22.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:22 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

JEE Main Results 2021 : जेइइ-मेन का रिजल्ट जारी, छह नेशनल टॉपरों में झारखंड के साकेत भी, इतने परसेंटाइल के साथ यश बने स्टेट टॉपर

Advertisement

jee mains 2021 result link, jeemain nic in result 2021 : इधर, जमशेदपुर के यश कुमार 99.95 परसेंटाइल लाकर झारखंड के टॉपर बने हैं. वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची के वत्सल जैन 99.94 परसेंटाइल हासिल कर सिटी टॉपर बने हैं. वहीं, राहुल जैन और शिवम कुमार ने 99.9 3 परसेंटाइल हासिल कर सेकेंड सिटी टॉपर का स्थान हासिल किया है. वत्सल दुबे ने 99.8 8 परसेंटाइल हासिल कर थर्ड सिटी टॉपर बने हैं. छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, Ranchi News, JEE 2021 result रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को जेइइ मेन के फरवरी सेशन के नतीजे घोषित कर दिये. इसके मुताबिक, देश भर से छह छात्रों ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर किया है. इनमें बोकारो (झारखंड) के साकेत झा, दिल्ली के प्रवर कटारिया व रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी शामिल हैं.

इधर, जमशेदपुर के यश कुमार 99.95 परसेंटाइल लाकर झारखंड के टॉपर बने हैं. वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची के वत्सल जैन 99.94 परसेंटाइल हासिल कर सिटी टॉपर बने हैं. वहीं, राहुल जैन और शिवम कुमार ने 99.9 3 परसेंटाइल हासिल कर सेकेंड सिटी टॉपर का स्थान हासिल किया है. वत्सल दुबे ने 99.8 8 परसेंटाइल हासिल कर थर्ड सिटी टॉपर बने हैं. छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

इस वर्ष जेइइ मेन की परीक्षा के लिए कुल 6.52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 95 प्रतिशत छात्रों ने बीइ/बीटेक की प्रवेश परीक्षा दी.

81.2 प्रतिशत छात्रों ने बी आर्क/बी प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा दी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. पिछले साल तक, परीक्षा केवल तीन भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गयी थी, जबकि परिणाम 10 दिनों में घोषित किये गये हैं. यह एनटीए की बड़ी उपलब्धि है.

कौन हैं साकेत झा

राजस्थान के कोटा में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रहे हैं

जेइइ मेन फरवरी- 100 परसेंटाइल

पिता : संजय कुमार झा (प्रिंसिपल, हाइस्कूल)

मां : सुनीता झा (गृहिणी)

कक्षा 10 में 94 प्रतिशत

जन्मतिथि : 22 अक्तूबर 2003

सफलता के लिए एनसीइआरटी के सिलेबस पर किया फोकस : साकेत

जेइइ मेन में देशभर में 100 परसेंटाइल लानेवाले छह छात्रों में से एक साकेत झा मूल रूप से बोकारो के रहनेवाले हैं. उनके पिता संजय कुमार झा हाइस्कूल में प्रिंसिपल हैं, जबकि मां सुनीता झा गृहिणी हैं. साकेत चार साल पहले (नौवीं कक्षा में) आइआइटीयन बनने का सपना लेकर कोटा गये थे. उनका कहना है कि जेइइ और मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं है.

उन्होंने जेइइ की तैयारी के लिए एनसीइआरटी के सिलेबस पर फोकस किया. यहां एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में नामांकन कराने के बाद शिक्षकों ने जैसा गाइड किया, उसी के अनुसार तैयारी और रिवीजन किया. कोशिश रहती थी कि पढ़ते समय ज्यादा से ज्यादा डाउट्स सामने आएं, ताकि फैकल्टीज से उसे क्लियर कर सब्जेक्ट पर मजबूती बना सकें. अब जेइइ एडवांस्ड क्रैक करने के साथ 12वीं में अच्छे नंबर लाने का लक्ष्य तय किया है. 10वीं में उन्हें 94 प्रतिशत अंक मिले थे.

साकेत की तीन बहनें हैं. बड़ी बहन क्षिप्रा श्री कोल इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर हैं. मंझली बहन पारुल श्री रांची रिम्स से एमबीबीएस कर रही है. वहीं, छोटी बहन आकांक्षा ईरा बीआइटी, सिंदरी से बीटेक कर रही हैं.

इन्हें मिला परफेक्ट 100 एनटीए

साकेत झा बोकारो

प्रवर कटारिया दिल्ली

रंजिम प्रबल दास दिल्ली

गुरमृत सिंह चंडीगढ़

सिद्धांत मुखर्जी महाराष्ट्र

अनंत कृष्ण किदंबी गुजरात

यश कुमार 99.95 परसेंटाइल

वत्सल जैन 99.94 परसेंटाइल

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें