IT Raid in Ranchi: झारखंड में आईटी की कार्रवाई जारी है. शराब कारोबारी सह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के बाद आयकर ने पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह आईटी विभाग की टीम राज्य के बड़े कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर रेड करने पहुंची. दो गाड़ियों से टीम राजधानी के अपर बाजार स्थित जय सिंघानिया के यहां छापेमारी कर रही है. जय सिंघानिया राज्य के बड़े पान मसाला व्यापारी हैं और इनका राज्यभर में एक बड़ा कारोबार है. अपर बाजार स्थित जय सिंघानिया के कार्यालय के बाहर आयकर विभाग की गाड़ी खड़ी है और सुरक्षा में सीआरपीएफ जवान तैनात हैं. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने नहीं दिया जा रहा है. इधर आईटी टीम को अबतक सिंघानिया के कार्यालय का लोकेशन नहीं मिला है. टीम अपर बाजार में अब भी लोकेशन की तलाश में है.
![It Raid In Ranchi: पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आईटी छापा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7fc9f6e8-a856-4688-8d6e-3f232f58e4d8/Jharkhand_news___2023_12_19T094754_564.jpg)