21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:42 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी

सिमडेगा (मो इलियास) : सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की कोर्ट ने सिमडेगा के चर्चित लैंपस में करोड़ों राशि की गबन मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य आरोपी लैंपस के सचिव सह कैशियर रहे करमदयाल महतो को दोषी करार देते हुए छह साल की सजा सुनायी. साथ ही 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्य एवं दलीलें पेश की. उनके द्वारा कुल सात गवाहों की पेशी करायी गयी. मालूम हो कि यह मामला सिमडेगा लैंपस में करोड़ों के गबन से जुड़ा है. सहयोग समितियां के सहायक निबंधक रामनाथ मांझी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि स्पेशल ऑडिट टीम द्वारा की गयी जांच में गबन का मामला सामने आया था. जिसमें कैशियर करमदयाल महतो पर एक करोड़ 47 लाख 16 हजार 633 रुपये गबन करने का आरोप लगा था. प्राथमिकी में अन्य लोगों पर भी गबन का आरोप है. जिसपर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इधर, कोर्ट ने करमदयाल महतो पर लगे गबन पर सुनवाई पूरी करने के बाद सीजेएम की अदालत ने उसे दोषी माना और सजा सुनायी. बता दें कि करमदयाल महतो पिछले पौने चार से जेल में बंद हैं.

- Advertisement -

ईडी ऑफिस से बाहर निकले साहिबगंज डीसी, घंटों हुई पूछताछ

रांची : 1,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से सोमवार को ईडी ऑफिस में घंटों पूछताछ हुई. इसके बाद देर शाम ईडी ऑफिस से बाहर निकले. इस दौरान साहिबगंज डीसी ने पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं देते हुए अपने वाहन में बैठक चले गये. बता दें कि ईडी ने अवैध खनन मामले में आरोपियों की कथित मदद करने के मामले में साहिबगंज डीसी से ईडी ने दूसरी बार रांची में पूछताछ की.

नेशनल यूथ कांफ्रेंस में भाग लेने रामगढ़ की दो महिलाएं दिल्ली गयी

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी
Jharkhand breaking news: सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी 1

रामगढ़ : ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटी यूथ नेटवर्क (जीओवाइएन) अपने कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों समेत झारखंड में युवाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए कार्यक्रम चला रही है. झारखंड के रामगढ़ जिला में जीओवाइएन टीआरआइएफ, अग्रगति और सपोर्ट संस्था के सहयोग से कार्यक्रम चला रही है. अपने कार्यक्रम के तहत जीओवाइएन दिल्ली के इंडिया हेबिटेट में युवाओं के रोजगार एवं व्यवसाय को लेकर नेशनल यूथ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस यूथ कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए यूथ एडवाइजरी ग्रुप की दो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं दुलमी की सुनीता कुमारी और चितरपुर की शेखा देवी का चयन किया गया है. दोनों कांफ्रेस में भाग लेने के लिए हवाई मार्ग से सोमवार को दिल्ली रवाना हुई. दोनों महिलाएं जिला के युवाओं के रोजगार एवं व्यवसाय को लेकर अपनी बातों को यूथ कांफ्रेंस में रखेंगी.

चट्टीबारियातू कोल परियोजना से कोयला ढुलाई रोकने के मामले में 5 दर्जन लोगों पर FIR

केरेडारी, हजारीबाग (अरुण यादव) : NTPC के चट्टीबारियातू कोल परियोजना से कोयला ढुलाई रोकने के मामले में केरेडारी में पांच दर्जन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. ट्रांसपोर्टिंग रोकने के मामले में एनटीपीसी के जीएम वीएम सिंह, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी, नियुक्त दंडाधिकारी जेई निलेश कुमार के आवेदन पर 5 दर्जन से अधिक भू-रैयतों पर मामला दर्ज किया गया. इसके तहत रमेश मुंडा, प्रकाश महतो, सोनी गंझू, प्रमोद साव, लालदेव सोनी, सिकंदर माली, संदीप महतो, रमेश मुंडा, बिगन पासवान, सिकंदर मुंडा, रूपलाल, सुकुल ठाकुर, सुनीता देवी, सोनी राम, राम कुमार दुबे, आदित्य सोनी, शहजाद खान, सतनारायण नायक, धीरेंद्र साव, विवेक सोनी, शंकर गुप्ता, संजय साव, मोहमुद, शमीम मियां, इरशाद मियां, मुबारक मियां, श्यामसुंदर सोनी, संतोष राम, विनोद राम, उर्मिला देवी, संजू देवी, सुरेश भुईयां, तापेश्वर साव समेत लगभग पांच दर्जन लोग नामजद अभियुक्त है. इस संबंध में थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल परियोजना से कोयला ढुलाई में रैयतों ने रोड काटकर रोक दिया था. इस मामले में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. कहा गया कि मामले में छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पश्चिमी सिंहभूम की सावनियां पंचायत क्षेत्र में अफीम खेती के खिलाफ चला अभियान

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सावनियां पंचायत के पांच गांवों में पुलिस प्रशासन ने अफीम खेती के खिलाफ अभियान चलाया. इस संबंध में बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि अफीम की खेती की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीण इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं. बंदगांव थाना की पुलिस ने अंचल के अमीन के साथ सावनियां पंचायत के जलमय, गुईरी, करकालागोर, रोवाउली तथा कातीगंकेल पहुंची. यहां अफीम खेती की मापी करते हुए जमीन मालिकों पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद जिन व्यक्तियों का जमीन पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती की रोकथाम के लिए लगातार जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इधर, इस अभियान का असर भी हुआ है. कई ग्रामीणों ने अफीम की खेती को खुद ही नष्ट किया.

हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता समेत 7 लोगों को दो साल की मिली सजा

पलामू : हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा डॉ शिवपूजन मेहता समेत 7 लोगों को दो-दो साल की सजा सुनायी गयी है. कोर्ट ने दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम और प्रदर्शन करने के आरोप में कोर्ट ने सजा सुनायी है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले CM हेमंत सोरेन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी
Jharkhand breaking news: सिमडेगा कोर्ट ने राशि गबन मामले में लैंपस के पूर्व सचिव को 6 साल की सजा सुनायी 2

रांची : नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मुलाकात किया. इस दौरान राज्य के ग्रामीण विभाग से जुड़े आवास, 15वें वित्त आयोग तथा मनरेगा समेत विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.

पश्चिमी सिंहभूम जिले से नक्सली गिरफ्तार, लेवी वसूलने वाला भी अरेस्ट

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव थाना के कारिका गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने 17 जनवरी को अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में एक महिला घायल हो गयी थी. इस मामले में चाईबासा पुलिस ने बंदगांव निवासी निरल पूर्ति उर्फ निरल टोपनो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने निरल की निशानदेही पर 160 राउंड गोली बरामद की है. निरल वर्तमान में जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया के लिए काम करता है. नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने वाले बिरसा पूर्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

गढ़वा में बेखौफ अपराधियों ने नन्हकू चौधरी की कर दी हत्या

गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी नन्हकू चौधरी उर्फ यीशु (45 वर्ष) की बीती रात 5 फरवरी को उनके घर से हथियार के दम पर अपहरण कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में हथियार के साथ चेहरा ढंककर अपराधी आए और मारते-पीटते ले गए. इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी.

विधायक इरफान अंसारी व साहिबगंज डीसी से ईडी ऑफिस में पूछताछ

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी व साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. कैश कांड में इरफान अंसारी को समन किया गया था, जबकि अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी को समन जारी किया गया था.

पीएलएफआई ने ली पर्चा फेंककर जिम्मेवारी

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के साधवाडीह गांव में रविवार की रात लगभग 1:00 बजे पीएलएफआई के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पहले उग्रवादियों ने जेसीबी पर डीजल तेल छिड़ककर आग लगाकर जंगल का लाभ लेकर भाग निकले. उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है और पर्चा छोड़कर जिम्मेवारी ली है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि बिना संगठन के आदेश से काम करने वाले को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

एबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप में खड़ी हाईवा पर लगी आग

शंकरडीह पथ निर्माण कंपनी एबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप जमडीहा में खड़ी हाइवा में किसी ने आग लगा दी. घटना रविवार देर रात की है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद कंपनी की तरफ आस पास के लोग दौड़े ओर किसी तरह आग पर काबू पाया. कंपनी के अंगराज सिंह एवं अशोक महतो ने बताया कि दो चार दिन से कुछ लोग कंपनी के लोगों को तंग कर रहे थे.

हालांकि आग लगने की वजह की जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. वैसे इस क्षेत्र को उग्रवाद प्रभावित भी माना जाता है. घटना की सूचना कंपनी ने पूर्वी टुंडी थाना को भी दे दी है. विदित हो कि उक्त पथ को पथ निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है. इस पथ के बनने से टुंडी से पूर्वी टुंडी नजदीक हो जायेगा. पुल पुलिया के निर्माण कार्य और लेवलिंग का कार्य चल रहा है. बीएसजी कार्य भी किया जा रहा है.

कैश कांड में विधायक इरफान अंसारी से ईडी की पूछताछ आज

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से ईडी के अधिकारी आज सोमवार को पूछताछ करेंगे. पिछले दिनों उन्हें ईडी की ओर से समन भेजा गया था. वहीं अवैध खनन मामले में ईडी के अधिकारी साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से भी पूछताछ करेंगे.

ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक शख्स की मौत, एक घायल

बोकारो, मुकेश झा. बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत दुग्गल गेट के पास ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. इससे स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक राजेश कुमार चास का रहने वाला था. वह अपने मालिक के साथ स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया गया है. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने कहा कि बहुत जल्द ट्रक और ट्रक चालक को पकड़ लिया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें