16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:30 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, JMM ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, JMM ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. इसके तहत केंद्रीय समिति में आठ उपाध्यक्ष, 10 महासचिव और सात सचिव बनाये गये हैं. अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से इस आदेश को जारी किया गया है. बता दें कि डेढ़ साल बाद केंद्रीय समिति का विस्तार किया गया है.

- Advertisement -

इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेवारी

उपाध्यक्ष : रूपी सोरेन, चंपई सोरेन, नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद व बैजनाथ राम.

महासचिव : विजय सिंह, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, सीता सोरेन, दीपक बीरूवा, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर, चमरा लिंडा व बाबूलाल सोरेन.

सचिव : योगेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, संजीव बेदिया, जोबा मांझी, संतोष रजवार, समीर मोहंती.

कोषाध्यक्ष : विनोद कुमार पांडेय.

प्रवक्ता: अशोक कुमार सिंह व मनोज कुमार पांडेय,

कार्यकारिणी सदस्य : विजय हांसदा, महुआ माजी, रविंद्र नाथ महतो, हेमलाल मुर्मू, लोबिन हेंब्रम, मोहन कर्मकार, कमलनयन सिंह, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्ला खान, अमितेश सहाय, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी देवी, सुमन महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिग्गा सुसारन होरो, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी, राजू गिरी, गणेश चौधरी, मनोज यादव, अंजलि सोरेन, परेश मरांडी व बिट्टू मुर्मू.

रांची के सोनाहातू में स्कूटी-बाइक की सीधी टक्कर, दुघर्टना में शिक्षक की मौत

सोनाहातू (रांची), अखिलेश कुमार : रांची जिला अंतर्गत सोनाहातू- बुंडू रोड के दानाडीह बूढ़ा तालाब के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में पूर्व शिक्षक दानाडीह निवासी गोपेश्वर महतो (63 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि इनके पोती लतिका कुमारी (6 वर्ष), पोता यश कुमार महतो (4 वर्ष) व विवेक प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल है. वहीं, सुजीत दास को हल्की चोट लगी है. घटना के संबंध में बताया गया कि शिक्षक गोपेश्वर महतो अपनी स्कूटी से पोता- पोती को लेकर सोनाहातू बाजार टांड़ चौक से अपने पैतृक गांव दानाडीह गांव जा रहे थे. वहीं, तेज गति से बुंडू की ओर से आ रहे बाइक पर सवार विवेक प्रमाणिक व सुजीत दास से सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां शिक्षक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक गोपेश्वर महतो की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

गिरिडीह के पचंबा में नवजात की मौत पर हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

Jharkhand Breaking News: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, Jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा
Jharkhand breaking news: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा 1

गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के कल्याण हॉस्पिटल में रविवार की शाम नवजात की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर लोगों को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि मुफस्सिल थाना इलाके के अंबाटांड़ निवासी शहजाद अंसारी की पत्नी अफसाना परवीन को अस्पताल में करीब 12 बजे भर्ती कराया गया था. शाम करीब चार बजे मरीज के परिजनों को बताया कि ऑपरेशन सही सलामत हो गया और बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया. शाम करीब छह बजे परिजनों ने जब बच्चे को दिखाने की बात कही, तो डॉ अनामिका ने बोला कि कुछ देर के बाद बच्चे को दिखा दिया जायेगा. इसी के बाद कुछ देर के बाद बच्चे को डिब्बे में बंद कर दे दिया और कहा कि आपका बच्चा मर चुका है. इसी के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रांची के टाटीसिलवे में फर्जी नंबर प्लेट लगे 2 वाहन जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची स्थित टाटीसिलवे थाने की पुलिस ने जांच के क्रम में फर्जी नंबर प्लेट लगे दो कांक्रीट मिक्सचर वाहन को जब्त किया है. दोनों वाहन के चालक को हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने बताया कि एसआरएस पार्क के समीप वाहनों की जांच के क्रम में दोनों वाहन (ओआर 04एन9540) और (ओआर 04एन9543) को रोककर कागजात की मांग की गई. कागजात की जांच करने पर पता चला कि गाड़ी में लगा नंबर प्लेट फर्जी है. पूछताछ करने पर चालकों ने फर्जी नंबर प्लेट होने की बात स्वीकारी. ट्रकों को जब्त करते हुए चालक कामदेव पासवान पिता महादेव पासवान, हजारीबाग एवं राजेश कुमार यादव पिता लालो यादव कोडरमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरीडीह बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिला एक-एक लाख रुपये का चेक

Jharkhand Breaking News: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, Jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा
Jharkhand breaking news: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा 2

गिरिडीह : गिरिडीह के बराकर नदी में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार मृतक के परिवार वालों को जिला प्रशासन ने एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा. बता दें कि शनिवार को रांची से गिरिडीह आने के दौरान आलीशान बस (बाबा सम्राट) अनियंत्रित होकर बराकर नदी में पलट गयी थी. इस हादसे में चार यात्री की मौत हो गयी थी.

रामगढ़- हजारीबाग मार्ग में पिकअप वैन पलटा, सड़क पर बिखरे टमाटर लूटने की मची होड‍़

Jharkhand Breaking News: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, Jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा
Jharkhand breaking news: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा 3

रामगढ़ : हजारीबाग-रामगढ़ मार्ग में टमाटर लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. वैन के पलटते ही उसमें लदा टमाटर सड़क पर बिखर गया. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गयी. जिसे जितना हाथ लगा, टमाटर लेकर चलते बने.

सीएम हेमंत सोरेन ने अनिल कुमार सिंह के खिलाफ पीई दर्ज करने की दी अनुमति

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर अमल करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार एक्शन में है. इसी सिलसिले में उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा आय से अधिक धनार्जन करने से संबंधित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. बता दें कि 22 नवंबर, 2022 को ली गयी तलाशी के दौरान अनिल कुमार के पास से कुल 406.28 लाख रुपये की चल- अचल संपत्ति मिली थी. इसमें 17.13 लाख रुपये नकद, 170.15 लाख रुपये का गहना एवं बहुमूल्य धातु, 64 लाख रुपये बैंक खातों में जमा राशि और 155 लाख रुपये परिवार के नाम पर अचल संपत्ति के रूप में मिले थे, जिसे जब्त कर लिया गया था. इस सिलसिले में प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) कार्यालय, पटना द्वारा तलाशी और जब्ती से संबंधित प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था.

मणिपुर हिंसा के विरोध में खूंटी में निकाला गया मौन जुलूस

Jharkhand Breaking News: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, Jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा
Jharkhand breaking news: रूपी सोरेन बनीं उपाध्यक्ष, jmm ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा 4

खूंटी : मणिपुर में हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को ऑल चर्चेस कमेटी के बैनर तले शहर के ईसाई और आदिवासी समुदायों ने संयुक्त रूप से मौन प्रदर्शन किया. स्थानीय कचहरी मैदान से हजारों की संख्या में लोग जुलूस में भाग लिया. जुलूस बाजार टांड़, नेताजी चौक, डाक बंगला रोड, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक होते हुए लोयोला हॉस्टल मैदान तक पहुंची. जुलूस में लोग हाथों में तख्ती और बैनर लेकर मणिपुर में शांति की अपील कर रहे थे. जुलूस को संबोधित करते हुए जीईएल चर्च के बिशप जोसेफ संगा ने कहा कि मणिपुर में भी आदिवासी रहते हैं. वहां आदिवासियों के अधिकार को लेने को लेकर हिंसा हो रही है. मणिपुर में अशांति फैली हुई है. वहां के लोग असुरक्षित हैं. मणिपुर में हिंसा को रोका जाना चाहिए. हर हाल में वहां शांति बहाल होनी चाहिए. वहीं, बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि मणिपुर की घटना से हम सभी आहत हैं. कहा कि हिंसा और हत्या किसी भी समाज को स्वीकार नहीं है. मणिपुर में जहर कैसे फैल रहा है. इसे लेकर हम सभी चिंतित हैं. उन्होंने मणिपुर में शांति स्थापित होने की कामना किया. फादर बिशु बेंजामिन ने कहा कि मणिपुर में मानवता नहीं बचा है. महिलाओं को नग्न किये जाने की घटना से पूरा देश शर्मसार है. इस मौके पर मुख्य रूप से सरना संगोम समिति की दुर्गावती ओड़ेया, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा, दयामनी बारला, फादर ओबेद सोरेन, फादर आईजैक खलखो, अर्पणा हंस, विजय मिंज, बेनेदिक्त बारला, रोयन तोपनो, पतरस हुन्नी पुर्ति, जॉन हेरेंज, अमर पूर्ति, बिलासी पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे.

हजारीबाग के इचाक में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इचाक (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत करियातपुर गांव निवासी संतोष कसेरा (46 वर्ष) पिता स्वर्गीय द्वारिका साव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि घटना वाले दिन उसका पत्नी रीना देवी से मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने सभी परिवार को बाहर निकालकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. मजबूरी में हमलोग अपने छोटे बेटे के घर में सोने चले गए. सुबह जब मैं घर आयी, तो दरवाजा अंदर से खुला हुआ था. कमरे में देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. पत्नी रीना देवी, बेटी अंजली कुमारी, बेटे अविनाश और रवि समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

हजारीबाग के इचाक में पति की मौत से सदमे में आयी पत्नी की भी गयी जान

इचाक (हजारीबाग ) : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित चपरख गांव की कैंसर पीड़ित महिला मनीषा देवी ने अपने पति की मौत के पांच दिन बाद ही उसने भी दम तोड दिया. आर्थिक तंगी की वजह से अपनी बीमार पत्नी मृतक मनीषा का इलाज नहीं करा पाने के कारण एक अगस्त को उसके पति नंदकिशोर कुमार मेहता ने मानसिक तनाव में आकर हदारी स्कूल के समीप कुएं में डूबकर आत्महत्या कर लिया था. मृतक मनीषा देवी पिछले कई महीनों से कैंसर बीमारी से पीड़ित थी. पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पाया. मृतक मनीषा के तीन छोटे-छोटे बच्चे और एक बूढ़ी मां है. माता-पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उसका घर ही उजड़ गया है. दो बेटा और एक बेटी अभी नाबालिक है.

रांची की जुमार नदी के तट पर 21 अज्ञात शवों का हुआ अंतिम संस्कार

रांची : रविवार को जुमार नदी के तट पर रिम्स में पड़े 21 अज्ञात शवों का मुक्ति संस्था की ओर से अंतिम संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से 21 अज्ञात शवों को निकालकर जुमार नदी तट लेकर गये. इस दौरान संस्था के वरीय सदस्य सीताराम कौशिक ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल 1588 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. इस मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, रतन अग्रवाल, आरके गांधी, संदीप पपनेजा, संदीप कुमार, कमल चौधरी, सीताराम कौशिक, हरीश नागपाल, सुनील अग्रवाल, आशीष भाटिया एवं अन्य लोग शामिल हुए.

आजसू प्रमुख सुदेश महतो पहुंचे मधुबन, कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे हैं बैठक

पीरटांड़. अहिंसा की भूमि मधुबन में इन दिनों सियासी तपिस बढ़ गई है.एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.वहीं दूसरी ओर मधुबन के गेस्ट हाउस में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आजसू के प्रभारी के साथ बैठक कर रहे हैं.गेस्ट हाउस में इंटरनल बैठक के बाद सुदेश महतो मधुबन के बीसपंथी कोठी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.बताया गया कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर आजसू की यह बैठक चल रही है.पंचायत प्रभारी,ग्राम प्रभारी एवं चूल्हा प्रमुख के साथ बैठक चल रही है.मुख्य रूप से लंबोदर महतो,देवशरण भगत,उमाकांत रजक आदि मौजूद थे.

गम्हरिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से की लूटपाट

गम्हरिया. आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलर्स से दिनदहाड़े अपराधियों लाखों रुपये के आभूषण लूट ली गयी. हालांकि लूटे गये आभूषणें की कीमत का आकलन नहीं हो पाया है. घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है. घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दल-बल के साथ पहुंच जांच में जुट गये है. जानकारी के अनुसार सुबह तीन की संख्या में नकाबपोश युवक दुकान में पहुंचे. इस दौरान एक युवक बाहर खड़ा था. जबकि दो युवक अंदर प्रवेश करके हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. जाते-जाते लुटेरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर आदि को भी साथ ले गये. वहीं दुकान में मौजूद कर्मियों के मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का हुआ पुनर्विकास

कतरास (धनबाद). अमृत भारत स्टेशन के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का पुर्नविकास के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का ऑन लाइन शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. कतरासगढ़ स्टेशन का विकास में 26.9 करोड़ का खर्च आयेगा. इस राशि से स्टेशन का अत्याधुनिक सुविधाओं से लेश किया जायेगा.

एनएमओपीएस जिला कमेटी के पुनर्गठन के लिए चुनाव आज

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) हजारीबाग जिला कमेटी के पुनर्गठन के लिए रविवार को जिला स्कूल सभागार में चुनाव होगा. पहली बार चुनाव प्रक्रिया के तहत कमेटी के गठन की तैयारी कर ली गयी है. सभी सदस्य मिल कर अध्यक्ष और अन्य पदों के उम्मीदवार का चयन करेंगे. यह जानकारी पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर कमेटी बनायी गयी है. जिले को पांच बूथ में बांटा गया है. महिलाओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें दो हजार से अधिक मतदाता (शिक्षक-शिक्षिकाएं के अलावा अन्य विभाग के कर्मी) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव प्रक्रिया की घोषणा के बाद कई उम्मीदवारों ने नामांकन किया और अपने पक्ष में वोटिंग के लिए प्रचार-प्रसार किया.

मेदिनीनगर में सीआरपीएफ जवान घर में एक लाख की चोरी

पलामू : शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ जवान निस्कर पांडेय के घर से चोरों ने नगदी 15 हजार सहित 80 हजार का जेवरात की चोरी कर ली. घर में कोई सदस्य नहीं थे. सुनसान पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया

झारखंड के 20 स्टेशनों का होगा जीर्णोद्धार, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसका शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर हटिया व पिस्का रेलवे स्टेशन पर रांची रेल डिविजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों काे चयनित किया गया है. पहले चरण में 508 स्टेशनों का शिलान्यास होगा. रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनाें को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है. हटिया स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर 355 करोड़ की राशि से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा. वहीं, 27 करोड़ से पिस्का स्टेशन को आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें