16.1 C
Ranchi
Thursday, February 27, 2025 | 03:13 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : भारी बारिश से भू्स्खलन, रेल लाइन पर चट्टानें गिरने से राजधानी का इंजन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : धनबाद-गया रेलखंड के मानपुर-कोडरमा स्टेशन के बीच किलोमीटर 414/44 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां भारी बारिश की वजह से सुबह करीब 5:17 बजे पहाड़ से भूस्खलन के बाद बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं. इसी दौरान यहां से गुजर रही 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन चट्टानों से टकरा गया. हादसे में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इसके बाद डाउन व अप दोनों लाइन पर करीब तीन घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IRCTC/Indian Railways News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : धनबाद-गया रेलखंड के मानपुर-कोडरमा स्टेशन के बीच किलोमीटर 414/44 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां भारी बारिश की वजह से सुबह करीब 5:17 बजे पहाड़ से भूस्खलन के बाद बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं. इसी दौरान यहां से गुजर रही 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन चट्टानों से टकरा गया. हादसे में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इसके बाद डाउन व अप दोनों लाइन पर करीब तीन घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बसंल व अन्य अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. जानकारी के अनुसार बसकटवा ब्लॉक हाल्ट व नाथगंज स्टेशन के बीच (घाट सेक्शन) में पिछले सात दिनों से हो रही लगातार बारिश से चट्टान खिसकने के कारण चट्टान गिरकर रेल लाइन के नजदीक आ गया, जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. रेलवे ने पहले से इस स्थान पर 45 किलोमीटर की गति सीमा निर्धारित की है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. सुबह में टनल नंबर दो के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए.

Also Read: Grahan Web Series : वेब सीरीज Grahan में सिख को ही दर्शाया दंगाई, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भेजा कानूनी नोटिस

आनन-फानन में परिचालन सामान्य करने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब तीन घंटे बाद चट्टान अवशेषों को हटाकर प्रभावित रेल लाइन को दुरुस्त कर परिचालन शुरू कराया गया. रांची-राजधानी एक्सप्रेस को दूसरे इंजन की मदद से गंतव्य के लिए सुबह 08:05 बजे रवाना किया गया. वहीं नाथगंज में खड़ी 02314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को 8:16 बजे, गुरपा में खड़ी 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस को 8:20 बजे रवाना किया गया. इसके अलावा 02365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस व 02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई. घटनास्थल पर डीआरएम के अलावा डीईएन टू एलएन मीना, एईएन नेहाल नारायण, पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार, आईओडब्ल्यूओ गौरीशंकर कुमार, आनंद आलोक, आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल आदि मौजूद थे.

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक आशीष बंसल ने दो सदस्यों की उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर अपने सुझाव देगा. जांच दल में वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी धनबाद एके राय व वरीय मंडल इंजीनियर/समन्वय धनबाद अमित कुमार शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक Lockdown, रविवार को Complete Lockdown, इन्हें है छूट

इधर, सुबह में परिचालन शुरू करने के बाद भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए रेलवे ने विशेष सतर्कता दिखाई. धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा नाथगंज के बीच दो घंटे (12:05 से 14:05 तक) का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. कोडरमा, हजारीबाग रोड, गुमो आदि जगहों से रेल कर्मियों को बुलाकर युद्ध स्तर से पहाड़ की चट्टानों को रेल लाइन के किनारे से हटाकर स्लापिंग बनाया गया, ताकि भूस्खलन होने पर चट्टान गिर कर रेल लाइन पर न आए.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर