26.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025 | 08:34 am
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार

रांची : सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के आरोप में ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है. दस्तावेज में जालसाजी कर यह जमीन जगत बंधु टी स्टेट को बेची गयी थी. दिलीप घोष जगत बंधु टी स्टेट का निदेशक है. यह कंपनी अमित अग्रवाल से संबंधित है.

पश्चिमी सिहभूम में 4 IED और पाइप बम बरामद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन तेज

चाईबासा : बुधवार को सुरक्षा बलों को सर्च अभियान के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा और पटातारोब के आसपास के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों से दो-दो किलो के दो आईईडी बम मिले हैं, जबकि गोइलकेरा थानांतर्गत इचाहातु गांव जाने वाले मार्ग पर भी पांच-पांच किलो के दो आईईडी और 20 किलोग्राम का पाइप बम मिला. बरामद चारों आईईडी बम को बम निरोधक टीम ने नष्ट कर दिया. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 27 मई से नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी, बूबी ट्रेप स्पाइक होल आदि के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जवानों को सफलता भी मिल रही है.

एसीबी ने धनबाद में एएसआई सत्येंद्र पासवान को 4 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने धनबाद महिला थाना में पदस्थापित एएसआई सत्येंद्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एएसआई की गिरफ्तार धनबाद सदर अस्पताल परिसर से हुई है. बताया गया कि शिकायतकर्ता सुधीर साव से केस डायरी लिखने और जांच-पड़ताल करके के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी. घूस नहीं देने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देता था. इसकी शिकायत सुधीर साव ने एसीबी से की. एसीबी ने अपने तरीके से छानबीन शुरू की और योजना अनुसार एएसआई सत्येंद्र पासवान को चार हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

सिमडेगा के बनगांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

सिमडेगा (रविकांत साहू) : कुरडेग थाना क्षेत्र के बनगांव अवराजोर के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी चालक ने सड़क किनारे किलोमीटर वाले बोर्ड को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को कुरडेग पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे के संबंध में बताया गया कि टैंसेर बाजार टोली निवासी नितेश किंडो और अनमोल लकड़ा सप्ताहिक बाजार बनगांव आए थे. शाम में वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अवराजोर के पास आंख में कीड़ा घुस जाने से स्कूटी असंतुलित होकर सड़क के किनारे किलोमीटर वाले बोर्ड से जा टकराई. इस घटना में नितेश किंडो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनमोल लकड़ा घायल हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा जाएगा.

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष समेत सांसद पहुंचे रांची, भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत

रांची : छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक दल के नेता सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ के सांसद रणबीर सिंह जूदेव और विजय बघेल रांची पहुंचे. बुधवार को भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सूरज चौरसिया भी उपस्थित थे.

गुमला के कामडारा में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 6 घायल

कामडारा : गुमला के कामडारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को कामडारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया गया. बताया गया कि सिमडेगा से रांची जा रही इनोभा गाड‍़ी एक बाइक को बचाने के दौरान ज्योति देवी के गुमटी को पलटते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एनआईए ने पलामू में एमसीसी के हार्डकाेर नक्सली के घर चलाया सर्च ऑपरेशन

रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने पलामू में हार्डकोर नक्सली सब जोनल कमांडर अभिजीत यादव के बंधूडीह और प्रसाद यादव के बगईया स्थित पैतृक घर पर सर्च अभियान चलाया. बुधवार की सुबह एनआईए की 12 सदस्यीय टीम छतरपुर थाना की पुलिस को लेकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी का हार्डकोर माओवादी जोनल कमांडर रामप्रसाद यादव उर्फ प्रसाद जी उर्फ सुजीत जी उर्फ भंडारी के बगईया स्थित पैतृक घर पहुंच गांव में पूरी तरह से नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया. उसके बाद उक्त टीम बंधुडीह गांव के तिलैया टोला में स्थित हार्डकोर माओवादी अभिजीत यादव के पैतृक घर पहुंच सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कई अहम दस्तावेज और नक्सली संगठन की अहम सुराग मिले.

रांची के डोरंडा में मछली व्यवसायी से 55 हजार की लूट

रांची : डिबडीह पुल के पास मछली व्यवसायी से 55 हजार की लूट का मामला सामने आया है. जगरनाथपुर और डोरंडा थाना प्रभारी पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. डोरंडा थाना क्षेत्र की घटना है.

रांची डीसी ने किया कांटाटोली और रातू रोड फ्लाईओवर का निरीक्षण

रांची डीसी ने कांटाटोली और रातू रोड फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.

Jharkhand Breaking News Live: ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार 1

मनोहरपुर आ रहा टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 14 लोग घायल

मनोहरपुर प्रखंड के बिजाटोली से महिला समूह की दर्जन भर से ज्यादा महिला को लेकर मनोहरपुर आ रही टेम्पो अभयपुर के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई.जिसमे चालक समेत लगभग 14 लोग घायल हो गए.सभी घायलों को लोगो की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जंहा घायलों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिजाटोली निवासी 38 वर्षीय पुनाराम तिर्की टेम्पो से महिला समूह की दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं को लेकर मनोहरपुर आ रहा था. इसी क्रम में अभयपुर चौक के समीप एक साईकिल चालक और एक जानवर को बचाने के क्रम में क्षमता से ज्यादा यात्री बैठे टेम्पो पलट गई. तेज गति में टेम्पो पलटने से चालक समेत टेम्पो में सवार सभी महिलाएं घायल हो गए.

राज्यपाल ने किया आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन

आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उप महानिदेशक डॉ सुरेश कुमार चौधरी ने किया. राज्यपाल ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया एवं आम की प्रदर्शनी के देखा एवं जानकारी ली. संस्थान के प्रमुख डॉ एके सिंह ने प्रदर्शनी में लगाईं गई दर्जनों आम की प्रजातियों एवं अन्य जानकारी दी.

Jharkhand Breaking News Live: ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को किया गिरफ्तार 2

सड़क पर उतरे लालपुर सब्जी दुकानदार, कहा - बिना शेड के नहीं होंगे शिफ्ट

रांची के लालपुर सब्जी मार्केट को लेकर दुकानदारों का विरोध कल से जारी है. आज फिर सब्जी दुकानदार सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. सभी दुकानदारों का कहना है कि बिना शेड के शिफ्ट नहीं होंगे.

जेसीआइ का दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स आज से, पोस्टर जारी

रांची. जेसीआइ, रांची के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स सात जून से मोरहाबादी स्थित द रूइन हाउस में शुरू हो रहा है. मंगलवार को जेसीआइ के पदाधिकारियों ने कार्निवल ऑफ ड्रीम्स का पोस्टर जारी किया. जेसीआइ रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने कहा कि दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसमें बच्चों के लिए मैजिक शो, एक्टिंग वर्कशॉप, फ्लूइड आर्ट, एडवेंचर गेम्स, ट्रेजर हंट, मूवी नाइट, स्टोरी टेलिंग, ओपन माइक कंपीटिशन आदि कार्यक्रम होंगे. प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में हर उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों काप्रवेश नि:शुल्क है. कार्यक्रम के संयोजक उदित तुलस्यान एवं अचिंत छाबड़ा हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव तरुण अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सौरभ शाह, देवेश जैन, अविकल मस्करा, संस्कार बजाज आदि लगे हैं.

कॉलेजों के इंटर प्रभाग के शिक्षकों व कर्मियों का मौन जुलूस आज

रांची. झारखंड के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा सात जून को मौन जुलूस निकाला जायेगा. दिन के दस बजे से यह जुलूस रांची विवि गेट से राजभवन तक निकाला जायेगा. यह जानकारी झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मोरचा की अध्यक्ष शालिनी नाग ने दी. उन्होंने कहा कि वह लोग अपनी सेवा सुरक्षा, समंजन और कॉलेजों में पूर्व की तरह नामांकन आरंभ करने की मांग करेंगे. राज्यपाल ने आश्वासन भी दिया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थी भी परेशान है.

गढ़वा में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

गढ़वा में यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में कई लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है.

हजारीबाग टैक्सी स्टैंड में लगी आग,  तीन बस जली

हजारीबाग टैक्सी स्टैंड में आग लग गई है. टैक्सी स्टैंड में खड़ी तीन बसे जल गई. इनमें दो रवि बस और एक शानू सुधांसु बस पूरी तरह जल गई. घटना 6 जून की देर रात की है. टैक्सी स्टैंड में आग लगी घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई. दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

राज्यपाल कल पलामू में, लोगों से करेंगे संवाद

रांची. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आठ जून को पलामू का दौरा करेंगे. राज्यपाल के वहां दो दिन रहने की संभावना है. राज्यपाल सतबरबा प्रखंड की लहलहे पंचायत व रामगढ़ प्रखंड की नावाडीह पंचायत जायेंगे. जहां ग्रामीणों से मिलेंगे व संवाद करेंगे

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मांगा समय, 16 जून को होगी सुनवाई

रांची. राज्य के श्रम मंत्री और पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े बीज खरीद घोटाला मामले में एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में मंगलवार को डिस्चार्ज पिटीशन पर आंशिक सुनवाई हुई. मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गयी. उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आवेदन दिया कि उन्होंने इस मामले से जुड़ेविभिन्न कार्यालयों से आरटीआइ के माध्यम से सूचना मांगी है. कागजात मिल जाने के बाद वे साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. अदालत ने उन्हें समय देते हुए सुनवाई की तिथि 16 जून निर्धारित की है.

डिप्लोमा स्तर के 1556 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

डिप्लोमा स्तर के 1556 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें बैकलॉग के तहत 11 व नियमित नियुक्ति के तहत 1545 पद शामिल हैं. मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) के 44 पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में जेएसएससी की ओर से झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से सात जून से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. अभ्यर्थी छह जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. आठ जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर