24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:40 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : पूर्वी सिंहभूम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्वी सिंहभूम (राकेश सिंह) : चाकुलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में वर्ष 2019 में पदस्थापित प्रबंधक मनीष केरकेट्टा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत स्थित अमलागोड़ा गांव निवासी अरविंद बारीक ने कोर्ट में केस दर्ज कराया. कोर्ट परिवाद चाकुलिया थाना पहुंचने के बाद चाकुलिया थाना में केस रजिस्टर कराया गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में शाखा प्रबंधक मनीष केरकेट्टा के कहने पर स्वास्थ्य बीमा करवाया था. स्वास्थ्य बीमा करवाने के कुछ दिनों बाद उनके पुत्र कृष्णा बारीक बीमार हुआ. कृष्णा का इलाज कटक में कराया गया. इसमें ₹1 लाख 55 हजार 900 का खर्च आया. बीमा की राशि क्लेम करने पर शाखा प्रबंधक मनीष केरकेट्टा ने पैसों का भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसी मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है. चाकुलिया थाना में शाखा प्रबंधक मनीष केरकेट्टा के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना के प्रभारी एसआई जयकांत राय ने बताया कि इस मामले का आइओ एएसआई रामरतन यादव को बनाया गया है.

जंगल में हाथियों ने किया हमला, घायल

जादूगोड़ा (रंजन) : रोआम वन क्षेत्र के जोबला-तिलाईतांड रास्ते में एक हाथी ने तिलाईतांड़ हरिजन बस्ती निवासी राजू सोरेन (20) पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. राजू के परिजनों व दोस्तों ने बताया कि राजू अपने गांव के ही एक लड़के अमन बिरुली के साथ स्कूटी से दवा लेने जादूगोड़ा आ रहा था कि अचानक जोबला के जंगल से दो हाथियों ने हमला कर दिया.

बारिश में जर्जर घर गिरने से सबर दंपती घायल

पूर्वी सिंहभूम (राकेश सिंह ) : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातु पंचायत स्थित मालखाम में घर की दीवार गिरने से सबर दंपती दबकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से मलबे में दबे सबर दंपती को निकालकर 108 एंबुलेंस के सहारे चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर रंजीत मुर्मू ने उनका इलाज किया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बंदना सबर एवं उसके पति छोटू सबर अपने जर्जर मकान में सो रहे थे. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी और सबर दंपती के ऊपर गिर पड़ी.

शिक्षा झारखंडी जनता के अनुरूप हो

रांची (आनंद राम महतो) : झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा के विकास में झारखंड पिछड़ा प्रदेश के रूप में जाना जाता है. सरकार यहां के लोगों के अनुरूप शिक्षा देने में विफल रही है. शिक्षा व विकास के कार्य जनता के अनुरूप होना चाहिए. वह शुक्रवार को पंच परगना किसान कॉलेज बुंडू में एनसीसी और हिंदी विभाग के तत्वावधान पर शहीदों के सम्मान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.

गुमला में बाइक सवार दो युवकों की मौत

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना के पिलखी मोड़ रोशनपुर के समीप अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. मृतकों में पिलखी डांड़टोली निवासी जोधा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र बंधना उर्फ संजय उरांव व दोमा उरांव के 20 वर्षीय पुत्र विरेंद्र उरांव शामिल हैं. 22 वर्षीय सूरज उरांव (पिता दिनेश उरांव) घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गिरिडीह में फाइनेंस कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई

गिरिडीह (मृणाल) : गिरिडीह में फाइनेंस कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीह की घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मोबाइल छिनतई के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिले के बगोदर बस पड़ाव में खरीदारी कर रही एक युवती के साथ मोबाइल छिनतई हुई थी. इस घटना का खुलासा बगोदर पुलिस ने किया है. 24 घंटे के भीतर पुलिस युवती से छीना गया मोबाइल बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. बगोदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि विष्णुगढ़ निवासी सुमा देवी यात्री बस से धनबाद जा रही थी. बगोदर बस पड़ाव में उतर कर एक दुकान में सामान खरीदने जा रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये गया एक उच्च्का मोबाइल और नगद रुपये से भरे बैग लेकर भाग गया.

भाई को राखी बांधने लोहरदगा आ रही बहन की सड़क दुघर्टना में मौत

लोहरदगा (गोपी कुंवर): लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी कलावती देवी (42 वर्ष) की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई. कलावती देवी अपने घर से मोटरसाइकिल से लोहरदगा अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. सेंगरा टोली के पास दुघर्टना हो गई. इसमें कलावती देवी गंभीर रूप घायल हो गई और उसका भतीजा संदीप साहु , भतीजी गायत्री और गायत्री का पुत्र रोहन भी घायल हो गया. सभी को भंडरा अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. रास्ते में ही कलावती की मौत हो गई. कलावती देवी का एक पुत्र एवं एक पुत्री है.

हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव पर जानलेवा हमला

पलामू : हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले का आरोप JMM नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह पर लगा है. आरोप लगया कि बबूल सिंह ने पूर्व विधायक संजय सिंह पर जानलेवा हमला करने के इरादे से फायरिंग की है.

शुक्रवार की सुबह से रांची में झमाझम बारिश शुरू

रांची : राजधानी रांची समेत कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से झारखंड के करीब सभी जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी झमाझम बारिश शुरू हुई है. राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गयी है.

चतरा के मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड

Jharkhand Breaking News Live : पूर्वी सिंहभूम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज
Jharkhand breaking news live : पूर्वी सिंहभूम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज 1

इटखोरी (विजय शर्मा) : सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन के मौके पर चतरा के इटखाेरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. सुबह से ही लोग दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं. माता के दर्शन के लिए घंटो प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. मंदिर परिसर जय माता दी के घोष से गूंज रहा है. सुबह चार बजते ही लोगों का आना शुरू हो गया था. भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों को तालाब स्थित पार्किंग के पास खड़ा कराया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

गिरिडीह के बिरनी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी मुखिया पति गिरफ्तार

गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का अारोपी मुखिश पति मिंकू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से लगातार गिरफ्तारी को लेकर की छापामारी जा रही थी. आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खेदवारा मुखिया कंचन देवी के पति मिंकू मंडल पर दुष्कर्म का आरोप है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें