28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:27 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू में फाइलेरिया के ओवरडोज दवा खाने से दर्जनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पलामू में फाइलेरिया के ओवरडोज दवा खाने से दर्जनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत

बिश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर नगर परिषद और आंचलिक क्षेत्र में फलेरिया की दवा खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं, जहां इलाज के बाद बच्चों की तबीयत में सुधार हुआ. इस बीच ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया. गुरुवार को झगरुआ मध्य विद्यालय के बच्चों को फलेरिया की दवा खिलाई गई. दवा खाने के आधा घंटे बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. बच्चे उल्टी करने लगे. देखते ही देखते बच्चों को तबीयत बिगाड़ने लगी. बताया जा रहा है कि बच्चों को ओवरडोज दवा दे दी गई थी. सीएचसी के चिकित्सक एमएम प्रसाद ने कहा कि बच्चों को हल्की परेशानी हुई थी. इलाज के बाद बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

ED ने पूजा सिंघल की करीब 83 करोड़ की संपत्ति को किया अटैच

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा सिघल के अस्थायी रूप से अचल संपत्तियों को अटैच किया है. इसके तहत पल्स अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और संजीवनी के नाम पर खरीदी गयी संपत्ति को ईडी ने इसे अटैच किया है. यह प्रोविजनल अटैचमेंच है.

रांची के मांडर में पुलिस बल पर हमला, हवलदार और चौकीदार घायल

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के सरगांव में पाड़हा के नाम पर जमे भीड़ ने एक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. इस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ऐसा करने से मना किया, तो उपस्थित लोगों ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया. इस हमले में मांडर थाना के एक हवलदार और चौकीदार घायल हो गये.

दुमका के सरैयाहाट में गोली मारकर लूटा

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुंटिया मोड़ के पास अपराधियों ने गोली मारकर उत्कर्ष फाइनेंस के कर्मी से लूटपाट की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

साहिबगंज के सकरूगढ़ के स्वीटी पैलेस में ED की रेड

साहिबगंज के सकरूगढ़ के स्वीटी पैलेस में ईडी ने छापा मारा है. कुछ देर पहले ही ED की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ यहां पहुंची थी.

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई है. जिसमें दो जवान घायल हो गया है. डीआईजी अजय लिंडा ने इसकी पुष्टि की है.

भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर नारायण यादव गिरफ्तार

भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. बता दें कि पुलिस ने पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग के इलाके से नारायण यादव को गिरफ्तार किया है.

रांची में एक महिला ने खुद को मारी गोली, रिम्स रेफर

रांची के रातू थाना में एक संध्या कुमारी नामक महिला ने पति से विवाद में खुद को गोली मार ली. यह घटना रातू थाना के कटहल मोड़ का है. फिलहाल, महिला को रिम्स ले जाया गया है. वहीं, पति को रातू पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

झारखंड में आज से सुओ मोटो म्यूटेशन प्रणाली होगी लागू, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

झारखंड में गुरुवार से सुओ मोटो म्यूटेशन प्रणाली लागू हो जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रांची में होगा. यू-ट्यूब पर इसका लाइव प्रसारण होगा. प्रणाली के तहत निबंधन के तत्काल बाद जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के निबंधन विभाग में भी नयी व्यवस्था लागू होने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में विभागीय सचिव ने सभी उपायुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें नयी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी है. झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेखा एवं परिमाप निदेशालय से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि भूमि के निबंधन के बाद क्रेता यानी आवेदन को दाखिल खारिज के लिए संबंधित अंचल कार्यालय में अलग से आवेदन नहीं देना पड़ेगा. इसके लिए यह नयी व्यवस्था लागू की जा रही है.

विधायक ढुल्लू महतो और बिरंचि नारायण ने समरेश सिंह के निधन पर जताया शोक

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व मंत्री व विधायक समरेश सिंह के आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. वहीं, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने भी समरेश सिंह के आवास पर आकर के उनके अंतिम दर्शन की और शोक व्यक्त किया.

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री आज करेंगी बैठक

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगी. बैठक एक बजे से स्टेट गेस्ट हाउस (रांची) में होगी. इसमें राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव व अन्य अधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी रांची आ रहे हैं. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का निधन

बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का आज सुबह लगभग 6.30 बजे सिटी सेंटर स्थित आवास में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. 12 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ को लेकर वह रांची मेडिका में भर्ती हुए थे. बीते मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होते हुए देख डिस्चार्ज कर दिया था. जिसके बाद वह घर पर ही थे. उनके बड़े पुत्र राणा प्रताप भी अमेरिका से आ चुके है. स्वर्गीय समरेश सिंह का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार सुबह 9:00 बजे उनके पैतृक गांव चंदनक्यारी में किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें