19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 08:22 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Politics : रामेश्वर के बयान से सुलगे इरफान, बिफरे कांग्रेस विधायक ने पार्टी अध्यक्ष को ही घेरा, भाजपा ने कहा, अपना घर संभालें

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव ने भाजपा पर कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने का बड़ा आरोप लगाया है़ कांग्रेस अध्यक्ष के खुलासे के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गयी है़ राजनीतिक गलियारे मेें चर्चा जोरों पर है़ इधर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है़ कांग्रेस को अपना घर संभालने की नसीहत दी है़ कांग्रेस के अंदर भी सवाल उठने लगे है़ं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी अध्यक्ष को ही घेरा है़ विधायक ने कहा है कि रामेश्वर उरांव चारों विधायकों का नाम सार्वजनिक करे़ं

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देशभर में भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन और जनादेश के अपमान की साजिश बेनकाब हो चुकी है. डॉ उरांव बुधवार को रांची स्थित अपने आवास में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी सरकार गिराने की कुत्सित कोशिश की गयी.

भाजपा ने एक व्यक्ति को माध्यम बनाकर सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया. परंतु उसे सफलता नहीं मिली. झारखंड में भी इसी तरह की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की कोशिश की गयी थी. पैसा और पद देने की पेशकश के बदौलत सरकार बनाने का षड़यंत्र रचा गया, लेकिन कांग्रेस और सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं. कांग्रेस विधायक लाठी-डंडा खाकर और वर्षों तक जनता की सेवा के बाद चुनाव जीत कर आये हैं.

कांग्रेस विधायक बिकाऊ नहीं, टिकाऊ हैं. भाजपा की साजिश कभी सफल होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह चरित्र रहा है कि पैसा और पद का प्रलोभन से इनकार करने के बाद विभिन्न जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर डराने-धमकाने की भी कोशिश की जाती है, लेकिन इससे भी पार्टी नेता डरनेवाले नहीं हैं.

चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की साजिश : डॉ उरांव ने कहा कि भाजपा लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है. जनता द्वारा खारिज कर दिये जाने के बाद चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की जा रही है. पहले मणिपुर, कर्नाटक और महाराष्ट्र में क्या हुआ,सबने देखा. मध्यप्रदेश में तो भाजपा ने सारी हदें पार कर कोरोना संकटकाल में प्रजातांत्रिक मूल्यों की अवहेलना कर सरकार गिरा दी.

संविधान में बिना विधानमंडल का सदस्य निर्वाचित हुए मंत्री बनने का प्रावधान जरूर किया गया है, वो भी इक्का-दुक्का, लेकिन मध्यप्रदेश में 12 ऐसे मंत्री बनाये गये है, जो विधानमंडल के सदस्य नहीं है. कहा कि उन्हें पीछे मुड़ कर देखना चाहिए, पांच वर्षों तक भाजपा ने राज्य में किस तरह सरकार चलायी. यह बात किसी से छिपी नहीं है.

सभी विधायकों को कटघरे में खड़ा ना करें : रांची. जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव चार विधायकों से भाजपा वालों के संपर्क की बात कर रहे है़ं रामेश्वर उरांव को नाम बताना चाहिए़ वह पार्टी के अध्यक्ष है़ं उनकी जवाबदेही पार्टी व विधायकों को लेकर चलने की है़ इस तरह की बातोें से सभी विधायकों को कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए़ कांग्रेस विधायक ने कहा कि रामेश्वर उरांव जी ने शुरू किया है, तो अंत भी वही करे़ं

उन विधायकों के नाम सार्वजनिक करे़ं सरकार को लेकर भी गलत संदेश जा रहा है़ श्री अंसारी ने कहा कि वह बहुत दर्द झेल रहे है़ं दलाली-चापलूसी करना नहीं आता है़ सच बोलने की सजा मिल रही है़ हमेशा कांग्रेस संगठन के लिए काम किया है़ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को लेकर ऐसी बातेें सुनना अच्छा नहीं लगता है़ हम अपनी जवाबदेही निष्ठा से निभा रहे है़ं रामेश्वर उरांव पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनको तो आलाकमान से सीधी बात करनी चाहिए़ आलाकमान आगे की कार्रवाई करे़

अपना घर संभाले कांग्रेस पार्टी, आरोप ना लगाये : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है़ भाजपा पर अनाप-शनाप आरोप लगाने से पहले, अपना घर संभालना चाहिए़ श्री प्रकाश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोगों ने कांग्रेस के चार विधायकों को प्रलोभन दिया है़ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रामेश्वर उरांव काल्पनिक बातें कर रहे है़ं

जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है़ राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है़ कोरोना संकट में लोग भयभीत है़ं कोरोना संकट को लेकर सरकार ने असंवेदनशीलता दिखायी है़ विधि-व्यवस्था चौपट है़ उग्रवाद की घटनाएं आम है़ं राज्य के नौजवान,किसान,मजदूर हेमंत सरकार से निराश हो चुके है़ं ऐसे में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सत्ता पक्ष के लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे है़ं

Post by : Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें