15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:06 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: कृषि सचिव बने रहेंगे अबुबक्कर सिद्दीख पी, जीतेंद्र कुमार सिंह बने खान सचिव

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कृषि सचिव बने रहेंगे अबुबक्कर सिद्दीख पी, जीतेंद्र कुमार सिंह बने खान सचिव

- Advertisement -

रांची: अबुबक्कर सिद्दीख पी कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव बने रहेंगे. जीतेंद्र कुमार सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है. पशुपालन निदेशक किरण कुमार पासी उत्पाद आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. बोकारो डीसी जाधव विजया नारायण राव जियाडा (बोकारो प्रक्षेत्र) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक उत्कर्ष गुप्ता माध्यमिक शिक्षा निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

सतीश पाहन एवं सुमित्रा उरांव रांची कृषि महाविद्यालय के सर्वोत्तम एथलीट घोषित

रांची: रांची कृषि महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सतीश पाहन एवं लड़कियों के वर्ग में सुमित्रा उरांव ने बेस्ट एथलीट का खिताब प्राप्त किया. सतीश पाहन ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए कुल पांच प्रदक प्राप्त किये, जिसमें रिले रेस (100×4) तथा मिश्रित रिले रेस में उनका उत्तम प्रदर्शन शामिल है. सुमित्रा उरांव ने लंबी कूद, ऊंची कूद तथा 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. समारोह के मुख्य अतिथि बीएयू के स्नातकोत्तर संकाय के अवकाशप्राप्त डीन डॉ जीएस दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही, डीएस डब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल, डॉ नीरज कुमार तथा डॉ मिंटू जॉब ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. संचालन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने किया.

कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

झुमरीतिलैया: कोडरमा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 393/6 के समीप रेल लाइन पार करने के क्रम में एक महिला व पुरुष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना लगभग 6:20 बजे शाम की है. बताया जा रहा है कि महिला-पुरुष पति-पत्नी थे. कचरा बिनने का काम किया करते थे. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

गुमला में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा

गुमला: एडीजे वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने गुरुवार को दुष्कर्म के दोषी घाघरा प्रखंड के तारागुटू गांव निवासी दीपक गोप को धारा 376 के तहत 10 साल की सजा व 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी की. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि युवती की दोषी से पूर्व से पहचान थी. उसने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. इससे वह गर्भवती हो गयी तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया था.

गिरिडीह से 40 टन पिग आयरन जब्त

सरिया (गिरिडीह), लक्ष्मीनारायण पांडेय: गिरिडीह की सरिया पुलिस ने झंडा चौक के समीप गुरुवार की सुबह 40 टन पिग आयरन से लदे ट्रक (जेएच 02 बीजे 7854) को जब्त किया. इस पिग आयरन का बाजार मूल्य 13 लाख रुपए बताया जा रहा है. जब्त ट्रक को सरिया थाने लाया गया है. सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि गिरिडीह से सरिया होते हुए बिहटा पटना (बिहार) के लिए 22 चक्का टेलर में अवैध रूप से पिग आयरन लोडकर ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद टीम का गठन किया गया. इसमें एसडीपीओ सरिया बगोदर धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह, सअनि पुनई उरांव सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ी

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ी है. न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर गुरुवार को ईडी कोर्ट में उनकी पेशी हुई.

कदमा शास्त्रीनगर दंगा केस में भाजपा प्रदेशमंत्री नंदजी प्रसाद ने जमशेदपुर कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

जमशेदपुर, कुमार आनंद: जमशेदपुर कोर्ट (एसडीजेएम कंचन कुमारी) से गुरुवार को कदमा शास्त्रीनगर दंगा केस में भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने सरेंडर कर जमानत ली. इससे पूर्व 26 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त खंडपीठ से अग्रिम जमानत ली थी. भाजपा नेता नंदजी प्रसाद ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 25-25 हजार रुपए मूल्य का दो बेल बॉन्ड भरने के बाद जमानत ली.

नेशनल अस्मिता खेलो इंडिया योगासन वीमेन लीग में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में झारखंड से संतोषी कुमारी का चयन

रांची: रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग की सहायक प्राध्यापिका संतोषी कुमारी का चयन नेशनल अस्मिता खेलो इंडिया योगासन वीमेन लीग में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के योगासन भारत के तत्वावधान में 8 से 10 मार्च तक श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, उत्तरप्रदेश (चोटीपुरा, अमरोहा) में किया जा रहा है.

आज सरायकेला आएंगे मुख्यमंत्री, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को बालीगुमा में मेघा डेयरी प्लांट का दोपहर दो बजे शिलान्यास करेंगे. इससे पहले उनका हेलिकॉप्टर 1:40 बजे सोनारी हवाई अड्डा पर उतरेगा, यहां से वे सड़क मार्ग से बालीगुमा जायेंगे. इसके बाद बालीगुमा तिलका माझी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे और पौने तीन बजे सोनारी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित नुवागढ़ हेलीपैड मैदान में 3:20 बजे उतरेंगे. यहां से 3:25 बजे गम्हरिया स्थित गंजिया बराज के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां 3:30 बजे जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें