो

रांची: झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेकर घाना से रांची पहुंचे. उनके साथ सीपी सिंह एवं निरल पूर्ति भी हैं.

खूंटी में महिला से दो लाख कैश व ज्वेलरी की ठगी, केस दर्ज 

खूंटी, चंदन: शहर में दो ठगों ने एक महिला से नकदी और ज्वेलरी की ठग कर ली. घटना शनिवार की दोपहर की है. जिसमें दतिया रोड निवासी विधवा सुनीता देवी सब्जी बाजार की ओर जा रही थी. इसी क्रम में दो ठग उसके पास आये. उन्होंने कहा कि आप बहुत परेशान हैं. हम आपकी परेशानी को दूर कर देंगे. यह कहकर उन्होंने सुनीता देवी पर पानी छिड़क दिया. जिसके बाद सुनीता अपने घर जाकर दो लाख रुपये और कान की बाली लाकर उन्हें सौंप दी. ठगों ने उसे 20 कदम चलने और पीछे मुड़कर नहीं देखने के लिए कहा. सुनीता जैसे ही पैदल जाने लगी, पीछे से एक बाइक और दोनों ठगों को बिठाकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ. उसने इस संबंध में खूंटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण

चौपारण, हजारीबाग: शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण ब्रिगेड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादविंदर सिंह सिंधु ने किया. इन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी. हजारीबाग जिले के चौपारण में विधायक उमाशंकर अकेला के आवास परिसर में शनिवार को अनावरण कार्यक्रम हुआ. बरही विधायक के पुत्र जिला परिषज सदस्य रवि शंकर अकेला ने अपने बेटे का नामकरण भगत सिंह किया है. उसी के जन्मोत्सव पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंच पर विधायक इरफान अंसारी के पुत्र का नाम अशफाकउल्ला रखा गया.

चुटिया के महर्षि मेंहीं आश्रम में 15 दिनों का ध्यान शिविर

रांची: चुटिया के महर्षि मेंहीं आश्रम में 15 दिनों का ध्यान शिविर लगाया गया है. दूर-दूर से पधारे संत गण अपने अमृत प्रवचन से लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं. ऋषिकेश से आए श्री गंगाधर जी महाराज ने अपने प्रवचन में ज्ञान की महिमा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दान करने से ध्यान को बल मिलता है. ध्यान जीवन जीने की कला सिखाता है और संतों का संग पाप से बचाता है .भागलपुर से आए स्वामी निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि वैदिक सनातन धर्म में प्रकाश को ब्रह्म ज्योति कहते हैं और इस्लाम धर्म में उसे नूर-ए-इलाही कहते हैं और ईसाई धर्म में डिवाइन लाइट कहते हैं. धर्म कोई भी हो सार एक ही है. प्रकाश और शब्द परमात्मा के विभूति स्वरूप है. संरक्षक फतेहचंद अग्रवाल के अथक प्रयास, अध्यक्ष राजकुमार साहू, मंत्री संजय पोद्दार, जोगिंदर पोद्दार, अनिल चौरसिया व स्वामी बालकृष्ण महाराज जी सभी के सहयोग से यह शिविर लगाया गया.

पारसनाथ में प्रस्तावित रोपवे निर्माण के खिलाफ लोगों ने रैली निकालकर किया विरोध

पीरटांड़. विश्व प्रसिद्ध सम्मेद शिखर जी पारसनाथ में प्रस्तावित रोपवे निर्माण के खिलाफ मरांगबुरु सावन्ता सुसार बैसि के बैनर तले आज एक रैली निकाली गई. यह रैली मधुबन हटियाटांड़ से मधुबन बाज़ार होते हुए पारसनाथ तलहटी तक पहुंची. इस रैली में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने रोपवे निर्माण कार्य का विरोध किया.

खूंटी में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर

खूंटी थाना क्षेत्र के जियरप्पा में सड़क दुर्घटना में रांची के डोरंडा कुम्हारटोली निवासी शेराज अंसारी घायल हो गए. वहीं उनकी पत्नी हुसना परवीन (37 वर्ष) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक में सवार होकर खूंटी आ रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक बाइक ने टक्कर मार दिया. स्थानीयों लोगों की मदद से हुसना परवीन को शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में बाइक सवार कर्रा हंसबेड़ा निवासी सोमा महतो भी घायल हो गया. सोमा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा.

गुमला में करंट से महिला की मौत, जितिया उपवास कर आंगन की कर रही थी लिपाई

गुमला में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. दरअसल, महिला जितिया उपवास कर आंगन की लिपाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि पालकोट थाना के काशीकोना गांव निवासी सुपेश्वरी देवी की करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हुई है. परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पति अर्जुन नगेसिया ने बताया कि जिउतिया का उपवास की थी. उसके बाद उसने मुझे पानी लाने भेज दिया, फिर वह अपने घर की लिपाई करने लगी. इसी क्रम में कटे तार के संपर्क में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

गिरिडीह में अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, धंधेबाज फरार

गिरिडीह. पचंबा थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन को देर रात छापेमारी कर जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी. उन्होंने बताया कि बीती रात को गुप्त सूचना मिली सीसीएल कोलियरी इलाके से अवैध रूप से कोयले की चोरी कर पिकअप वैन के जरिए तस्करी के लिए पचंबा होते हुए ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के बाद पचंबा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुंदरटांड में छापेमारी कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया. बताया कि इस मामले में धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जा रही है. यंहा बता दें की सीसीएल कोलियरी इलाके से हर दिन कोयले की चोरी की जा रही है. इसके पीछे कई कोयला तस्कर शामिल है जो रात के अंधेरे में कोयला की तस्करी करते हैं.

हजारीबाग में नर्सिंग होम के पास एक युवक की हत्या

हजारीबाग शहर के शिवपुरी मुहला स्थित बंदना नर्सिंग होम के समीप एक युवक मनन कुमार मंडल की हत्या हुई है. उसके सिर में चोट का निशान है. लोहसिंघना थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

रांची विवि : लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज से

रांची विवि द्वारा लाइब्रेरी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सात अक्तूबर से किया जा रहा है. पहले दिन साइंस फैकल्टी, 10 अक्तूबर को सोशल साइंस व ह्यूमैनिटिज, 11 को कॉमर्स व टीआरएल और 12 अक्तूबर को वोकेशनल/सेल्फ फाइनांसिंग विभाग व मास कम्यूनिकेशन, योगा, आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी विभाग के पीजी के नये विद्यार्थी व रिसर्च स्कॉलर भाग ले सकेंगे.

जमशेदपुर के इन 8 इलाके में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

जमशेदपुर. दुर्गापूजा को लेकर बिजली विभाग की ओर से शनिवार को मरम्मत कार्य किया जाना है, इस कारण सुबह दस बजे से के शाम चार बजे तक छोटागोविंदपुर समेत शहर के आठ इलाकों में तीन से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें बारीडीह फीडर में जोन नंबर 6, गीतांजलि अपार्टमेंट व आसपास क्षेत्र में सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक भुइयांडीह फीडर में (भुइयांडीह, निर्मल नगर, चंडीनगर, छायानगर), छोटागोविंदपुर नया थाना क्षेत्र (ट्रांसफॉर्मर) में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक राममंदिर का ट्रांसफॉर्मर बंद रहेगा. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत एसडीओ चंद्रशेखर ने दी.

प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए आज से आवेदन

रांची. प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए पुन: सात अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू होगा. यह 22 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक जमा होगा. उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक कर सकेंगे, जबकि 26 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड होगा. 28 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर की मध्य रात्रि तक समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें