21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:33 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement

Jharkhand Bandh Live Updates: नियोजन नीति को लेकर झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने आज झारखंड बंद बुलाया है. बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रांची में 50-60 बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें झारखंड स्टेट स्टुडेंट यूनियन रांची के छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो, मनोज यादव, योगेश भारती, ओमप्रकाश महतो, सुकला जी, पपू कुमार समेत कई लोग शामिल है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 1

- Advertisement -

बरही चौराहा पर नहीं दिखा बंद का कोई असर

झारखंड के व्यस्त बरही चौराहा पर वाहनों का आवागमन आम दिनों की तरह जारी है. झारखंड बंद का कोई प्रभाव नहीं दिखा. बंद कराने भी कोई सड़क पर नहीं उतरा. दोपहर लगभग 1.45 के समय का बरही चौक की स्थिति सामान्य है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 2

रांची के ग्रामीण इलाको में भी दिखा बंद का असर

रांची के ग्रामीण इलाको में भी बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया. बंद समर्थको ने रातू में सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों सड़क जाम को हटा दिया. रातू पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क खोला गया.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 3

सरायकेला में छात्र संगठनों ने बाजार को कराया बंद

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी बुधवार को छात्र संगठन द्वारा 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बुलाये गये झारखंड बंद का असर रहा. छात्र संगठनों के द्वारा चांडिल बाजार के सड़को पर उतकर बंद कराया. उसके बाद एनएच 32 चांडिल पीएचईडी कार्यालय के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. इधर चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा कालीमंदिर में बंद समर्थक एनएच 33 पर उतर कर बंद कराया. ईचागढ़ के मिलनचौक में बंद असरदार रहा. चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बानसा में लोगों ने सड़क मार्ग बंद कराया. चौका मोड़ पर बंद बेअसर रहा. हालांकि लंबी दूरी के बसे नहीं चलने के कारण चौका मोड़ पर चहल-पहल कम रहा. समाचार लिखे जाने तक बंद समर्थक गिरफ्तार नहीं हुआ है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 4

चाईबासा में बंदी का व्यापक असर, लाठी-डंडे से लैस सड़क पर उतरे छात्र

नियोजन नीति को लेकर बुधवार को आहूत झारखंड बंद जिला मुख्यालय में असरदार है. वही लंबी दूरी तय करने वाली बसों की पहिया थम गई है. अब तक मार्केट भी पूरी तरह बंद है. सुबह सात बजे के करीब ही टाटा कालेज सामान्य व आदिवासी छात्रावास के छात्र लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतर गए. शहर के अंदर प्रवेश करने वाली विभिन्न चौक चौराहों पर टायर जलाकर एवं भारी वाहनों को आड़े तिरछे लगाकर आवागमन को ठप कर दिया. जिससे उस मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 5

जमशेदपुर में दिखा झारखंड बंद का असर, छात्रों ने टायर जलाकर किया मुख्यामार्ग जाम

गम्हरिया. 60-40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ और खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा झारखंड बंद का आदित्यपुर-गम्हरिया में भी असर दिखने लगा है. छात्र नेता सुबह से ही सड़क पर उतर आये. इस दौरान श्रीडुंगरी स्थित टोल ब्रिज मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया है. इसके बाद सभी छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद सभी कांड्रा पहुंच मुख्यमार्ग जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 6

रामगढ़ में छात्रों ने टायर जलाकर किया नियोजन नीति का विरोध

रामगढ़ जिले में भी छात्रों ने हाइवे पर टायर जलाकर नियोजन नीति का विरोध किया. इसके साथ ही सड़क के बीचो बीच बांस लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 7

रांची पुलिस ने 30 से अधिक बंद समर्थकों को लिया हिरासत में

राजधानी रांची में पुलिस ने अब तक 30 से अधिक बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है. इस दौरान रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि 30 से अधिक बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है और लगातार पुलिस गश्ती कर रही है.

मोराबादी मैदान में बंद समर्थकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

रांची के मोराबादी मैदान में दूसरी बार बंद करने निकले बंद समर्थकों को सिटी डीएसपी ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा. जिसके बाद बंद समर्थक भाग निकले.

जमशेदपुर में सड़क पर उतरे छात्र, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

जमशेदपुर के करनडीह चौक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने झारखंड के वर्तमान नियोजन नीति 60/40 के विरोध एवं खतियान आधारित नियोजन व स्थानीय नीति मांग को लेकर करनडीह चैक मे धरने पर बैठे. दोनों और सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लगी. दुकानें बंद

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 8

दुमका में भी नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने की सड़क जाम

दुमका में भी झारखंड बंद का असर देखने को मिला है. छात्र संगठन नियोजन नीति के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. कहा झारखंड में 60-40 नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 9

झारखंड बंद की स्थिति का सिटी एसपी ने लिया जायजा

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड बंद की स्थिति का सिटी एसपी ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छात्र संगठनों से अनुरोध किये कि जो भी करना है वह शांतिपूर्वक तरीके, लोकतांत्रिक तरीके और संवैधानिक नियम के अंतर्गत ही करें. संवैधानिक अधिकारों की हनन न करें.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 10

साहिबगंज में नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने कराया बाजार बंद

आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक मनोहर मरांडी और आदिवासी छात्रावास के छात्र नायिका शर्मिला टुडू के नेतृत्व में साहिबगंज शहर में बाजार बंद कराया गया है. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए साक्षरता चौक को जाम कर दिया गया है. इधर पुलिस जुड़वा वाली पुलिस ने आठ आंदोलनकारी को गिरफ्तार किया है. लेकिन इसी बीच बंद कराने निकले बंद समर्थकों ने थाना से आठ साथी को छुड़ाकर ले गए स्वच्छता चौक पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे इस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार जीरवाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 11

रांची के सभी प्रमुख स्कूल बंद

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 60: 40 नियोजन नीति को वापस कर झारखंडी हित में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर आज संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया है. इसे देखते हुए शहर की सभी प्रमुख स्कूलों के प्रबंधन ने संस्थान बंद रखने की घोषणा कर दी है, जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 11वीं बोर्ड समेत विवि की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.

अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस बल तैनात

झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 12

नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद, सड़क पर उतरे छात्र

नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाये गए झारखंड बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. काफी संख्या में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के द्वारा बनाये गए नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. छात्र शहर के झंडा मैदान के समीप सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन कर रहे है.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 13

रांची बंद कराने में जुटे बंद समर्थक

झारखंड बंद को लेकर सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर रांची बंद कराने में जुटे हैं.

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jharkhand bandh live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया 14

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची जिला में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टीयर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन को लगाया गया है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. वहीं, रांची जिला में 12 से अधिक डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सह इंस्पेक्टर व थाना में पदस्थापित दारोगा को भी तैनात किया गया है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.

नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज

झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने आज झारखंड बंद बुलाया है. यूनियन राज्य में चल रही वर्तमान नियोजन नीति का विरोध कर रही है. 1932 आधारित खतियान नीति लागू करने की मांग की जा रही है. बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है. बंद के दौरान रांची और बोकारो जिला में पुलिस की खास नजर होगी. रांची में 17 अप्रैल से ही झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले छात्रों का जुटान है. वहीं, 18 अप्रैल की शाम को मशाल जुलूस निकाल झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें