18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:08 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन का बदला समय, यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

11 अगस्त को धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला - राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन संख्या (13351) धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. आगामी 11 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11:40 बजे के स्थान पर 17:00 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी तथा पूर्व दिए गए सूचना के अनुसार ट्रेन परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी से ना चलते हुए अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-राजाबेड़ा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी होकर ही चलेगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की मुलाकात

Jharkhand Breaking News Live: धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन का बदला समय, यहां पढ़ें पूरी खबर
Jharkhand breaking news live: धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन का बदला समय, यहां पढ़ें पूरी खबर 1

खरसावां : केंद्रीय जनजाति मामलों के कैबिनेट मंत्री सह झारखंड के खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया.

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्रों से केंद्रीय मंत्री ने की संवाद

खरसावां (शचिंद्र कुमार दाश) : विश्व आदिवासी दिवस पर भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान से वार्तालाप सत्र संवाद कार्यक्रम के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ ऑनलाइन चर्चा की और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया. इस कार्यक्रम में 378 स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. EMRS के विद्यार्थियों ने द्रौपदी मुर्मू के देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आदिवासी समाज का मनोबल बढ़ा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने आदिवासी आबादी की शिक्षा की चुनौती को मिशन मोड में लिया है. उनका मंत्रालय उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यरत है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय आदिवासी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे.

रांची के नामकुम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

नामकुम (राजेश कुमार) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरना प्रार्थना सभा के द्वारा सिदरौल बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी निकाली गई. मुख्य अतिथि जिप सदस्य बिपिन टोप्पो,मुखिया लक्ष्मी कुमारी, 52पडहा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की उपस्थित हुए. अतिथियों ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज के विकास एवं अधिकारों को बताया. आसपास के गांव से आएं टीम ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. लिखित एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सफल आयोजन में प्रदीप लकड़ा, प्रकाश लकड़ा, समिति के अध्यक्ष बंधन राम उरांव,पाहन बाबा, बिरसा मुंडा,अंजू लकड़ा, रजनी सोनी तिर्की, नवीन तिर्की,राजु लकडा, सीता कुजूर, नेहा कुजूर, नमिता कच्छप, अंकित कच्छप,अनीमा तिर्की,राजा सिंह आदि ने योगदान दिया.

गुमला DC सुशांत गौरव के नाम से फेक आईडी बनाकर ठगी करने का प्रयास

गुमला (जगरनाथ पासवान) : गुमला डीसी सुशांत गौरव के नाम से प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजनों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. ठग द्वारा डीसी के नाम एवं फोटो का उपयोग कर व्हाटसऐप ग्रुप बनाया गया है, जो कि फेक है. ग्रुप के माध्यम से मैसेज भेजकर ठग द्वारा ठगने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से अधिकारियों एवं आमजनों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. उस नंबर को प्रशासन ने जारी किया है. इस संबंध में डीसी के हवाले से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकारियों एवं आमलोगों से ठगी का शिकार नहीं होने की अपील की गयी है.

गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

बगोदर (कुमार गौरव) : बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा-वनपुरा रोड़ में मंगलवार को हुए बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में जहां ससुर घायल हो गये, वहीं इलाज के क्रम में दामाद की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि राजगंज निवासी मनोज विश्वकर्मा (45 वर्ष) अपने ससुर के साथ बाइक से बगोदर की और आ रहा था. तभी पीछे से आ रही एक मुर्गी लदी पिकअप वैन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी.

रामगढ़ के भुरकुंडा में CCL कर्मी की गोली मारकर हत्या

भुरकुंडा (मो इस्लाम) : रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा निवासी अमित बक्शी (32 वर्ष) की अपराधियों ने उसके घर के समीप अशोक क्लीनिक के पास गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने पांच गोली मारी. घटना के बाद अमित को पहले रामगढ़ और उसके बाद मेदांता रांची ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रांची के बुंडू में सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों की मौत

बुंडू : रांची के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मृत चारों बच्चेे स्कूली छात्र थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें