24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:31 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर

गढ़वा जिला के रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर सिंजो मोड़ के समीप हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चापा निवासी वहीद खान के रूप में हुई है. घायलों में उसी गांव के मो रफीक कुरैशी एवं राहुल कुमार शामिल हैं.

- Advertisement -

तीसरे दिन भी नहीं मिला शुभम का शव, निराश होकर लौटे परिजन

बिहार के राजगीर के शुभम कुमार उर्फ सोनू का शव तीसरे दिन बुधवार (4 अक्टूबर) को भी नहीं मिला.सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि के नेतृत्व में सिकिदिरी पुलिस, पर्यटक मित्र व एनडीआरएफ की टीम ने दिन भर शव की तलाश में फॉल के हर जगह पर खोजने का प्रयास किया, लेकिन शव का पता नहीं चला. शुभम के परिजन देर रात तक शव मिलने के इंतजार में हुंडरू फॉल में रुके हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि शव फॉल के बीच कहीं खाई में फंसा होगा. फॉल में पानी का फ्लो बहुत तेज है. इसलिए फॉल के बीच में उतर पाना संभव नहीं है. शुभम के परिजन देर शाम के बाद घर लौट गए.

Jharkhand Breaking News: गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर
Jharkhand breaking news: गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर 1

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर शोक प्रकट किया है. मरांडी ने कहा कि टोप्पो एशिया के पहले आदिवासी कार्डिनल बने थे. बीजेपी अध्यक्ष ने स्व टोप्पो की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के निधन पर कही ये बात

ईसाई धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. सीएम सोरेन ने कहा है कि धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला. कार्डिनल तेलेस्फोर जी लोगों की सेवा करते हुए उनके हक-अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहते थे. प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल लोगों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्डिनल के निधन पर शोक जताया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि कार्डिनल का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने जीवन काल में चर्च के माध्यम से सेवा कार्य करके पूरे विश्व में झारखंड एवं आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने जीवन पर्यंत सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. उनका मृदुभाषी, सरल व्यवहार एवं मिलनसार व्यक्तित्व सदा स्मरणीय रहेगा. उन्होंने सदैव धर्म के बंधन से ऊपर उठकर आदिवासियों एवं राज्यवासियों को सदैव मिलकर रहने का संदेश दिया.

कोडरमा में मिट्टी का मकान ढहा, मलबे में दबने से एक की मौत

कोडरमा जिले के जयनगर में लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, मगर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सतडीहा पंचायत अंतर्गत लतवेधवा गांव में बारिश की वजह से एक मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. उसके मलबे में दबने से लतवेधवा निवासी सदानंद सिंह (52) पिता स्व परमेश्वर सिंह की मौत हो गयी.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी  टोप्पो का मांडर के अस्पताल में निधन

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार (4 अक्टूबर) को मांडर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 83 वर्षीय कार्डिनल लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. आज शाम चार बजे उनका निधन हो गया. कार्डिनल के निधन की सूचना से पूरे मसीही समाज में शोक की लहर दौड़ गई है.

रामगढ़ में एसीबी ने कनीय अभियंता को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रामगढ़ जिले के डाड़ी प्रखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कनीय अभियंता को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है.

जमशेदपुर के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को 1.69 लाख रुपए तक मिलेगा बोनस

जमशेदपुर के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के कर्मचारियों का वर्ष 2022-23 के लिए सालाना बोनस समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर हुआ. वर्ष 2022 के लिए तय फॉर्मूला के अनुसार 12.53 फीसदी बोनस हो रहा था. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और पूरी टीम के अनुरोध पर मैनेजमेंट ने इसे दो प्रतिशत बढ़ाकर 14.5 फीसदी कर दिया. वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारियों को 14.5 फीसदी बोनस देने पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी और दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए. बोनस के रूप में कर्मचारियों को न्यूनतम 37,846 रुपए एवं अधिकतम 1,69,033 रुपए मिलेंगे. बोनस अमाउंट शुक्रवार को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

जमशेदपुर से अशोक कुमार झा की रिपोर्ट

Jharkhand Breaking News: गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर
Jharkhand breaking news: गढ़वा में कार दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर 2

कोडरमा में मिट्टी का घर गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत

कोडरमा जिले के जयनगर के लतबेधवा गांव में मिट्टी का घर गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई है.

पलामू डीसी बोले दुग्ध उत्पादक को सही दाम मिल पाएगा

पलामू डीसी ने कहा कि दुग्ध उत्पादक को सही दाम मिल पाएगा. आज का कार्यक्रम एक नई दिशा में लेकर जायेगा. रामचंद्र सिंह ने कहा कि यहां के लोगों के लिए विकास किया है, वह मील का पत्थर साबित होगा. इस कार्य के लिए सीएम हेमंत सोरेन के धन्यवाद देता हूं. वहीं, बादल पत्रलेख ने कहा कि इस प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक है. यह NDTV लाने का श्रेय सीएम हेमंत सोरेन को जाता है. साहिबगंज के बाद पलामू में पलामू डेयरी का उद्घाटन हुआ. पलामू प्रमंडल को फिर से सवारना है. हेमंत है तो हिम्मत है.

पलामू में मेधा डेयरी प्लांट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

पलामू में मेधा डेयरी प्लांट का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन होने से 25 हजार से अधिक पशुपालकों को फायदा मिलेगा. प्लांट में रोजाना 50 हजार लीटर दूध की प्रोसेसिंग होगी. पलामू के डाल्टनगंज के गणके गांव में इस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है. राज्य में मेधा डेयरी का यह सातवां प्लांट है. पांच एकड़ की जमीन में 28 करोड़ की लागत से मेधा डेयरी प्लांट बना है. और इसका संचालन झारखंड मिल्क फेडरेशन करेंगा. मंत्री बादल पत्रलेख और रामेश्वर उरांव मौजूद हैं. द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने की. इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है. 200 से अधिक अफसर और 1000 से अधिक जवान तैनात है.

सचिवालय घेराव करने जा रहे पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को रोका

सचिवालय घेराव करने जा रहे पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को धुर्वा गोलचक्कर पर रोका गया है.

झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का मंत्री आलमगीर आलम ने किया उद्घाटन

रांची. सीआइडी द्वारा आयोजित 18वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का उदघाटन बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने किया. कार्यक्रम में डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता सहित पुलिस मुख्यालय सहित अन्य विभाग के पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम का समापन सात अक्टूबर को होगा. पूरे कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है. इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

गुमला के बिशुनपुर में 500 फीट नीचे खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, कई घायल

गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नेतरहाट जाने के मार्ग पर जोहनडेरा में 500 फीट नीचे खाई में बॉक्साइट ट्रक गिर गयी है. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में एक बच्चा भी है. जबकि पांच लोग घायल हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है.

सीएम हेमंत सोरेन आज मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सदर प्रखंड के चियांकी स्थित गणके में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन व निगम की टीम ने गणके स्थित डेयरी प्लांट पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. लगातार बारिश के कारण समारोह स्थल के पास लगाये गये टेंट के अंदर पानी जमा हो गया था. जिस पर डस्ट डालने का काम किया गया. पंडाल के अंदर भी कई जगहों पर पानी जमा हो गया था. जिसे निगम के कर्मचारी निकालने में लगे हुए थे. जिला प्रशासन के लोगों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से चियांकी से गणके तक जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. पलामू में डेयरी प्लांट की स्थापना से पलामू प्रमंडल के पशुपालक किसान भाइयों को फायदा होगा. पलामू प्रमंडल क्षेत्र में कई ऐसे किसान हैं, जो गौ-पालन करते हैं. पशुपालकों को दूध बिक्री करने में सहूलियत होगी.

बंगाली एसोसिएशन की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आज

दुमका. झारखंड राज्य बंगाली एसोसिएशन स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार 4 अक्तूबर को पोपुलर क्लब में आयोजित होगी. बैठक में रांची, रामगढ़, बोकारो, पाकुड़, गिरीडीह, दुमका समेत राज्यभर के डेलीगेट शामिल होंगे. बैठक में एसोसियेशन की सांगठनिक मजबूती पर चर्चा होगी. बैठक को सफल बनाने के लिए जिला बंगाली एसोसियेशन की बैठक की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से 21 नंवबर को मां जगधात्री पूजा धूमधाम से मनाये जाने की योजना बनी. मौके पर उपाध्यक्ष मुस्ताक अली, सचिव राखी सेनगुप्ता, शिबू चक्रवर्ती, प्रदीप बनर्जी, विश्वजीत चटर्जी, प्रदीप्तो मुखर्जी, प्रवीर सेनगुप्त, राणा मुखर्जी, बाबूसेन, विश्वनाथ चौधरी, पार्थो मुखर्जी, बबलू दासगुप्ता, सुमन नंदी, देवव्रत राय, शुभोजित, अर्पिता राय, मधुमिता मुखर्जी, लीली गोराई, सुलेखा विश्वास, अर्चना मंडल मौजूद थे.

साहिबगंज में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

साहिबगंज- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के संताली में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए. घटना रात करीब 8 बजे की है. गोली लगने वाले शख्स महादेव गंज के श्रीराम चौकी संथाली निवासी शंकर तुरी (45) है. जिसे 8 की संख्या में आए अपराध कर्मियों ने गोली मारी है.

रतन हाइट्स बिल्डिंग मामले में अपील याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज

मोरहाबादी स्थित रतन हाइट्स बिल्डिंग के मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनाैती देनेवाली अपील याचिका पर चार अक्टूबर को सुनवाई होगी. प्रतिवादी के अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया के शीघ्र सुनवाई करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने सुनवाई की तिथि निर्धारित की. अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने विशेष मेंशन करते हुए बताया कि एकल पीठ के आदेश का बिल्डर द्वारा पालन नहीं किया गया है. रतन हाइट्स बिल्डिंग के बगल में स्थित गड्ढे को नहीं भरा गया है. हो रही भारी बारिश की वजह से रतन हाइट्स की एक और चहारदीवारी गिर गयी. निर्माण के लिए खोदे गये विशाल गड्ढे में पानी भर गया है. गड्ढे का पानी रतन हाइट्स बिल्डिंग के नींव के भीतर प्रवेश करने की आशंका पैदा हो गयी है. बिल्डिंग में रहनेवाले लोग भयभीत हैं. एकल पीठ ने 13 जुलाई को आदेश पारित कर नगर आयुक्त द्वारा संशोधित नक्शा पास किये जाने के आदेश व संशोधित नक्शा को रद्द कर दिया था. पीठ ने कहा था कि जो कॉमन एरिया था, वह कॉमन एरिया ही रहेगा. जमीन मालिक व बिल्डर वीकेएस रियलिटी को गड्ढा भरने तथा जमीन पर यदि कोई निर्माण किया गया है, तो उसे हटाने का निर्देश दिया था. एक माह के अंदर जमीन को सोसाइटी को हैंड ओवर करने को कहा था. उल्लेखनीय है कि बिल्डर व जमीन मालिक ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी है.

जमशेदपुर में हर दिन 1-4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद कर होगा काम

दुर्गा पूजा में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (गैर कंपनी इलाके) में आगामी 15 अक्तूबर 2023 तक हर दिन 1-4 घंटे तक बिजली विभाग मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद रखेगा. बिजली जीएम की अनुमति से यह काम धरातल पर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक आगामी शहर में दुर्गा पूजा पंडाल के साथ-साथ गैर कंपनी इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 77 लोकेशन पर काम होगा. इसमें छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन में 18, करनडीह विद्युत सब डिवीजन व जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में 10 लोकेशन चिह्नित किये गये हैं. वहीं मानगो डिवीजन में 26 ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा क्षेत्र चिह्नित किया गया है.

आज छोटागोविंदपुर समेत शहर के 16 मुहल्लों में नहीं रहेगी बिजली

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर छोटागोविंदपुर फीडर में बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस कारण बिजली आपूर्ति तीन घंटे प्रभावित रहेगी. इसमें छोटागोविंदपुर के अलावा रांची रोड, शेषनगर, कैलाशनगर, विवेकनगर, धानचट्टानी, लुआबासा, केसीकुदर, खखड़ीपाड़ा व आस-पास का इलाका प्रभावित रहेगा. इसी तरह गोविंदपुर में दोपहर दो बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक सरकारी बाजार क्षेत्र, जबकि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिरसानगर 2 नंबर फीडर में बिरसानगर जोन नंबर 3ए, 3बी, डबल पुलिया क्षेत्र, जोन नंबर 8 व बारीडीह मार्केट प्रभावित रहेगा. इधर भुइयांडीह फीडर में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे कुल तीन घंटे भुइयांडीह, कल्याणनगर, छायानगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यह जानकारी छोटागोविंदपुर जेइ प्रदीप दास ने दी. वहीं जुगसलाई से जुड़े डिस्कोस्टा फीडर, महतो पाड़ा रोड, स्टेशन रोड फीडर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी 4, 5 सिद्धू कान्हू मैदान क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यह जानकारी जुगसलाई विद्युत एसडीओ देवाशीष पात्र ने दी.

राज्य भर से स्वयंसेवकों का सचिवालय घेराव आज

रांची. राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से बुधवार को झारखंड सचिवालय का घेराव किया जायेगा. इस कार्यक्रम की तैयारी कर ली गयी है. कल सुबह से ही सारे जिलों से स्वयंसेवक रांची पहुंच जायेंगे. इसके बाद पुराना विधानसभा के पास जमा होंगे. यहां से रैली की शक्ल मे सारे स्वयंसेवक सचिवालय पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगे. स्वयंसेवक करीब तीन महीने से राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं. पांच सूत्री मांगों को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं. वे स्वयंसेवकों के समायोजन, स्थायीकरण करने, स्वयंसेवकों का नाम बदल कर पंचायत सहायक करने, मानदेय लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने विधानसभा का भी घेराव किया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें