40.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 03:17 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

Advertisement

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

हजारीबाग : शिवपुरी मोहल्ला में मोबाइल टावर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा मजदूर घायल हो गया. मृतक की पहयपन पश्चिम बंगाल के नाडिया स्थित बोनोवली पड़ा का रहनेवाला प्रसन्नजीत सरदार के रूप में हुई. वहीं, घायल मजदूर की पहचान सुगदेव विश्वास के रूप में हुई. बताया गया कि शिवपुरी मोहल्ला में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. इसे बनाने में पांच मजदूर लगे थे. मजदूरों के मुताबिक, कच्चा काम होने के कारण उस पर टावर को खड़ा किया जा रहा था, जिस कारण टावर का लोहा मजदूर के ऊपर गिर गया. इधर, मामले की जानकारी मिलत ही लोहसिंघाना थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

धनबाद के आईएसएम गेट के पास बीजेपी नेताओं ने सड़क पर की धनरोपनी

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल 1

धनबाद : लगातार बारिश से धनबाद शहर पानी-पानी है. वहीं, पिछले एक महीना से आईएसएम गेट के सामने पानी जमा होने से नाराज बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर ही धनरोपनी किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पलामू में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 90 हजार रुपये की लूट

पलामू : पीपराटांड थाना क्षेत्र के खैरी नदी के पास अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 90 हजार रुपये लूट लिया. भुक्तभोगी भारत माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी कुणाल कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वो महिला समूह से 90 हजार रुपये लेकर बाइक से पांकी मेन ऑफिस आ रहा था. इसी बीच चार-पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने उससे बंदूक का भय दिखाकर पैसे लूट लिये. पीपराटांड पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

खिजरी के पूर्व विधायक ने की इरफान अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

अनगड़ा (रांची) : खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अनगड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार से मिला. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. प्राथमिकी करने के लिए आवेदन बीजेपी अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री बुधराम बेदिया ने दिया है. रामकुमार पाहन ने कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. कहा कि कांग्रेस विधायक माहौल को खराब करने में लगे हैं. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, अजय महतो, हेमनाथ महतो, मनोज कुमार महतो, सत्यदेव मुंडा आदि उपस्थित थे.

लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी समेत 40 पुलिस इंस्पेक्टर्स का हुआ तबादला

रांची : राजधानी रांची स्थित लालपुर थाना की थाना प्रभारी ममता कुमारी समेत 40 पुलिस इंस्पेक्टर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. एक ही जिले में तीन साल तक डटे पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के 40 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) ने आदेश जारी किया है. यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर : कहां थे : कहां गये

  • ममता कुमारी : रांची : गिरिडीह

  • मो रूस्तम : बोकारो : विशेष शखा, रांची

  • मुनू टूडू : बोकारो : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

  • नूतन मोदी : बोकारो : अप0 अनु0 विभाग, रांची

  • उज्जवल कमार साह : बोकारो : अप0 अनु0 विभाग, रांची

  • गजेंद्र कुमार पांडेय : बोकारो : अप0 अनु0 विभाग, रांची

  • रवींद्र कुमार सिंह : बोकारो : झारखंड जगुआर

  • शैलेश कुमार चौहान : बोकारो : जेएपीटीसी, पदमा, हजारीबाग

  • सुजीत कुमार : बोकारो : झारखंड जगुआर

  • राम नारायण चौधरी : गिरिडीह : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

  • विनय कुमार राम : गिरिडीह : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

  • दिनेश कुमार सिंह : गिरिडीह : झारखंड जगुआर

  • सुजीत कुमार : गिरिडीह : कोडरमा

  • रत्नेश मोहन ठाकुर : गिरिडीह : लोहरदगा

  • आदिकांत महतो : गिरिडीह : रांची

  • सहदेव प्रसाद : गिरिडीह : देवघर

  • अनिल कुमार : गिरिडीह : देवघर

  • गुलाब सिंह : गिरिडीह : गढ़वा

  • परमेश्वर लेयांगी : गिरिडीह : जेएपीटीसी, पदमा, हजारीबाग

  • नवीन कुमार सिंह : गिरिडीह : देवघर

  • सुरेश कुमार मंडल : गिरिडीह : रांची

  • जाेसेफ फ्रांसिस तिर्की : अप0 अनु0 विभाग, रांची : बोकारो

  • अनिल कच्छप : झारखंड जगुआर : बोकारो

  • अशोक कुमार-वन : विशेष शाखा, रांची : बोकारो

  • दिवाकर मंडल : वि0 आ0 ब्यूरो, रांची : बोकारो

  • राज बल्लभ पासवान : पलामू : बोकारो

  • संजय कुमार : जामताड़ा : बोकारो

  • रुपेंद्र कुमार राणा : विशेष शाखा, रांची : बोकारो

  • नवन किशोर सिंह : दुमका : बोकारो

  • मनोज कुमार : गुमला : गिरिडीह

  • धर्मपाल कुमार : साहिबगंज : गिरिडीह

  • राजेश रंजन : सीटीसी, मुसाबनी : गिरिडीह

  • रामाकांत तिवारी : गोड्डा : गिरिडीह

  • रवींद्र कुमार सिंह : दुमका : गिरिडीह

  • श्याम किशोर महतो : रांची : गिरिडीह

  • ज्ञान रंजन कुमार : रांची : गिरिडीह

  • भिखारी राम : धनबाद : गिरिडीह

  • अनूप बीपी केरकेट्टा : गुमला : गिरिडीह

  • मो कमाल खां : जेपीए, हजारीबाग : गिरिडीह

  • अजय कुमार : पलामू : गिरिडीह

सीयूजे में स्वास्थ्य पत्रकारिता पर हुई दो दिवसीय कार्यशाला

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के ब्राम्बे परिसर में स्वास्थ्य पत्रकारिता पर दो दिवसीय कार्यशाला-लिम्फेटिक फ़ाइलेरियासिस पर रिपोर्टिंग- चुनौतियां और समाधान आयोजित की गयी. इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़ी स्वयंसेवी संस्था एवं झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जनसंचार विभाग के प्रोफेसर देवव्रत सिंह ने अपना उद्बोधन दिया. पहले सत्र का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर ने किया. इन्होंने झारखंड में स्वास्थ्य और स्वास्थ्य की स्थिति पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों की विलुप्ति के कारण स्वास्थ्य पर हो रहे नकारात्मक प्रभाव पर भी चर्चा की. हाथीपांव बीमारी की गंभीरता पर भी प्रकाश डाला. दूसरे सत्र का आयोजन पत्रकार राजकमल चौधरी ने किया. इन्होंने स्वास्थ्य रिपोर्टिंग के उपकरण और तकनीक पर चर्चा की. डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और राइटर शिवानी पाण्डेय ने फ़ाइलेरिया के विषय में बताते हुए फ़िल्म और मीडिया में फ़ाइलेरिया विषय की प्रस्तुति पर बातचीत की और फ़िल्म के माध्यम से फ़ाइलेरिया बीमारी की गंभीरता को दर्शाया. मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुदर्शन यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ अमृत कुमार, रश्मि वर्मा, तकनीकी सहायक राम निवास सुथार एवं अजेंगा पमेई मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की शोधार्थी पूजा कुमारी एवं पूजा पाठक ने किया.

झारखंड में 5 डीएसपी का तबादला, जानें कौन-कहां गये

रांची : झारखंड सरकार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक पद के पांच पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

वशिष्ठ नारायण सिंह : एसडीपीओ, लोहरदगा : एसडीपीओ, , बोकारो

सुमित प्रसाद : डीएसपी, जैप-5, देवघर : एसडीपीओ, डुमरी, गिरिडीह

जय प्रकाश नारायण चौधरी : डीएसपी, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची : एसडीपीओ, गोड्डा

सुदर्शन कुमार आस्तिक : पदस्थापन की प्रतीक्षा में : डीएसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

अरविंद कुमार सिंह : डीएसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची : डीएसपी, विशेष शाखा, रांची

- वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, उन्हें पुलिस मुख्यालय, रांची में योगदान करने का आदेश दिया गया है.

राहुल गांधी को राहत मिलने पर धनबाद व गिरिडीह में कांग्रेसियों ने मनाये जश्न

रांची : जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान से पीछा नहीं छूट रहा है. इरफान अंसारी की जुबान एक बार फिर फिसल गयी है. उन्होंने अपने नेता राहुल गांधी को स्वर्गीय बता दिया. पास खड़े बरही विधायक उमाशंकर अकेला के टोकने पर उन्हें गलती का एहसास हुआ और तुरंत राहुल गांधी की जगह स्वर्गीय राजीव गांधी कहा. दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी के संदर्भ में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी बीच स्वर्गीय राजीव गांधी की जगह स्वर्गीय राहुल गांधी बोल दिये. लेकिन, अपनी गलती को सुधार दिया. लेकिन, उनकी ये बोल सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

राहुल गांधी को राहत मिलने पर धनबाद व गिरिडीह में कांग्रेसियों ने मनाये जश्न

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल 2

धनबाद : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में राहत देने पर झारखंड के कांगेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान विजयल जुलूस निकाल कर मिठाई बांटी गयी. जुलूस कतरास के व्यस्त थाना चौक पर पटाखा छोड़ और मिठाईयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल, प्रवक्ता जावेद रजा, जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पवन यादव, योगेंद्र रजक, अनवर हुसैन अंसारी, हसनैन, प्रिंस, प्रमोद माली, पप्पू, मुन्ना, राहुल रजक, कौशल दुबे, साहिल अली, लल्लू सिन्हा, सिंकू खान, अमन, तौफीक, यूसुफ धन्नू, सद्दाम, मोइन, अनीस अरबी, राजन दुबे, विजय पासवान और विजय शर्मा ने खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाएं. दूसरी ओर, गिरिडीह के कांग्रेसियों ने खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई बांटे.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, टुंडी रोड़ जाम

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल 3

गिरिडीह : चार दिन पूर्व नगर थाना इलाके के बजरंग चौक के समीप हुई दो बाइक के बीच आपस के टक्कर के बाद घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने शव के साथ टुंडी रोड़ को जाम कर दिया. बता दें कि 30 जुलाई, 2023 की शाम करीब 06:30 बजे शहरी क्षेत्र के बजरंग चौक में दो बाइक के बीच आपस में टक्कर हो गई थी. इस घटना में नगर थाना इलाके के धोबिया गली निवासी सदानंद राम नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गया था जहां से चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया था. रांची में ही इलाज के दौरान शुक्रवार को सदानंद राम की की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गिरिडीह- धनबाद रोड के टुंडी रोड़ को जाम कर दिया और दोषी बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी के साथ उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल-बल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया और दोषी बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. तब जाकर सड़क जाम हटाया गया.

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली निशान गिरफ्तार, कई असलहे बरामद

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल 4

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई सदस्य निशान हुन्नी पूर्ति को गिरफ्तार किया है. 19 वर्षीय निशान मुरहू के इंदीपीड़ी का रहनेवाला है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की तीन गोली, पीएलएफआई का पर्चा, नगद 8600 रुपये, एक मोबाइल और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है. एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पीएलएफआई के सदस्य मुरहू थाना क्षेत्र के हाट-बाजार में लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुरहू थाना क्षेत्र के कुदासूद से मुरूद जाने वाले मार्ग पर तीन बाइक में सवार लोगों को देखा गया. पुलिस ने खदेड़कर निषान हुन्नी पूर्ति को पकड़ा. वहीं, अन्य भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि निशान हुन्नी पूर्ति ने भागने वाले अन्य उग्रवादियों के संबंध में जानकारी दिया है. पुलिस उन्हें भी तलाश रही है. बताया गया कि निशान पूर्ति अपने सदस्यों के साथ लेवी वसूल कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राड़ूग बोदरा उर्फ लंबू को पहुंचाता था. निशान हुन्नी पूर्ति के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ मुरहू में तीन कांड दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि हाल के दिनों में मुरहू में हुई कई घटनाओं में वह शामिल था. उसके गिरफ्तारी में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युजंय कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामनी टुडू, सायको थाना प्रभारी रितेष कुमार महतो, पुअनि दिगंबर पांडेय, विष्णु कुमार, सुषांत सुंडी, तकनीकी शाखा और सीआरपीएफ तथा जिला बल शामिल थे.

बाबूलाल ने की राजेश मंडल मौत मामले में 3 पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रांची : देवघर के पालाजोरी क्षेत्र में राजेश मंडल की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के मामले में पत्नी ने पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग देवघर एसपी से की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पालाजोरी थाने के एएसआई संजय सिंह समेत तीन पुलिस कर्मियों ने राजेश मंडल के साथ काफी मारपीट की. अधिक पिटाई के कारण ही उसकी मौत हो गयी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने देवघर एसपी से नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही इन आरोपियों को नौकरी से बर्खास्त करने की भी मांग की है.

राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में मिली राहत पर झारखंड कांग्रेस ने मनाया जश्न

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग में निर्माणाधीन टावर गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल 5

रांची : राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत दिये जाने पर कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की जीत जताया. नेताओं ने कहा कि नफरत के बाजार में खुली मोहब्बत की दुकान. बता दें कि कोर्ट ने  सूरत सेशंस कोर्ट द्वारा दी गयी सजा पर रोक लगा दी है.

पलामू में महिला का शव बरामद, दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पलामू शहर थाना पुलिस ने जोगियाही टोला के पास एक महिला का संदिग्ध स्थिति में शव के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. टीओपी टू के प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि शव को छुपाने ले जा रहे टेंपों को भी जब्त किया गया है. मृतक महिला सतबरवा थाना के भूसड़ीया गांव की रहने वाली बतायी जाती है.

रांची में महिला के गले से चेन छीनकर दो अपराधी फरार

रांची: सदर थाना क्षेत्र के दुअम्बा खोरहा टोली में महिला को सुबह करीब 6:00 स्कूल जाने लिए रोड पर निकली थी. उसी समय दो अज्ञात अपराधियों ने महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गया.

अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास कुआं से बाहर निकला गया शव, जांच में जुटी पुलिस

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुएं में एक बाबू नामक युवक देर रात करीब 10 बजे कूद गया था. आज सुबह कुआं से शव को बाहर निकला गया. कूदने वाला युवक मोहम्मद तौसीफ अंसारी उर्फ बाबू पिता मोहम्मद अब्दुल हाफिज अंसारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित बगीचा टोली का रहने वाला है. युवक नशे का आदि बताया जा रहा है. जांच में पुलिस जुट गई है.

राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राजभवन पहुंच गए हैं.

ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन फेल, साहिबगंज में 3 घंटा तक खड़ी रही ट्रेन

गुवाहाटी- दिल्ली ब्रह्मपुत्र में शुक्रवार को सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद अचानक इंजन में तकनीकी खराबी हो गई. इस कारण ट्रेन तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय तक साहिबगंज स्टेशन पर खड़ी रही. मिली जानकारी के अनुसार अप 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 5:58 में साहिबगंज पहुंचे. जबकि 6:22 में ट्रेन साहिबगंज से खुलने ही थोड़ा आगे बढ़ने के बाद पश्चिम फाटक के समीप इंजन फेल हो गया. तकरीबन ट्रेन 20 से 25 मिनट तक पश्चिम फाटक पर ट्रेन खड़ी रहीं, पश्चिम रेलवे फाटक बंद होने के कारण दोनों साइड जाम लग गया. वहीं, ट्रेन के पीछे एक अतिरिक्त इंजन जोड़ कर साहिबगंज प्लेटफार्म पर लाया गया. वही ट्रेन के इंजन में खराबी के कारण घंटों टेक्नीशियन द्वारा कार्य किया गया. वहीं प्लेटफार्म पर इंजन के आगे एक अतिरिक्त इंजन जोड़कर साहिबगंज से 9:15 मिनट पर रवाना किया गया. वही ट्रेन 3 घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रहे. जिससे यात्री परेशान दिखे.

गिरिडीह में अनियंत्रित पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल

देवरी. चतरो - जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास अनियंत्रित होकर एक मालवाहक पिकअप पुलिया के नीचे गिर गया. इस घटना में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बेहोशी की हालत में पड़े चालक को इलाज के लिए अस्प्ताल भेजवाया. घटना के संबन्ध में बताया गया कि पिकअप वैन चतरो से जमुआ की ओर जा रहा था. इसी दौरान नेकपुरा के पास चालक का संतुलन बिगड़ जाने से मालवाहक पिकअप संख्या जेएच - 01सीपी - 7390 नेकपुरा के पास स्थित पुलिया के नीचे गिर गया.

हेमंत सरकार के विरोध में भाजयुमो का मशाल जुलूस आज

जमशेदपुर : भाजयुमो द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में मशाल जुलूस साकची में निकाला जायेगा. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि मशाल जुलूस में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी उपस्थित रहेंगे. साकची भाजपा कार्यालय से मशाल जुलूस साकची गोलचक्कर पहुंचेगा.

आज रांची आयेंगे जदयू के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी

रांची. बिहार सरकार के मंत्री सह प्रदेश जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी चार अगस्त को रांची आयेंगे. प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि श्री चौधरी सेवा विमान से 12.45 बजे रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ता इनका स्वागत करेंगे. श्री चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं.

एमबीए में नामांकन के लिए आज जारी होगी पहली सूची

रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में एमबीए (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए पहली सूची चार अगस्त को जारी की जायेगी. चयनित विद्यार्थी पांच से आठ अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. इस सूची में वैसे विद्यार्थी को प्राथमिकता मिली है, जिन्होंने कैट/मैट/जेट/आत्मा आदि का वैद्य स्कोर जारी किया है. दूसरी सूची 10 अगस्त को जारी की जायेगा, जिसमें वैसे विद्यार्थी होंगे, जो कैट/मैट/जेट/आत्मा के परीक्षा में शामिल हुए हैं व रिजल्ट की प्रतीक्षा में हैं. कक्षाएं 16 अगस्त से आरंभ होंगी.

आज राज्यपाल से मिलेगा भाजपा का शिष्टमंडल

रांची. प्रदेश भाजपा ने झारखंड विधानसभा से पारित झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 को काला कानून करार दिया है. इसके विरोध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्टमंडल चार अगस्त को दिन के 10 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेगा. भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार इस विधेयक के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बर्बाद करना चाहती है.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels